पटना: दानापुर में पीपा पुल से गंगा में गिरी पिकअप वैन, नौ बॉडी निकाले गये, कई लापता

पटना के दानापुर में पीपा पुल से शुक्रवार को पिकअप वैन गंगा में गिरने से 10 लोगों के डूबने की आशंका है। सभी एक ही फैमिली के हैं। गंगा से नौ बॉडी को गाड़ी को निकाल लिया गया है। गंगा की तेज धार में गाड़ी पुल के एक साइड से बहकर दूसरी साइड चली गई थी। इस वजह से उसे ढूंढने में काफी देरी हुई। क्रेन के सहारे गाड़ी को नदी से बाहर निकाल लिया गया है।

पटना: दानापुर में पीपा पुल से गंगा में गिरी पिकअप वैन, नौ बॉडी निकाले गये, कई लापता
  • एक ही फैमिली के 10 लोगों के डूबने की आशंका
  • सारण जिले का रहने वाला है पीड़ित फैमिली

पटना। राजधनी पटना के दानापुर में पीपा पुल से शुक्रवार को पिकअप वैन गंगा में गिरने से 10 लोगों के डूबने की आशंका है। सभी एक ही फैमिली के हैं। गंगा से नौ बॉडी को गाड़ी को निकाल लिया गया है। गंगा की तेज धार में गाड़ी पुल के एक साइड से बहकर दूसरी साइड चली गई थी। इस वजह से उसे ढूंढने में काफी देरी हुई। क्रेन के सहारे गाड़ी को नदी से बाहर निकाल लिया गया है।

सारण जिले का रहने वाला है पीड़ित फैमिली
सारण (छपरा) जिले के अकिलपुर निवासी मदन सिंह के पुत्र राकेश का 21 अप्रैल को तिलक हुआ था। शादी 26 अप्रैल को होनी है। इनका परिवार दानापुर के चित्रकुटनगर में रहता है। पटना में गंभीर कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी का कार्यक्रम गांव से हो रहा था। तिलक के बाद मदन सिंह के रिश्तेदार व परिवार के लोग दानापुर आ रहे थे। सुबह वे लोग गांव से चले थे। परिजनों के का कहना है कि गाड़ी पर अरविंद सिंह, रमाकांत सिंह, गीता देवी, उमाकांत सिंह की पत्नी अनुरागो देवी, उनके पोता-पोती और सरोज देवी आदि लोग सवार थे। सुजीत सिंह मनोज व सिताब राय भी उसी गाड़ी में छत पर बैठे थे।पुल से गुजरती पिकअप वैन अचानक गंगा में गिर गई। मनोज व सिताब राय बच निकलने में सफल रहे।

मौके पर पहुंचे एमपी व एमएलए
एमपीरामकृपाल यादव और दानापुर एमएलए रीतलाल यादव, एक्स एमएलए आशा सिन्हा, मुखिया सुभाष राय, एडीशनल एसडीएम हर्ष प्रियदर्शी भी मौके पर पहुंच गये। कहा जा रहा है कि गाड़ी में बच्चेद और महिलाएं सहित लगभग 10 लोग सवार थे। दो लोग गाड़ी की छत पर भी बैठे थे, जिन्होंंने कूदकर अपनी जान बचायी।

यह हादसा अकीलपुर से दानापुर की तरफ लौटते वक्त सुबह हुआ। गाड़ी को गंगा में समाते देखकर पुल से गुजर रही दूसरी गाड़ियों पर सवार लोग भौंचक रह गये।  वहां काफी भीड़ लग गई। लोगों ने प्रशासन को सूचना दी।हादसे की खबर के बाद शादी वाले घर में हाहाकार मच गया है।

सीएम नीतीश ने जताया शोक, आश्रितों को अनुदान देने का निर्देश
दानापुर  में पीपा पुल से गंगा नदी में सवारी गाड़ी गिरने से हुए हादसे में नौ लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। इससे मैं मर्माहत हूं। सीएम ने मृतकों के आश्रित को तत्काल चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश अफसरों को दिया है।