यूपी: लखनऊ में रेलवे अफसर की नेशनल शूटर बेटी ने अपनी मां व भाई को गोली से उड़ाया

यूपी की राजधानी लखनऊ  के गौतमपल्ली में सीएम आवास के समीप निवासी नई दिल्ली रेल मिनिस्टरी इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिकेशन में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरडी बाजपेयी की पत्नी व बेटी की मर्डर कर दी गयी है। नेशनल शूटर बेटी ने अपनी मां व भाई की शनिवार को घर में गोली मारकर मर्डर कर दी।

यूपी: लखनऊ में  रेलवे अफसर की नेशनल शूटर बेटी ने अपनी मां व भाई को गोली से उड़ाया
मालिनी व सर्वदत्त (फाइल फोटो)।
  • रेल मिनिस्टरी के सीनीयर अफसर के पत्नी व बेटी की मर्डर

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ  के गौतमपल्ली में सीएम आवास के समीप निवासी नई दिल्ली रेल मिनिस्टरी इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिकेशन में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरडी बाजपेयी की पत्नी व बेटी की मर्डर कर दी गयी है। नेशनल शूटर बेटी ने अपनी मां व भाई की शनिवार को घर में गोली मारकर मर्डर कर दी। हाई सिक्योरिटी जोन में डबल मर्डर से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी व पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने मौके पर पहुंच कर जांच की। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में  लूट के दौरान मां-बेटे की मर्डर किये जाने की आशंका जताई जा रही थी।  लेकिन, बंगले में मौजूद अफसर की नाबालिग बेटी की हरकतों से शक होने पर इसके बाद खुलसा हुआ कि डिप्रेशन की शिकार बेटी ने ही कमरे में सो रही मां मालिनी (45) व भाई सर्वदत्त बाजपेयी (19) की मर्डर की है। पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया है। आरडी बाजपेयी उत्तर रेलवे लखनऊ में सीनीयर डीओएम थे। वर्तमान  वे दिल्ली में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। गौतमपल्ली विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। में वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने उनका सरकारी बंगला है। बंगले में उनकी पत्नी मालिनी (45), बेटा सर्वदत्त बाजपेयी (19) व बेटी रहते थे। 


मामा को बोला, मम्मी और भैया उठ नहीं रहे
आरडी बाजपेई की बेटी ने सबसे पहले अपने मामा को फोन कर कहा था कि मम्मी और भैया उठ नहीं रहे हैं। इसके बाद वह रोने लगी थी। गोमतीनगर में रहने वाली आरडी बाजपेई की सास व अन्य फैमिली मेंबर विवेकानंद मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे तो मालिनी और सर्वदत्त कमरे में मृत पड़े थे।

गुमराह करती रही, ब्लेड से काटा अपना हाथ

पुलिस पूछताछ में नाबालिग  शुरुआत में गुमराह करती रही। उसने गोली चलने की आवाज सुनने से भी इंकार कर दिया। पुलिस को कहा कि शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे उसने मां व भाई को आवाज लगाई। लेकिन दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद वह अपने कमरे से बाहर आकर मां के पास गई तो देखा कि उनका भाई भी पड़ोस में लेटा हुआ है। दोनों को उसने जगाया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पास जाकर देखा तो मां व भाई लहूलुहान पड़े थे। इसके बाद उसने मामा को फोन किया।

अफसर के जन्मदिन की चल रही थी तैयारी

आरडी बाजपेई का शनिवार को जन्मदिन था। पत्नी, बेटे व बेटी उनसे दूर लखनऊ में थे। इसलिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे। घर में काम करने वाली नौकरानी ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर में वह खाना बनाने आई थी। सभी लोगों को खाना खिलाकर वह अन्य काम करने लगी। इसके बाद मालिनी मैडम ने उसे वापस बुला लेने की बात कहकर भेज दिया। दो घंटे बाद उसे पता चला कि मालिनी व सर्वदीप की हत्या हो गई है।

नाबालिग ने खुद को पहुंचाई थी चोट

पुलिस छानबीन में पता चला है कि अफसर की नाबालिग बेटी ने पहले भी खुद को चोट पहुंचाई थी। उसके हाथ पर चोट के पुराने निशान है। यही नहीं शनिवार को भी उसने ब्लड से खुद के हाथ पर चोट पहुंचाई थी और उसे छिपाने के लिए बैंडेज बंधा था। पुलिस ने घटना करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने छानबीन की तो टमाटर की चटनी से बाथरूम के शीशे पर डिस्क्वालिफाईड ह्यूमन लिखा मिला। किशोरी ने यह लिखने के बाद शीशे पर भी फायरिंग की थी। 
दो घंटे तक चुप्प्पी साधे रही बेटी 
पुलिस मौके पर पहुंची तो मालनी व सर्वदत्त के शव बेड पर पड़े थे जबकि 16 वर्षीय बेटी दूसरे कमरे में बैठी थी। पुलिस ने उससे बात करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह चुप्पी साधे रही। पुलिस अफसरों को लगा कि वह मां और भाई की हत्या से अवाक् है और दहशत में कुछ बोल नहीं पा रही है। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी पुलिस का शक बेटी पर गहराने लगा। लड़की की अजीब हरकतें देख पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो मेज के नीचे से .22 बोर की पिस्टल बरामद हुई। पास में ही कारतूस का डिब्बा रखा था, जिसका ढक्कन खुला था। 

आईने पर लिखा था 'डिस क्वॉलिफाइड ह्यूमन '
पुलिस टीम कमरे से लगे हुए बॉथरूम में दाखिल हुई तो वॉश बेसिन के ऊपर लगे आईने पर लाल रंग से लिखा था 'डिस क्वॉलीफाइड ह्यूमन'। साथ ही शीशे पर गोली के निशान भी थे। डीसीपी नॉर्थ शालिनी को बुलाया गया, उन्होंने लड़की के नाना के सामने उससे पूछताछ शुरू की। डीसीपी के बहला कर पूछने पर लड़की ने मां व भाई की मर्डर करने की बात कबूल ली।

नेशनल लेवल की शूटर है नाबालिग
रेलवे अफसर की नाबालिग बेटी नेशनल लेवल की शूटर है। उसके पास से .22 बोर की पिस्टल है, जिससे वह शूटिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेती थी। बेटी ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाईं। दो गोली मां मालिनी को मारी, जबकि एक गोली भाई सर्वदत्त के सिर में मारी। इसके अलावा दो गोलियां बॉथरूम के आईने पर चलाईं। 

खुद को भी किया था चोटिल 
पुलिस कमिश्नर के अनुसार लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसके हाथों पर घाव के कई निशान थे। पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसने ब्लेड से अपने हाथों पर ये कट बनाए थे। उसके कमरे से ब्लेड का टुकड़ा भी बरामद हुआ है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। साइकेटिस्ट को बुलाकर उसकी जांच करवाई जा रही है।