धनबाद: BBMKU में तीन दिवसीय युवा महोत्सव अंतर्नाद- 2019 का रंगारंग आगाज

धनबाद:विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिर्वसिटी (BBMKU) के युवा महोत्सव अंतर्नाद- 2019 मंगलवार को रंगारंग आगाज हुआ.मौके पर झांकी निकाली गई. बीबीएमकेयू के वीसी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने झांकी को हरी झंडी दिखाकर रणधीर वर्मा स्टेडियम से रवाना किया. वीसी ने झांकी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस रैली में विभिन्न कॉलेजों द्वारा कई सामाजिक मुद्दों को बेहतर तरीके से झांकी के माध्यम से दिखाया गया है. युवा महोत्सव का मंच प्रतिभागियों के लिए एक बड़ा अवसर है. बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. बिना हार जीत की चिंता किये हुए सीखने के उद्देश्य से हिस्सा लें. छात्राओं ने दिया 'बेटी बचाओ' का संदेश झांकी में गुरुनानक कॉलेज की और से प्रदूषण, पीके रॉय की और से बेटी बचाओ, एसएसएलएनटी की ओर से सिंदूर खेला, प्रजान्या बीएड कॉलज ने भी बेटी बचाओ का संदेश दिया. झांकी के माध्यम से अन्य कॉलेजों की ओर से प्लास्टिक का दुरुपयोग रोकने की अपील की गई. दृढ़ इच्छाशक्ति से सफलता मिलती है सफलता : डीसी उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट डीसी अमित कुमार ने हुए कहा की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही सफलता मिलती है. उन्होंने महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविता ‘वह एक और मन रहा राम का जो न थका. जो नहीं जानता दैन्य, नहीं जानता विनय, कर गया भेद वह मायावरण प्राप्त कर जय.’ से कुछ पंक्तियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया. डीसी ने अपने छात्र जीवन के कुछ अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविता राम की शक्ति पूजा की एक पंक्ति अपने कमरे की दीवार पर लिख कर रखे थे ताकि उन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ परिश्रम करने की प्रेरणा मिलती रहे. उन्होंने कहा कि यह पंक्तियां विषम परिस्थिति में भी विचलित नहीं होने के लिए प्रेरित करती हैं. इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. जीवन में कई बार ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है, जब हमें लगता है अब कुछ नहीं हो सकता. वैसी परिस्थिति में दृढ़ इच्छाशक्ति से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. ऐसी इच्छाशक्ति रखने वालों की सफलता कदम चुमती है. डीसी ने कहा कि अंतर्नाद युवाओं के लिए बेहतर मंच है. यहां से होते हुए आगे वह जोनल तथा नेशनल लेवल पर अपना नाम रोशन कर सकेंगे. युवाओं को अपने अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालना है. युवाओं को अपनी हिचक छोड़नी होगी. इस मंच पर हार जीत मायने नहीं रखता है. यह सर्वांगीण विकास के लिए एक बड़ा अवसर है. इसमें हिस्सा लेने से अपने अंदर की कमजोरी एवं साहस का पता चलता है तथा आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. युवा महोत्सव के साथ लोकतंत्र के महोत्सव में भी भाग ले छात्र डीसी ने कहा कि छात्र जिस जोश खरोश से युवा महोत्सव में भाग ले रहे हैं, उसी जोश के साथ लोकतंत्र के महोत्सव में भी भाग ले और मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने छात्रों को वोटर लिस्ट में अपने नाम शामिल करवाने की अपील की.विश्वविद्यालय प्रशासन से भी सहयोग करने की अपील की. डीसी ने कहा कि 18 वर्ष के उम्र तक के सभी छात्र-छात्राएं वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवायें.और 16 दिसंबर को मतदान के दिन बूथ पर जाकर मतदान करें. उन्होंने कहा कि यह पंक्तियां विषम परिस्थिति में भी विचलित नहीं होने के लिए प्रेरित करती हैं. इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जीवन में कई बार ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है, जब हमें लगता है अब कुछ नहीं हो सकता. वैसी परिस्थिति में दृढ़ इच्छाशक्ति से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. ऐसी इच्छाशक्ति रखने वालों की सफलता कदम चुमती है. उद्घाटन सेशन को वीसी व प्रो वीसी भी संबोधित किया.स्वागत भाषण एसएसएलएनटी की प्राचार्या डॉ रेणुका ठाकुर ने दी. धन्यवाद ज्ञापन विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ एलबी सिंह ने किया.मेजबान एसएसएलएनटी कॉलेज के लक्ष्मीनारायण सभागार में कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया. उद्घाटन सत्र में डीसीअमित कुमार चीफ गेस्ट थे. वीसी डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रो वीसी डॉ अनिल कुमार महतो, डीएसडब्ल्यू एलबी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. उद्घाटन सत्र में बीबीएमकेयू के द्वितीय युवा महोत्सव अंतरनाद 2019 के स्मारिका का भी विमोचन किया गया. कॉलेज परिसर में पांच स्थानों को इवेंट वेन्यू के रूप में परिवर्तित किया गया है. मुख्य रूप से सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम कॉलेज के लक्ष्मी नारायण सभागार में होंगे. रूम नंबर-4 बीएड सेक्शन हॉल, कॉमन रूम, बैडमिंटन कोर्ट में भी भिन्न-भिन्न इवेंट्स का आयोजन किया जायेगा. 27 तरह के इवेंट्स में भाग लेंगे छात्र-छात्राएं बीबीएमकेयू के द्वितीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में धनबाद व बोकारो के लगभग 20 कॉलेजों के छात्रों ने शिरकत की. इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव में बीएसके कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, जीएन कॉलेज, विवि की पीजी विभाग, बीएसएस महिला कॉलेज, कतरास कॉलेज, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, बीबीएम बलियापुर, एसआरकेपीटीटीसी बीएड कॉलेज दुग्धा, पीके राय कॉलेज, पर्जन्य बीएड कॉलेज, चास कॉलेज चास, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, बीडीए कॉलेज पिछरी, सिंदरी कॉलेज, बोकारो महिला कॉलेज और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज कुल 19 टीमें हिस्सा ले रही हैं. युवा महोत्सव की शुरुआत गोल्फ ग्राउंड से निकली कल्चरल प्रोसेशन से हुई. इसमें भाग ले रहे सभी कॉलेजों के प्रतिभागियों ने अलग-अलग थीम पर झांकियां निकाली. झांकियों में शहर की झलक दिखी. कई प्रमुख स्टैचू को छात्रों ने झांकी के माध्यम से दर्शाया. झांकी में 15 कॉलेजों बीएसके कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, जीएन कॉलेज, विवि की पीजी विभाग, बीएसएस महिला कॉलेज, कतरास कॉलेज, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, पीके राय कॉलेज, पर्जन्य बीएड कॉलेज बलियापुर, चास कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, बीडीए कॉलेज पिछरी, सिंदरी कॉलेज, बोकारो महिला कॉलेज और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज शामिल थे. झांकी में जीएन कॉलेज फस्ट झांकी में गुरुनानक कॉलेज फस्ट, बीएसएस महिला कॉलेज सेकेंड व चास कॉलेज चास को थर्ड स्थान मिला स्थान पर रहे. जीएन कॉलेज ने रैली में प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को रहे नुकसान,बीएसएस महिला कॉलेज ने बंगाल की संस्कृति को सिंदूर खेला,चास कॉलेज चास की झांकी की थीम अंधकार से प्रकाश की ओर था. 27 इवेंट्स होंगे तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल में कुल 27 इवेंट्स का आयोजन होगा. इनमें ग्रुप सांग, लाइट वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्टुमेंटल, वेस्टर्न वोकल, ग्रुप सांग वेस्टर्न, ऑन स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, स्पॉट फोटोग्राफी, काटरूनिंग, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, इंस्टॉलेशन, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी, क्वीज, क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल डांस सोलो, एलोक्यूशन, डिबेट, पोयम रीडिंग, माइन मिमिक्री, वन एक्ट प्ले, फॉक ट्राईबल डांस जैसे इवेंट्स शामिल हैं. पहले दिन 16 इवेंट पहले दिन कुल हुए, संगीत के सभी इवेंट काफी आकर्षक रहे. कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस इवेंट में ग्रुप सांग (इंडियन) में नौ कॉलेजों की टीम ने हिस्सा लिया. एसआरकेटीटीसी दुग्धा की टीम ने ‘आओ जी गजानंद आओ.., बीएसके मैथन कॉलेज ने ‘वंदे मातरम्, घुंघरु बाजे...,’ बोकारो महिला कॉलेज की टीम ने ‘कदम मिलाकर चल...,’ जीएन कॉलेज की टीम ने ‘उठो जवानों देश की वसुंधरा पुकारती...’ के साथ पीजी विभाग , एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके राय, बीएसएस महिला कॉलेज और चास कॉलेज चास की टीमों ने प्रस्तुति दी. लाइट वोकल सोलो बीडीए कॉलेज पिछरी की प्रिया कुमारी ने ‘ओ रे चिड़इयां अंगना में फिर आना रे...’ एसआरकेपीटीटी कॉलेज दुग्धा की छात्रा ने ‘सांवरे दर्शन दीजिए आज...,’ जीएन कॉलेज की ऋतु कर्ण ने ‘सलोना सा सजन है और एक मैं हूं...’ और बीएसके कॉलेज मैथन की छात्रा पूनम ने ‘होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो...’ जैसे नगमों से समां बांध दिया. वहीं देर शाम वेस्टर्न सोलो ने श्रोताओं का मन मोहा. पहले दिन क्लासिकल इंस्ट्रीमेंटल सोलो के दो इवेंट, वेस्टर्न वोकल और वेस्टर्न ग्रुप सांग का आयोजन हुआ. कॉमन रूम में स्पॉट फोटोग्राफी, कोलॉज मेकिंग, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी इवेंट हुए. बीएड हॉल में कार्टूनिंग, रंगोली और क्ले मॉडलिंग के इवेंट होंगे. जबकि बैडमिंटन कोर्ट में इंस्टॉलेशन, पोस्टर मेकिंग और मेहंदी लगाने की भी प्रतियोगिता हुई.