Jharkhand में 25 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच Assembly Election की घोषणा की संभावना

रांची: Jharkhand Assembly Election 2019 की घोषणा 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अक्टूबर के लास्ट या नवंबर के फस्ट वीक में चुनाव की घोषणा हो सकती है. सेंट्रल इलेक्शन कमीशन चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार राज्य निर्वाचन विभाग के संपर्क है. राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से भी चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य भी लास्ट फेज में है. मतदाता सूची में आई आपत्तियों का निष्पादन किया जा रहा है. संशोधित मतदाता सूची तैयार होने तथा इसपर भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद 12 अक्टूबर को इसका अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. आयोग ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन), वेयर हाउसों में ईवीएम की उपलब्धता, उसकी जांच आदि को लेकर भी रेगुलर जानकारी ले रहा है.राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे भी निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के साथ बैठकें कर चुनाव तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को सभी बूथों के लिए मेडिकल प्लान तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है,ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति के लिए तैयार रहा जा सके. एयर एंबुलेंस के लिए भी शीघ्र टेंडर करने का निर्देश दिया गया है. बीजेपी का टारगेट 65 प्लस बीजेपी ने सीएम रघुवर दास को राज्य की सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क का काम पूरा करने का टास्क दिया है. सीएम की जोहार जन आशिर्वाद यात्रा संथाल परगना में पूरी हो चुकी है. कोल्हान में जमशेदपुर जिला में जन आशिर्वाद यात्रा पूरा हो चुका है. बारिश के कारण सरायकेला व चाईबासा में यात्रा स्थगित करनी पड़ी. सीएम 14 को धनबाद से उत्तरी छोटानागपुर के लिए जन आशिर्वाद यात्रा शुरु करेंगे. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में इस बार 65 पार सीटों पर जीत का टारगेट रखा है. कांग्रेस व जेएमएम के कई एमएलए बीजेपी के संपर्क में है. बीजेपी गठबंधन में शामिल आजसू एक दर्जन सीट मांग रही है. बीजेपी छह से ज्यादा सीट देने के पक्ष में नहीं है. एलजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान के लिए जरमुंडी सीट मांग रही है. जेएमएम की बदलाव यात्रा एक्स सीएम व जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आदा राज्य में अपनी बदलाव यात्रा पूरी कर चुके हैं. जेएमएम के लीडरशीप में राज्य में विपक्षी महागठबंधन की बात चल रही है. जीएम अपनी जीती हुई 19 सीट, दूसरे स्थान पर रहे सीटों के साथ लगभग 45 सीटों पर कैंडिडेट उतारने का टारगेट रखा है. कांग्रेस भी लगभग 28 सीट पर ताल ठोक रही है. आरजेडी दर्जन भर सीट मांग रही है. वामदलों को भी दर्जन भर सीटों से कम मंजूर नहीं है. विपक्षी महागठबंधन से बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेविएम छटकने लगा है. जेविएम की जेडीयू तालमेल की बात चल रही है.