मुजफ्फरपुर: बुजुर्ग के बैंक अकाउंट में 52 करोड़ आने की चर्चा, बैंक का इनकार

मुजफ्फरपुर के एक बुजुर्ग के बैंक अकाउंट में 52 करोड़ रुपये आने की जोरदार चर्चा है। हालांकि, बाद में बैंक मैनेजर ने जांच कर बताया कि फिलहाल खाते में केवल दो हजार रुपये हैं। किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण अधिक राशि दिखी होगी। 

मुजफ्फरपुर: बुजुर्ग के बैंक अकाउंट में 52 करोड़ आने की चर्चा, बैंक का इनकार

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के एक बुजुर्ग के बैंक अकाउंट में 52 करोड़ रुपये आने की जोरदार चर्चा है। हालांकि, बाद में बैंक मैनेजर ने जांच कर बताया कि फिलहाल खाते में केवल दो हजार रुपये हैं। किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण अधिक राशि दिखी होगी। 

वैशाली: संपत्ति के लिए बेटे संग मिलकर वाइफ ने हसबैंड को मार डाला, दूसरी शादी बना मौत का कारण
मुजफ्फरपुर जिले कटरा पुलिस स्टेशन के यजुआर पूर्वी पंचायत अंतर्गत सिंघवारी निवासी  राम बहादुर शाह (70) वृद्धा पेंशन की राशि निकालने एक सीएसपी संचालक के पास गये थे।  उन्हें  बताया गया कि वे करोड़पति बन गये हैं। सीएसपी संचालक ने बताया कि उनके बिहार ग्रामीण बैक की पहसौल शाखा के पेंशन खाते में 52 करोड़ रुपये जमा थे। राम बहादुर शाह के पुत्र सुजीत कुमार का कहना है कि खेती मजदूरी करके पेट पालने वाले उनके पिता के अकाउंट में इतनी बड़ी राशि कहां से आई, उन्हेंत जानकारी नहीं है। इसकी सूचना कटरा पुलिस को दी गई।

BJP लीडर को पकड़ने अलीगढ़ पहुंची बंगाल पुलिस टीम की पिटाई, सीओ से भिड़े एमपी-एमएलए
फिलहाल अकाउंट में दो हजार रुपये
कटरा पुलिस स्टेशन के एएसआइ मनोज पांडे ने लोकल लोगों और मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिलने की पुष्टि की। उन्होंगने बैक मैनेजर को सूचना दी। बैंक मैनेजर सुधीर कुमार ने जब जांच की तो लाभुक के अकाउंट में मात्र दो हजार राशि पाई गई। बैंक मैनेजर ने बताया कि राम बहादुर साह के अकाउंट मे मात्र दो हजार रुपये है। किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण 52 करोड़ रुपये दिखे होंगे। 
जानकारी लेने सीएसपी सेंटर गए तो पता चला कि दोनों के खातों में करोड़ों रुपए जमा हैं। गुरुचन्द्र विश्वास के खाता में 60 करोड़ तो असित कुमार के खाता में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा मिली। दोनों खाते उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की भेलागंज शाखा के हैं। बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता ने दोनों खातों से भुगतान पर रोक लगा दी है। इस मामले की जांच की जा रही है।