अब पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

चुनाव आयोग पंजाब  विधानसभा के चुनाव की डेट में बदलाव किया है। नई डेट की घोषणा कर दी है। अब पंजाब में चुनाव 20 फरवरी को होगा। राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और सूबे के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी, भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस ने पंजाब में विधानसभा चुनाव टालने की अपील की थी। अब इस पर चुनाव आयोग की भी मुहर लग गई है।

अब पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली। चुनाव आयोग पंजाब  विधानसभा के चुनाव की डेट में बदलाव किया है। नई डेट की घोषणा कर दी है। अब पंजाब में चुनाव 20 फरवरी को होगा। राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और सूबे के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी, भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस ने पंजाब में विधानसभा चुनाव टालने की अपील की थी। अब इस पर चुनाव आयोग की भी मुहर लग गई है।

धनबाद: जनता मजदूर संघ में बड़ा फेरबदल, कुंती देवी प्रसिडेंट व सिद्धार्थ गौतम बने महामंत्री 
सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी कि रविदास जयंती के मद्देनजर राज्य की विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव को 14 फरवरी से आगे बढ़ा दिया जाए। सूबे की सत्ताधारी पार्टी समेत भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस की तरफ से इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपील की गई थी।

पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने अपील की थी कि चुनाव की तारीख को कम से कम छह दिनों के लिए आगे कर देना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है। राज्य की करीब 32 परसेंटआबादी गुरु रविदास को पूजती है। सूबे से हर वर्ष अधिकतर लोग इस शुभ  अवसर पर वाराणसी जाते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग सूबे के चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।