राज कुमार लकड़ा बनेंगे आईजी, इंद्रजीत महथा, संजीव कुमार व संजय रंजन सिंह का होगा डीआईजी रैंक में प्रोमोशन

झारखंड कैंडर के 2005 बैच व 2009 बैच के आइपीएस को प्रमोशन मिलेगा। स्टेट के छह आईपीएस अफसरों को एक जनवरी 2023 से इन अफसरों को आईजी व डीआईजी रैंक में प्रमोशन दी जायेगी।वहीं, 2010 बैच के एसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा। 

राज कुमार लकड़ा  बनेंगे आईजी, इंद्रजीत महथा, संजीव कुमार व संजय रंजन सिंह का होगा डीआईजी रैंक में प्रोमोशन
  • झारखंड में छह आइपीएस को एक जनवरी 2023 से मिलेगा प्रमोशन

रांची। झारखंड कैंडर के 2005 बैच व 2009 बैच के आइपीएस को प्रमोशन मिलेगा। स्टेट के छह आईपीएस अफसरों को एक जनवरी 2023 से इन अफसरों को आईजी व डीआईजी रैंक में प्रमोशन दी जायेगी।वहीं, 2010 बैच के एसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा। 

यह भी पढ़ें:अब एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान लैपटॉप, फोन और चार्जर निकालने की नहीं होगी जरूरत
2005 बैच के आईपीएस पंकज कंबोज, असीम विक्रांत मिंज को नियमित आईजी बनाया जायेगा। वर्तमान में दोनों प्रभारी आईजी हैं। कंबोज रांची व मिंज सीआईडी में बतौर आईजी काम कर रहे हैं। 2005 बैच के आईपीएस व पलामू के डीआईजी राजकुमार लकड़ा को भी आईजी रैंक में प्रोमोशन दिया जायेगा। सेंट्रल डिपुटेशन पर गये  2005 बैच के दो आइपीएस अफसर कुलदीप द्विवेदी और अभिषेक को प्रोफार्मा प्रोमोशन  दी जायेगी।
तीन आइपीएस बनेंगे डीआईजी
2009 बैच के तीन आईपीएस जैप टू के कमांडेंट इंद्रजीत महथा, धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार व आइआरबी कमाडेंट एसपी संजय रंजन सिंह को भी डीआईजी रैंक में प्रोमोशन मिलेगा। 1998 बैच की आईपीएस आईजी प्रिया दूबे को लंबित मामलों के कारण एडीजी रैंक में प्रोमोशन नहीं मिल पायेगा। 
2010 बैच आइपीएस सीनियर सेलेक्शन ग्रेड

झारखंड पुलिस में 2010 बैच के आईपीएस मनोज रतन चोथे, सुरेंद्र कुमार झा, कार्तिक एस, वाईएस रमेश, पी मुरूगन, कुसुम पूनिया, संध्या रानी मेहता, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, नौशाद आलम अंसारी, कुमार रविशंकर को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा।