Morning news diary-9 May : आंतकी ढे़र, मर्डर, ज्वेलरी बरामद, क्रिमिनल अरेस्ट, प्राइवेट हॉस्पिटल, मारपीट, FIR, अन्य

1. जम्मू -कश्मीर: कुलगाम मेंपाकिस्तानी कमांडर हैदर संग एलईटी के दो आतंकी ढेर

जम्मू -कश्मीर: कुलगाम मेंपाकिस्तानी कमांडर हैदर संग एलईटी के दो आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू- कश्मीर में कुलगाम के देवसर में पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के इस संयुक्त अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। मारे गये आतंकियों में एक विदेशी पाकिस्तान का रहने वाला आतंकी और एक स्थानीय आतंकी शामिल है।कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम के देवसर के चीयान नामक क्षेत्र में रविवार तड़के से शुरू हुई एनकाउंटर में मारे गये दोनों आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले हैदर के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का कमांडर था। मारा गया दूसरा आतंकी स्थानीय है और उसकी पहचान शहबाज शाह निवासी कुलगाम के रूप में हुई है।

2. लातेहार:उधार के पैसे मांगने पर युवक का मर्डर, चचेरे भाई समेत तीन अरेस्ट

लातेहार:उधार के पैसे मांगने पर युवक का मर्डर, चचेरे भाई समेत तीन अरेस्ट

लातेहार। उधार के दिए पैसे मांगने पर मनीर अंसारी नामक युवक की मर्डर कर दी गई। पुलिस ने मनीर का अधजला बॉ़डी बरामद कर तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है। मनीर के चचेरे भाई रफीक अंसारी निवासी लातेहार, अख्तर अंसारी निवासी जबांग, तथा करीम अंसारी निवासी मक्का बारियातू को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। लातेहार के एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि  सात मई को मनीर की वाइफ इमराना बीवी ने अपने हसबैंड  के लापता होने की सूचना दी। आवेदन के आधार पर FIR दर्ज की गई। एसपी के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया। पुलिस ने छानबीन के दौरान शक के आधार पर तीन लोगों को कस्टडी में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने ही मनीर की मर्डर कर दी है। आरोपियों की निशानदेही पर लातेहार-लोहरदगा सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में रेड कर पुलिस ने अधजला बॉडी बरामद कर लिया।

3. धनबाद: भौरा में तीन आरएमपी डॉक्टरों को दी जान मारने की धमकी

धनबाद: भौरा में तीन आरएमपी डॉक्टरों को दी जान मारने की धमकी

धनबाद। भौंरा ओपी एरिया के सात नंबर निवासी आरएमपी डॉक्टर एसके मल्लिक, धर्मेंद कुमार व शिबू शर्मा ने दबंग गफ्फार अंसारी उर्फ पप्पू पर जान मारने की धमकी दी है। तीनों डॉक्टर मामले में पुलिस में लिखित कंपलेन किया है। प्रशासन से जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है। एसके मल्लिक ने कहा है कि रामनवमी के पूर्व सात नंबर निवासी गफ्फार अंसारी अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर वहीं के रहने वाले जीतेंद्र पासवान के घर में घुसकर मारपीट, छिनतई व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया था।इ मामले में तीनों डॉक्टर गवाह हैं। इसी मामले को लेकर तीन मई को गफ्फार अंसारी उनके लक्ष्मी क्लिनिक में आकर कहा कि अगर मेरे खिलाफ गवाही दोगे तो गोली मार दूंगा। वहीं धर्मेंद्र कुमार व शिबू शर्मा ने भी लिखित शिकायत कर कहा है कि गफ्फार अंसारी ने उनके मोबाइल पर भी फोन कर धमकी दी है कि गवाही दी तो जान से मार देंगे। गफ्फार ने कहा कि अगर जितेंद्र पासवान मामले में तीनों लोगों ने मेरे खिलाफ किसी भी तरह की गवाही दी तो तुम तीनों के साथ तुम्हारे परिवार के लोगों को भी जान से मार दूंगा। इसके बाद तीनों के परिवार दहशत में हैं। डॉक्टरों ने कहा कि गफ्फार अंसारी के क्रियाकलाप से सात नंबर का माहौल खराब हो रहा है। उसके खिलाफ भौंरा ओपी में छिनतई , मारपीट, हरिजन एक्ट का मामला दर्ज है। पूर्व में जेल भी जा चुका है। इस संबंध में भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुंवर ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

4. बोकारो: बिजनसमैन से रंगदारी मांगने वाले तीन क्रिमिनल अरेस्ट

बोकारो: बिजनसमैन से रंगदारी मांगने वाले तीन क्रिमिनल अरेस्ट

बोकारो। एक साल से बोकारो के बिजनसमैन व कंट्रेक्टर्स से रंगदारी मांगने के मामले में बोकारो पुलिस की स्पेशल टीम ने ग्रेटर नोएडा और बालीडीह पुलिस स्टेशन एरिया में रेड कर रंगदारी मांगने वाले तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इनमें में बिहार के मोकामा, मोलदियार टोला निवासी कुख्यात अपराधी कारू सिंह उर्फ राकेश कुमार (34), चीराचास के वास्तु विहार, फेज संख्या एक, शिव ब्लॉक निवासी रजनीश राज (22) व सेक्टर छह डी निवासी मुमताज सिद्दीकी (24) शामिल है। सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि इन तीनों ने सेक्टर 12 के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी रेलवे ठेकेदार रामदास प्रसाद के आवास व सेक्टर चार स्थित मारुति शोरूम के बाहर फायरिंग कर 30-30 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। दोनों घटना 13 अप्रैल व 27 अप्रैल की है। ठेकेदार के आवास में फायरिंग करने के बाद रंगदारी की मांग का पर्चा छोड़ा गया था। फोन कर रंगदारी की भी मांग की गयी थी। रेलवे ठेकेदार रामदास प्रसाद के आवास पर फायरिंग की घटना में रजनीश राज और मुमताज सिद्दीकी शामिल था। मारुति शोरूम के बाहर फायरिंग करने के बाद उसके संचालक को कारू सिंह ने ऑडियो क्लिप भेज कर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। मारुति शोरूम के पास फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना का मुख्य सूत्रधार रजनीश राज है। रजनीश के पिता सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा चतरा जिला के पिपरवार पुलिस स्टेशन में पोस्टेड हैं। रजनीश ने ही अपने दो सहयोगियों की मदद से मारुति शोरूम में फायरिंग की घटना को अंजाम दिलाया था। फायरिंग करने वाले दोनों अपराधी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

5. बाेकारो से 20 लाख की ज्वेलरी लूटकर भाग रहे दो क्रिमिनल धनबाद में पकड़ाये

बाेकारो से 20 लाख की ज्वेलरी लूटकर भाग रहे दो क्रिमिनल धनबाद में पकड़ाये

धनबाद। बोकारो सिटी सेंटर के हर्षवर्द्धन प्लाजा स्थित गणपति ज्वेलर्स से  20 लाख की ज्वेलरी व लगभग 75 हजार रुपये कैश लूटकर भाग रहे दो क्रिमिनलों को धनबाद जिले की मधुबन पुलिस ने दबोच लिया है। नवागढ़ बस्ती  बजरंग बली मंदिर सोनार टोला के पास बाइक सवार दो क्रिमिनलो ंको पुलिस ने पकड़ लिया। दो अन्य भागने में सफल रहे। इन के पास से एक पिस्तौल बरामद की गयी है। इनमें से एक बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी रितिक है। पुलिस दोनों से पूछताछ के आधार पर लूटी गयी ज्वेलरी व दो अन्य क्रिमिनलों की खोज में रेड कर रही है।

6. धनबाद: कपड़ा बिजनसमैन के घर फायरिंग मामले में प्रिंस, गोपी एंड गुर्गों पर FIR

धनबाद: कपड़ा बिजनसमैन के घर फायरिंग मामले में  प्रिंस, गोपी एंड गुर्गों पर FIR

धनबाद। भूली ओपी एरिया के आजाद नगर गफ्फार कॉलोनी निवासी कपड़ा दुकानदार सलीम के घर फायरिंग मामले में भूली पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान, गोपी खान समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज किया है। पुलिस प्रिंस से जुड़े लोगों की खोज में ताबड़तोड़ रेड कर रही है। वहीं  वहीं डब्लू अंसारी पर हुई फायरिंग मामले में अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस जख्मी के  फर्दबयान का इंतजार कर रही है।

7. धनबाद: डॉक्टर पर हमला व रंगदारी के विरोध में आज प्राइवेट हॉस्पिटल में ठप रहेगी सेवा

धनबाद: डॉक्टर पर हमला व रंगदारी के विरोध में आज प्राइवेट हॉस्पिटल में ठप रहेगी सेवा

धनबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने नौ मई से आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली गयी है। डॉ समीर कुमार से रंगदारी मांगने, मर्डर की धमकी देने समेत अन्य मुद्दों को लेकर आइएमए ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया था। लोगों की परेशान के मद्देनजर अब  अनिश्चितकालीन हड़ताल को 24 घंटा कर दिया गया है। अब नौ मई सोमवार को 24 घंटों के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में में पेसेंट को सेवा नहीं मिल पायेगी। नामधारी हॉस्पिटल में आइएमए की बैठक में यह निर्णय लिया गया।  गया।बैठक में डॉक्टरों पर हो रहे हमले पर चर्चा की गयी। आइएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने बताया कि नौ मई की सुबह छह बजे से सभी तरह की प्राइवेट हल्थ सुविधा ठप रहेगी। जिले के निजी अस्पताल, नर्सिंग होम व क्लिनिक में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित रहेंगे। इस दौरान इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का भी इलाज नहीं किया जायेगा। सभी निजी जांच घरों को भी बंद का समर्थन करने की अपील की गयी है। बैठक में आइएमए के सचिव डॉ सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ प्रणय पूर्वे, डॉ अमीर परवेज, डॉ मासूम आलम, डॉ बीके सिंह, डाॅ एसके करण, डॉ बीके सिन्हा, डॉ विकास हाजरा आदि उपस्थित थे।   बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 दिन के अंदर डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर धनबाद की वर्तमान स्थिति नहीं सुधरी तो अंदोलन तेज किया जायेगा। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर ठोस पहल नहीं हुई तो आइएमए आगे की रणनीति तय करेगा।

8. धनबाद: निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में एक अरेस्ट

धनबाद: निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में एक अरेस्ट

धनबाद। पंचायत चुनाव के निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में धनबाद पुलिस ने गुलाब अंसारी नामक एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। गुलाब पर चार मई को समाहरणालय कैंपस में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्वाचन कार्य के दौरान रायफल लेकर प्रवेश करने व विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। चुनाव कार्य के दौरान ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट सरयु प्रसाद की लिखित शिकायत पर दो लोगों पर धनबाद पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी थी।पंचायत चुनाव निर्वाचन के दौरान चार मई को सोहराब अंसारी व गुलाब अंसारी हवा में राइफल लहराते हुए प्रवेश कर गये। विरोध करने पर पुलिसकर्मियों से उलझ गये।

9. धनबाद:डीएवी स्कूल में सिगरेट नहीं पीने पर स्टूडेंट की पिटाई,आरोपी सस्पेंड

धनबाद:डीएवी स्कूल में सिगरेट नहीं पीने पर स्टूडेंट की पिटाई,आरोपी सस्पेंड

धनबाद। डीएवी स्कूल मुनीडीह में सिगरेट पीने से मना करने पर 8वीं क्लास के स्टूडेंट रोहित की पिटाई उसी स्कूल में पढ़ने वाले रूपम नामक स्टूडेंट ने कर दी।  रोहित के पिता की कंपलेन पर रूपम को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। रूपम ने रोहित पर सिगरेट पीने का दबाव बना रहा था। मना करने पर उसकी पिटाई की।   रोहित कुमार दास का कहना है कि जब वह स्कूल पहुंचा तो रूपम के द्वारा सिगरेट और गांजा पीने को कहा गया।हमने विरोध किया तो पहले रूपम के द्वारा गाली गलौज की गई।  इसकी शिकायत मेरे दोस्तों ने प्रिंसिपल से की। जिसके बाद प्रिंसिपल ने रूपम को बुलाकर फटकार लगाई। नाराज रूपम ने स्कूल से छुट्टी होने के बाद उसके साथ मारपीट की।

10. धनबाद: कपड़ा दुकानदार के घर फायरिंग के खिलाफ बंद रहा पुराना बाजार, धरना 

धनबाद: कपड़ा दुकानदार के घर फायरिंग के खिलाफ बंद रहा पुराना बाजार, धरना 

धनबाद।कोयला राजधानी धनबाद में क्रिमिनलों द्वारा बिजनसमैन को दी जा रही धमकी, रंगदारी के घर कपड़ा दपकानदार सलीम के घर पर हुई फायरिंग के खिलाफ  रविवार को पुराना बाजार बंद रहा। बंद का आह्वान पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया था। व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी और धरना देकर प्रशासन के प्रति वोरोध जताया। पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने कहा कि धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। लिस प्रशासन सुस्त है। इसका असर व्यवसाय पर पड़ रहा है। आयेदिन व्यापारियों और डॉक्टरों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो व्यवसायी धनबाद से पलायन के लिए विवश हो जायेंगे।

11. ऑल नोबिलियन एलुमनाई एसोसिएशन द ग्लोबल कोलकाता चैप्टर की वार्षिक रीयूनियन

ऑल नोबिलियन एलुमनाई एसोसिएशन द ग्लोबल कोलकाता चैप्टर की वार्षिक रीयूनियन

कोलकाता।ऑल नोबिलियन एलुमनाई  एसोसिएशन द ग्लोबल (ANAA-TG) कोलकाता चैप्टर की तीसरी वार्षिक रीयूनियन काआयोजन किया गया।  इसमें सात डी नोबिली के एलुमनी और प्रशिक्षक ने धूम से साल्ट लेक के ABCOS फूड प्लाजा मे मनाई। रीयूनियन में डी नोबिली डिगवाडीह, सीएमआरआई, सिजुआ( काड़ाडीह) , मुगमा, मैथन, चंद्रपुरा, सिंदरी के 1978 से 2021 के एलुमनी और प्शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षको द्वारा दीप प्रवज्वलित की गई। एलुमनी ने स्कूल प्रेयर, थॉट फॉर द डे, न्यूज, दू यू नो से एक दूसरे को पुरानी यादें ताजा किया। एलुमनी और प्रशिक्षक ने एक दूसरे का परिचय दिया। बेहतर तरीके से एक दूसरे को जाना।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक सदस्य एलुमनी मयंक सिंह के साथ रोमिता सिंह, कर्ण सिंह, परिक्षित बनर्जी इत्यादि का योगदान रहा।प्रशिक्षको ने एलुमनाई का प्रोत्साहन बढ़ाया और डी नोबिली स्कूल की शाखा की स्थापना पश्चिम बंगाल में करने का भी सुझाव दिया ताकि शिक्षा को बंगाल में भी उच्च स्तर पे ले जाया जा सके।एक दूसरे को पुराने गीतों के सरगम से मनोरंजन किया। रविंद्र जयंती व मदर्स डे के अवसर पे सभी को बधाई दी। स्कूल सॉन्ग के साथ प्रोग्राम को अन्त करके भावुक एलुमनी ने फिर से मिलने का प्लान रखा और मयंक सिंह का पूरी दिल से धन्यवाद और आशीर्वाद दिया। भविष्य में इस तरह की मिलन के लिए सहयोग देने का वादा भी किया। प्रशिक्षक को आभार प्रकट करते हुए अलमनी द्वारा उपहार भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम मेंमायर्टल ग्रीनवे, माइकल जेनिंग्स, प्रदीप सेनगुप्ता, रिचर्ड गोम्स, जेवियर रोज़एरियो, सौमेन मुंडुल, तापस रॉय, आशा चटोपाध्या प्रशिक्षक उपस्थित थे।अलुमननी धनबाद, सिलीगुड़ी, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान, हुगली, बैरकपुर व बैंगलोर के एलुमनी जैसे डाक्टर सब्यसाची मुखर्जी, डाक्टर सौमेंद्रनाथ चैटर्जी, अनुराग सिंहा, स्नेहिता कौर, अंकित बंसल, रवि ठाकुर, सुदीप चैटर्जी, जॉए नियोगी, श्यामल घोष, संदीप दत्ता इत्यादि शामिल हुए।