धनबाद में चार नवंबर को 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 7094 हुई

धनबाद जिले में शुक्रवार चार नवंबर को 24 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7094 हो गयी है। 

धनबाद में चार नवंबर को 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 7094 हुई
  • 6904 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
  • अब तक 92 की मौत
  • जिले में अभी 98 एक्टिव केस

धनबाद। जिले में शुक्रवार चार नवंबर को 24 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7094 हो गयी है। जिले में आज 10 लोगों ने कोरोना को हराया है। अब तक कुल 6904 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी कोरोना के 98 एक्टिव केस है। 

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,251 लोगों की जांच में सभी मिले निगेटिव

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत बाघमारा और एनएच-2 चेकपोस्ट पर 251 लोगों की जांच की गई। इस क्रम में सभी व्यक्ति नेगेटिव मिले।
स्पेशल आरटी पीसीआर में 296, ट्रू-नाट में 114 का लिया सैंपल

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 296 तथा ट्रू-नाट में 114 लोगों का सैंपल लिया गया।*स्पेशल आरटी पीसीआर* से सदर अस्पताल में 23, झरिया 46, टुंडी 26, गोविंदपुर 28, बाघमारा 13, तोपचांची 26, तरगा 36, बलियापुर 14, कलियासोल 10, प्रखंड मुख्यालय निरसा 47 एवं सीएचसी निरसा में 27 तथा *ट्रू-नाट* से सदर अस्पताल में 22, सीएचसी सदर 24, केंदुआडीह 49, झरिया जोरापोखर चासनाला में 15 तथा राजेन्द्र क्लब कतरास में 4 व्यक्ति का सैंपल लिया गया।

स्पेशल आरएटी ड्राइव @ धनबाद, गोमो रेलवे स्टेशन,1468 रेल पैसेंजर्स की जांच में सभी नेगेटिव

अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के लिए धनबाद तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस रेलवे स्टेशन में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव शुरू की गयी है। स्पेशल ड्राइव में आज धनबाद रेलवे स्टेशन पर 1323 तथा गोमो में 145 पैसेंजर्स की जांच की गई। इसमें सभी पैसेंजर्स नेगेटिव मिले।
कोरोना को हराकर 10 हुए डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर आज 10 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों 10 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।