पाकुड़: महेशपुर में बालू माफिया ने  सीओ व सीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, ड्राइवर अरेस्ट

संताल में बालू माफिया व पत्थर माफिया की सक्रियता बढ़ी है। माफिया को पुलिस-प्रशासन का भी डर नहीं है। महेशपुर पुलिस स्टेशन एरिया के रोलाग्राम गांव के समीप शनिवार की देर शाम इलिगल तीरके से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने रितेश जायसवाल और अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह को कुचलने का प्रयास किया।

पाकुड़: महेशपुर में बालू माफिया ने  सीओ व सीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, ड्राइवर अरेस्ट

पाकुड़। संताल में बालू माफिया व पत्थर माफिया की सक्रियता बढ़ी है। माफिया को पुलिस-प्रशासन का भी डर नहीं है। महेशपुर पुलिस स्टेशन एरिया के रोलाग्राम गांव के समीप शनिवार की देर शाम इलिगल तीरके से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने रितेश जायसवाल और अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह को कुचलने का प्रयास किया। सीओ व अंचल निरीक्षक बाल-बाल बच गये।

 ड्राइवर स्पीड से से ट्रैक्टर लेकर बड़क्यारी गांव की ओर भागने लगा। सीओ व अंचल निरीक्षक ने बाइक से ट्रैक्टर का पीछा किया। ड्राइवर हाथीमारा गांव के समीप चलती ट्रैक्टर से कूदकर भागने लगा। ट्रैक्टर रोड किनारे पलट गया। ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़कर सीओ  के हवाले कर दिया गया। सीओ का कहना है कि शनिवार की देर शाम सैंपल संग्रह के सिलसिले में महेशपुर से कैराछत्तर जा रहे थे। रालाग्राम गांव के पास देखा कि ट्रैक्टर में बालू लोडकर ले जाया  जा रहा है। मैं और अंचल निरीक्षक ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया तो  ड्राइवर ने मेन रोड को छोड़ रोलाग्राम के जर्जर सड़क की ओर ट्रैक्टर मोड़ लिया।

ट्रैक्टर का पीछा करने के लिए सरकारी वाहन छोड़ बाइक से ट्रैक्टर के पीछे-पीछे जाने लगे। ड्राइवर ने कई बार बाइक में धक्का मारने ड्राइवर चालक ने रोड पर बालू गिराना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद भी मैं और अंचल निरीक्षक ट्रैक्टर का पीछा करते रहे। लोकल ग्रामीण भी बाइक से ट्रैक्टर का पीछा करने लगे। ग्रामीणों द्वारा पीछा करते देख ड्राइवर ट्रैक्टर से कूदकर भागने लगा। इससे ट्रैक्टर रोड किनारे एक्सीडेंट हो गई।ग्रामीणों की मदद से हाथीमारा गांव के समीप ड्राइवर को पकड़ लिया गया।