यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अमित शाह व जेपी नड्डा के साथ बैठक, कैबिनेट का जल्द विस्तार संभव

उत्तर प्रदेश के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में होम मिनिस्टर अमित शाह के घर पर अहम बैठक हुई। बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदेश में होने वाले चार एमएलसी के मनोनयन पर भी चर्चा की गई।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अमित शाह व जेपी नड्डा के साथ बैठक, कैबिनेट का जल्द विस्तार संभव
  • जितिन, निषाद समेत कई नयी चेहरों को मिल सकती है जगह

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में होम मिनिस्टर अमित शाह के घर पर अहम बैठक हुई। बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदेश में होने वाले चार एमएलसी के मनोनयन पर भी चर्चा की गई। 

बैठक के बाद कयास लगाये जा रहे हैं की योगी सरकार का कैबिनेट विस्ताेर जल्द हो सकता है। कहा जा रहा है रक्षाबंधन के बाद कभी भी इसकी तारीख तय हो सकती है। कैबिनेट विस्ताटर में पांच से छह नये चेहरों को शामिल किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनसार पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यलक्ष लक्ष्मीाकांत वाजपेयी, हाल में कांग्रेस से बीजेपी में आये जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी के अध्येक्ष संजय निषाद और एमएलसी विद्यासागर सोनकर समेत एक-दो और लोगों को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता हैं। हालांकि बीजेपी की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गयी है। 

निषाद पार्टी के अध्यंक्ष संजय निषाद ने भी गुरुवार को दिल्लीप में होम मिनिस्टर अमित शआह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंंने मीडिया से बातचीत में यह जरूर कहा कि निषाद आरक्षण लागू करने, निषाद आरक्षण आंदोलन के दौरान पिछली सरकारों द्वारा किये राजनैतिक मुकदमों की वापसी सहित कई मुद्दों पर उनकी बातचीत हुई है। संजय निषाद ने बताया कि पिछली सरकारों के द्वारा मछुआरों के जीवकोपार्जन के संसाधन ताल, झील, जलाशय, पोखरों को काला कानून बनाकर निषादों से छिनने वाले कानून को समाप्त करने की मांग प्रदेश सरकार से की गई। इन तालाब के पट्टे फिर से निषादों को आवंटित होने का शासनादेश जारी हो इसके लिए सार्थक बात हुई। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा में निषाद पार्टी की हिस्सेदारी के साथ ही निषाद बाहुल्य सीटों पर चर्चा हुई। जिससे आने वाले समय में निषाद समाज का भविष्य उज्जवल हो।

योगी कैबिनेट में हैं अभी 53 मिनिस्टर
योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में अभी कुल 53 मिनिस्टर हैं। इनमें 23 कैबिनेट, नौ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 21 राज्यमंत्री हैं। मानक के अनुसार कुल 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस लिहाज से अभी सात और मंत्री बनाये जा सकते है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में के तहत जातीय और अन्य समीकरण साधने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी चल रही है।