Air Force Day: एयर फोर्स ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की वीडीओ जारी किया, ऐसे धवस्त किये थे आतंकी कैंप

नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि आइएएफ ने पिछले एक साल में भारतीय वायु सेना ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इनमें 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ की गई एयरस्ट्राइक भी शामिल है. वायु सेना ने बेहद सफलतापूर्वक इस कार्रवाई को अंजाम दिया था और आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया था.एयर चीफ मार्शल ने कहा कि राफेल और S-400 का इंतजार है. इनके आने के बाद एयरफोर्स की ताकत कई गुना बढ़ जायेगी. Air Force Day पर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि पिछले एक साल में भारतीय वायु सेना ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने बालाकोट में आतंकी कैंपों पर की गई कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताया.एयरफोर्स ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की एक प्रमोशनल फिल्म जारी की है. इस विडियो में एयर स्ट्राइक की तैयारियों और आतंकी कैंप तबाह करने की फोटो भी हैं. MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश पर  सफाई एयरफोर्स चीफ ने कहा कि 27 फरवरी को श्रीनगर में Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी हुई और ये हमारी ही गलती थी. हमारी ही मिसाइल ने हमारे हेलिकॉप्टर को मार गिराया था. इस मामले में दोषी पाये गये दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हम ये भविष्य में सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी गलतियां ना दोहराई जाएं. पाकिस्तानी ड्रोन पर नजर वायुसेना चीफ ने पाकिस्तान की ओर से छोटे ड्रोन की मदद से भारत के इलाके में हथियार गिराए जाने के मुद्दे पर ने कहा कि छोटे ड्रोन एक नया खतरा है और इससे निपटने के लिए कुछ तरीके पहले से ही अपनाये जा रहे हैं. ये वायुसीमा उल्लंघन से जुड़ा मामला है और हमने इस पहलू पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. मीडिया के सवाल के जबाव में एयर फोर्स चीफ ने कहा कि अगर कोई आतंकी हमला(पाकिस्तान की ओर से) होता है तो हम सरकार के फैसले पर इसका जवाब देंगे. IAF चीफ ने कहा कि हमने सुरक्षित रेडियो संचार सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं. वे हमारे संचार को सुनने में सक्षम हैं.