रांची: एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो के भाई वासुदेव की कोरोना संक्रमण से मौत, मेडिका में थे एडमिट

झारखंड के एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो के भाई वासुदेव महतो का गुरुवार को रांची स्थित मेडिका हॉस्पीटल में कोरोना से निधन हो गया। वासुदेव महतो बोकारो जिले के चंद्रपुरा ब्लॉक के तारमी पंचायत के मुखिया थे।

रांची: एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो के भाई वासुदेव की कोरोना संक्रमण से मौत, मेडिका में थे एडमिट
वासुदेव महतो (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड के एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो के भाई वासुदेव महतो का गुरुवार को रांची स्थित मेडिका हॉस्पीटल में कोरोना से निधन हो गया। वासुदेव महतो बोकारो जिले के चंद्रपुरा ब्लॉक के तारमी पंचायत के मुखिया थे।
बासुदेव को 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया था। कुछ दिन बाद सांस में तकलीफ होने पर वहां से बीजीएच में कर दिया गया था। यहां इलाज के बाद 23 अप्रैल को कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। पुन: तबीयत अधिक खराब हो जाने पर उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल से रांची स्थित मेडिका हॉस्पीटल रेफर कर दिया गया था। डॉक्टर्स ने जांच करने के बाद कहा था कि स्थिति ठीक है, इसलिए हॉस्पीटल में एडमिट करने की जरूरत नहीं है। 

तबीयत बिगड़ने पर मेडिका में बुधवार को कराया गया था एडमिट

वासुदेव महतो रांची स्थित विधानसभा आवास में रहकर इलाज करा रहे थे। बुधवार की दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें आनन-फानन में मेडिका हॉस्पीटल पहुंचाया। स्थिति बिगड़ती देख उन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया गया था। इलाज के क्रम में गुरुवार को उनकी मौत हो गई। 
एजुकेशन मिनिस्टर सात महीने से चेन्नई में हैं इलाजरत
एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो पिछले सात माह से चेन्नई स्थित एमजीएम अस्पताल में इलाजरत हैं। वह वर्ष 2020 की 28 सितंबर को कोरोना पॉजिटीव हुए थे। इलाज के लिए उन्हें बीजीएच से रांची रिम्स में एडमिट कराया गया था। रिम्स में सेहत में सुधार नहीं होने पर उन्हें मेडिका हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। मेडिका से उन्हें गत 19 अक्टूबर को एयर लिफ्ट कर चेन्नई स्थित एमजीएम अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां एमजीएम के डॉक्टरों ने दस नवंबर को उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया था।