Air Marshal आरकेएस भदौरिया अगले एयर फोर्स चीफ होंगे

नई दिल्ली:एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के स्थान पर एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया अगले एयर फोर्स चीफ होंगे.डिफेंस मिनिस्टरी ने भदौरिया के नाम की घोषणा कर दी है.वे एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का स्थान लेंगे.वाइस चीफ आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर को बीएस धनोआ के रिटायर होने के बाद आइएएफ चीफ का पोस्ट संभालेंगे.एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी उसी दिन रिटायर हो रहे हैं,जिस दिन बीएस धनोआ होंगे.अब उन्हें नये एयर फोर्स चीफ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा कर दी गई है.अब उनका कार्यकाल तीन साल तक बढ़ जायेगा. एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया नेशनलडिफेंस एकेडमी पूणे के स्टूडेट रहे हैं.उन्होंने 4250 से अधिक घंटे तक उड़ान भरी है और 26 विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों का उन्हें अनुभव है.भदौरिया ने मार्च 2017 से अगस्त 2018 तक दक्षिणी वायु कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया.उन्होंने अगस्त 2018 से एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ प्रशिक्षण कमान के रूप में भी कार्य किया। फिर इस वर्ष उन्होंने मई में वायु सेना के उप प्रमुख के पद का पदभार ग्रहण किया.अपने करियर के 36 वर्षों के दौरान,आरकेएस भदौरिया को कई पदक से सम्मानित किया गया.इनमें अति विशिष्ट सेवा पदक, वायु सेना पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक शामिल है. एयर मार्शल भदौरिया फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद के लिए सौदेबाजी करने वाले दल में शामिल थे.उन्होंने जिन लड़ाकू विमानों को उड़ाया है,उनमें राफेल भी मौजूद है. राफेल उड़ाने के बाद उन्होंने कहा भी था कि यह एक बेहतरीन विमान है.इसके भारत आने से देश की वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ जायेगी. आरकेएस भदौरिया राफेल लड़ाकू जेट उड़ाने वाले पहले भारतीय वायु सेना अधिकारी है.जेट विमानों के लिए फ्रांस के साथ समझौते को अंतिम रूप देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.उन्होंने राफेल डील को लेकर चल रहे विवाद पर भी फरवरी में एक बयान में कहा था कि ये डील सबसे बातचीत के बाद हुई थी. इस डील को लेकर किसी में असहमति नहीं थी.उन्होंने तब यह कहा था जब दावा किया जा रहा था कि डील के दौरान रक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई थी.