रांची: पांडरा थानेदार के ड्राइवर को हो गया नौकरानी से लव , स्कॉर्पियो व पांच लाख कैश लेकर हुआ फरार,कैमूर में गिरफ्तार

राजधानी रांची के पांडरा थानेदार के प्राइवेट ड्राइवर को उनके घर में काम करने वाली नौकरानी से प्यार हो गया। थानेदार का पांच लाख रुपये कैश व स्कार्पियो लेकर ड्राइवर अपनी प्रेमिका के साथ भाग रहा था। थानेदार की सूचना  पर जीपीएस के आधार पर बिहार में भभुआ के दुर्गावती थाने की पुलिस ने ड्राइवर जीतेंद्र को अरेस्ट कर लिया। पैसे व स्कार्पियो जब्त कर ली गयी है।

रांची: पांडरा थानेदार के ड्राइवर को हो गया नौकरानी से लव , स्कॉर्पियो व पांच लाख कैश लेकर हुआ फरार,कैमूर में गिरफ्तार
  • बिहार की कैमूर पुलिस ने पांच लाख कैश व स्कॉर्पियो समेत दबोचा

रांची। राजधानी रांची के पांडरा थानेदार के प्राइवेट ड्राइवर को उनके घर में काम करने वाली नौकरानी से प्यार हो गया। थानेदार का पांच लाख रुपये कैश व स्कार्पियो लेकर ड्राइवर अपनी प्रेमिका के साथ भाग रहा था। थानेदार की सूचना  पर जीपीएस के आधार पर बिहार में भभुआ के दुर्गावती थाने की पुलिस ने ड्राइवर जीतेंद्र को अरेस्ट कर लिया। पैसे व स्कार्पियो जब्त कर ली गयी।
 
रांची जिले के पंडरा ओपी एरिया के इटकी गांव निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह पंडरा ओपी ओपी प्रभारी पृथ्वीसेन दास का प्राइवेट ड्राइवर है। ओपी प्रभारी ने उसे पांच लाख रुपये देकर अपनी स्कॉर्पियो से धनबाद भेजा था। जितेंद्र थाना प्रभारी के घर काम करने वाली नौकरानी से लवकरता था। पैसा और गाड़ी मिली तो उसकी नीयत बदल गई। स्कॉर्पियो लेकर शादी करने की नीयत से वह अपनी लवर के साथ बिहार की ओर भाग निकला।

धनबाद में पैसा नहीं पहुंचने पर ओपी प्रभारी ने ड्राइवर जितेंद्र के मोबाइल पर फोन किया तो नंबर ऑफ बताने लगा। शक होने पर ओपी प्रभारी ने जीपीएस की मदद ली, तो जितेंद्र की लोकेशन भभुआ में मिली। वहां की पुलिस को सूचना दी गयी।  दुर्गावती पुलिस स्टेशन की पुलिस ने टोल प्लाज से स्कॉर्पियो समेत ड्राइवर जीतेंद्र को दबोच लिया। उसके पास से पांच लाख कैश भी बरामद  कर लिया।