नई दिल्ली: टेरिटोरियल आर्मी में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बने कैप्टन, मिला प्रमोशन

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से एमपी व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर टेरिटोरियल में कैप्टन बन गये हैं। वर्ष 2016 में टीए में लेफ्टिनेंट बने अनुराग ठाकुर का प्रमोशन हो गया है।

नई दिल्ली:   टेरिटोरियल आर्मी में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बने कैप्टन, मिला प्रमोशन

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से एमपी व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर टेरिटोरियल में कैप्टन बन गये हैं। वर्ष 2016 में टीए में लेफ्टिनेंट बने अनुराग ठाकुर का प्रमोशन हो गया है। वह पहले ऐसे एमपी व मिनिस्टर हैं जिन्होंने टीए में यह पद हासिल किया है। 

अनुराग ठाकुर ने कैप्टन बनने के बाद ट्वीट करते हुए कहा, ''मैंने जुलाई 2016 में मैंने टेरिटोरियल आर्मी में आर्मी में रेग्युलर ऑफिसर की तरह लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुआ था। आज मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैं प्रमोट होकर कैप्टन बन गया हूं। भारत माता और तिरंगे के लिए मैं हर फर्ज निभाने को हमेशा तैयार हूं। जय हिंद।

इंडियन आर्मी में कैप्टन पद पर प्रमोट होने के बाद अनुराग ठाकुर ने संसद भवन जाकर स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की। अनुराग ठाकुर वर्तमान में 124 सिख बटालियन के लेफ्टिनेंट के बाद अब कैप्टन के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

अनुराग ठाकुर को आर्मी चीफ जनरल सुहाग ने 2016 में टेरिटोरियल आर्मी में शामिल किया था। बीजेपी संगठन से लेकर संसद तक और क्रिकेट की सियासत से लेकर पार्टी के स्टार प्रचारक तक हर रूप मंं अपनी चमक बिखेरने वाले अनुराग ठाकुर हिमाचल के एक्स सीएम प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं। अनुराग ठाकुर मई 2016 से फरवरी 2017 तक वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने सिर्फ एक ही प्रथम श्रेणी मैच खेला। उसमें भी वह शून्य पर आउट हो गए थे। वह ना सिर्फ हिमाचल प्रदेश राज्य क्रिकेट संघ के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने, बल्कि 2001 में 26 साल की उम्र में सबसे युवा राष्ट्रीय चयनकर्ता भी बने। अनुराग भाजपा युवा मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।