मेहुल चोकसी की एंटीगुआ की नागरिकता कैंसिल होगी, कसा शिकंजा

  • एंटीगुआ के पीएम ने कहा कि हम अपने देश में अपराधियों को शरण नहीं दे सकते
  • हीरा कारोबारी चोकसी भारत से भागकर से एंटीगुआ में ही रह रहा है
  • स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चोकसी ने भारत आने से इनकार कर दिया था
नई दिल्ली: एंटीगुआ ने पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की नागरिकता को समाप्त करने का फैसला किया है. कैरेबियाई देश के इस फैसले के बाद मेहुल पर शिकंजा कस गया है. मेहुल के बचने के रास्ते कम हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि भारत चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ पर प्रेशर बनाये हुए है. एंटीगुआ के पीएम ने कहा कि हम किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते. भारत लगातार चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में है. भारत की जांच एजेंसियों ने चोकसी के बीमार होने के दावे पर एयर ऐम्बुलेंस के जरिए वापस लाने का प्रस्ताव भी दिया था.चौकसी ने जांच के लिए भारत आने से इनकार करते हुए कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से यात्रा नहीं कर सकता, लेकिन जांच में मदद करने के लिए तैयार हैं. सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत चोकसी की नागरिकता समाप्त करने के आंतरिक प्रक्रिया का इंतजार कर रहा है. इसके बाद ही प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. भारत लगातार एंटीगुआ के संपर्क में है. भारतीय विदेश विभाग को एंटीगुआ सरकार के फैसले के बारे में अभी अधिकृत जानकारी नहीं है. एंटीगुआ कोर्ट में अगले महीने चोकसी के मामले की सुनवाई एंटीगुआ के पीएम गेस्टन अल्फांसो ब्राउन ने कहा कि उनकी सरकार चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने से पहले उसके हर कानूनी रास्ते आजमाने का इंतजार कर रही है. एंटीगुआ की एक कोर्ट अगले महीने चोकसी से जुड़े मामले की सुनवाई करेगा. उस समय तक काफी हद तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है. चोकसी पिछले साल से ही एंटीगुआ में है. उसने एक लोकल टीवी चैनल से कुथ दिन पहले कहा था कि उसके डॉक्टर्स ने उसे यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. उसने दावा किया था वह भारत से भागा नहीं था बल्कि हॉर्ट सर्जरी के लिए देश छोड़ा था. जैसे ही वह ठीक हो जाएगा, भारत लौटेगा. 14 हजार करोड़ घोटाले का आरोपी है चोकसी चोकसी पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को लगभग 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर भारत फरार हो गया था. मुंबई हाई कोर्ट ने चोकसी की स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया गया था.कोर्ट अब इस टीम की रिपोर्ट देखकर कोर्ट तय करेगा कि चोकसी स्वास्थ्य की दृष्टि से हवाई यात्रा करने में सक्षम है या नहीं.