Morning news diary-6 October: आरा में दो युवकों को मारी गोली, किन्नरों ने दुकानदार को पीटा, बक्सर मर्डर का खुलासा, अन्य

1. आरा में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत

आरा में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत

आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर पुलिस स्टेशन एरिया के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के जगजीवन हॉल्ट के समीप मंगलवार की देर शाम आर्म्स से लैश बदमाशों ने दो युवा ड्राइवरों मार दी। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज आरा स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में कराया जा रहा है। मृतक गजराजगंज ओपी एरिया के चौकीपुर गांव निवासी बसंत पासवान का पुत्र सोनू पासवान (26)था। वह अपने दोस्त नथुनी चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी (25) के साथ देर शाम जगजीवन हॉल्ट की ओर गया था। तभी बदमाशों ने गोली मार दी।

घटना के बाद गांव चौकीपुर के लोगों को गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित लोग अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम कराये ही बॉडी लेकर चले गये। लोगों ने बॉडी ले जाकर आरा के चंदवा के समीप पासवान चौक पर रोड जाम कर दिया। इस दौरान गुजर रही एम्बुलेंस को भी निशाना बना शीशा तोड़ दिया। घटना को कवर कर रहे पत्रकार की पिटाई कर दी। पत्रकार हाथ फट गया।आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे। देर रात तक आरा-बक्सर हाईवे जाम था।

2. धनबाद: कतरास में पिटाई में जख्मी कतरास के किशोर की मौत

धनबाद: कतरास में पिटाई में जख्मी कतरास के किशोर की मौत


धनबााद। कतरास  रामपूजन नगर में विश्वकर्मा पूजा के दिन हुई मारपीट में जख्मी अंकित उर्फ चुन्नी लाल (15) की मौत मंगलवार सुबह नौ बजे रिम्स रांची में इलाज के दौरान हो गयी।  मोहल्ले के लोगों के साथ देर शाम बॉडी लेकररोते बिलखते परिजन कतरास पुलिस स्टेशन पहुंचे। चुन्नी के मर्डर का आरोप लगाते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने कहा कि वह चार बहनों में इकलौता भाई था। वह मां के साथ सब्जी बेचने के काम में हाथ बंटाता था, जिससे घर का खर्च चलता था। बहनें कह रही थीं कि अब किसके हाथ में राखी बांधेंगी। बहन रिया ने कहा कि रियाज व अन्य ने मेरे भाई को दीवार व जमीन पर पटक-पटक कर पीटा। पिताजी बचाने गये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। थानेदार रासबिहारी लाल ने आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग बॉडी लेकर घर लौटे। थानेदार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया।

3. पटना में किन्नरों को बधाई नहीं देने दुकानदार को पीटा

पटना में किन्नरों को बधाई नहीं देने दुकानदार को पीटा

पटना। राजधानी पटना के राजा बाजार में मंगलवार को कपड़ा दुकानदार सिराज ने बधाई देने से इनकार किया तो किन्नरों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। ईंट और डंडे से वार कर दुकान के शीशे तोड़ दिये। किन्नरों ने दुकानदार के कपड़े फाड़ दिए और उनकी पिटाई कर दी।

40 किन्नरों का दल 15 मिनट तक जमकर उत्पात मचाने के बाद धमकी देते हुए निकल गये। लोकल लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायल हो रहा है।

4. बक्सर: कांग्रेस लीडर के बेटे का किडनैप कर प्रेमिका के हसबैंड और भाई ने मार डाला

बक्सर: कांग्रेस लीडर के बेटे का किडनैप कर प्रेमिका के हसबैंड और भाई ने मार डाला
मृतक विपिन बिहारी ओझा (फाइल फोटो)।

बक्सर। सीनयीर कांग्रेस लीडर तथा गहौना पैक्स के अध्यक्ष प्रभुदत्त ओझा के बेटे विपिन बिहारी ओझा (36) की लव अफेयर में मर्डर कर दी गई। विपिन की बॉडी मंगलवार सुबह धर्मावती नदी के किनारे मिला।पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुर पुलिस स्टेशन एरिया के देवकुली गांव निवासी बिपिन का अपनी चाची की शादीशुदा भतीजी (ममेरी बहन) से अफेयर चल रहा था। इसी लव अफेयर में उसकी मर्डर की गई है।

युवक दो अक्टूबर को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसके बाद नहीं लौटा। प्रेमिका के हसबैंड व उसके भाई ने युवक का किडनैप चाकू मारकर मर्डर कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत चार लोगों को अरेस्रट किया है। हालांकि, प्रेमिका और उसका हसबैंड फरार है। विपिन बिहारी ओझा का अपनी चाची की भतीजी रानी मिश्रा से लव अफेयर था। रानी शादी के बाद अपने मायके हीरपुर आई थी। रानी ने दो अक्तूबर को फोन किया तो विपिन पड़ोसी की बाइक लेकर घर से निकल गया। वहां जाने पर विपिन को रानी के भाई विजय चौबे, अजय चौबे उसका हसबैंड रवि कुमार मिश्रा ने विपिन को पकड़ चाकू गोद कर मर्डर कर दी। बॉडी धर्मावती नदी के किनारे फेंक दिया।  बाइक को भी नहर के किनारे फेंक दिया।

मर्डर व साजिश में रानी के पिता कन्हैया चौबे, चाची टुन्नी, हसबैंड रवि कुमार मिश्रा, रानी की मां और उसके दोनों भाई शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में अजय चौबे, विजय चौबे, रानी की चाची टुन्नी तथा उसकी मां को अरेस्ट कर लिया है। रानी के पिता कन्हैया चौबे, हसबैंड रवि कुमार मिश्रा तथा रानी मिश्रा फरार हैं।

5. पलामू: रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे जेई को मारी गोली

पलामू: रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे जेई को मारी गोली

पलामू। हैदरनगर पुलिस स्टेशन एरिया के सिमरसोत गांव के समीप रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे जेई विरेंद्र कुमार (27 वर्ष) को क्रिमिनलों ने गोली मार दी है।  रेलवे के पुल निर्माण कार्य के दौरान  जेई विरेंद्र कुमार के समीप लाल रंग की पल्सर बाइक से दो नकाबपोश क्रिमिनल पहुंचे। पहले पांच राउंड हवाई फायरिंग की। इसके दो गोलियां जेई को दाग दी। वहां स्टाफ व मजदूरों में भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जेई को तत्काल हुसैनाबाद सीएचसी भेजवाया। प्रारंभिक इलाज के बाद जेई को एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। उनकी जांघ व बायें कूल्हे में गोली गली है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। हालांकि बेहतर इलाज के लिए रिम्घासभेज दिया गया है। जेई बिहार के मोतिहारी के मूल निवासी प्रमोद साव के पुत्र हैं। वह रेलवे के थर्ड लाइन का काम कर रही कंपनी अशोका विल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत हैं। पुलिस ने घटना स्थल से पांच खाली खोखा बरामद किया है।

6. धनबाद: एमएलए पूर्णिमा सिंह समर्थक के घर में घुसकर आर्म्स के बल पर मांगी रंगदारी

धनबाद: एमएलए पूर्णिमा सिंह  समर्थक के घर में घुसकर आर्म्स के बल पर मांगी रंगदारी

धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के जियलगोरा सात नंबर निवासी झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के समर्थक मृणाल कांत सिंह से रंगदारी मांगी गयी है। क्रिमिनलों ने मंगलवार की सुबह मृणाल के घर पर  हमला कर रिवाल्वर का भय दिखाकर रंगदारी मांगी। मृणाल ने घटना की कंपलेन जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में की है।

मृणाल कांत ने पुलिस से कहा है कि अलकडीहा से बाइक पर सवार दो लोग मेरे घर पर सुबह पहुंचे। घर का दरवाजा खटखटा कर मुझे बुलाया। घर से बाहर निकलकर देखा कि अलकडीहा निवासी रवि सिंह व दीनू पासवान थे। दोनों ने रिवाल्वर की नोंक पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर दीनू ने लात घुसे से जमकर मेरी पिटाई कर दी। रवि सिंह ने मेरी कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर कहा कि लोदना एरिया में यूनियन चलाना है तो हमें दो लाख रुपये रंगदारी देना होगा। कहा कि रवि पूर्व में हमसे 20 हजार रुपये रंगदारी ले चुका है। शेष एक लाख 80 हजार रुपये की मांग कर रहा था। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देकर भाग गये।

7. अंशदान नहीं करनेवाली कंपनियों से CMPF करेगा वसूली

अंशदान नहीं करनेवाली कंपनियों से CMPF करेगा वसूली

नई दिल्ली। सीएमपीएफ के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक मंगलवार को दिल्ली में कोल सेकरेटरी अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक्चुअरी की वर्तमान रिपोर्ट पेश की गयी। रिपोर्ट के अनुसार अगले 10 वर्षों में सीएमपीएफ के फंड में 37 हजार करोड़ रुपये की कमी आयेगी। सदस्यों ने सीएमपीएफ के घटते फंड पर चिंता व्यक्त करते हुए एक्चुअरी की रिपोर्ट को भ्रामक बताया।फंड की समस्या दूर करने के लिए कमेटी गठित की गयी।

वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव निरुमा कटरू चेयरमैन होगी। कमेटी में कोल इंडिया डीपी विनय रंजन, कोल इंडिया डीएफ सिमरण दत्ता, डीपी बीसीसीएल पीवीआरकेएम राव व एमसीएल डीएफ को रखा गया है।कमेटी को तीन माह में पूरी रिपोर्ट तैयार करना है।कमेटी फंड मजबूत करने तथा किन स्रोतों से सीएमपीएफ के फंड को बढ़ाया जा सकता है, इस पर अध्ययन करेगी। एक्चुअरी से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद आगे का फैसला लेगी, ताकि रिटायर होने तक कोलकर्मियों को निर्बाध पेंशन मिलती रहे। अंशदान नहीं करने वाली कंपनियों से अब सीएमपीएफ रिकवरी कर सकेगा। इस अधिकार से संबंधित प्रस्ताव पर बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने सहमति दे दी है।अब कोलकर्मियों की पेंशन का भुगतान एसबीआइ करेगा। यह वर्तमान में एसबीआइ के अलावे 14 बैंक से किया जाता है। एसबीआइ को प्रति मेंबर सेटलमेंट पर अब 45 रुपया की बजाय 28 रुपया  पेमेंट करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में सीएमपीएफ के अपर आयक्त एक सिन्हा, कोल इंडिया डीपी विनय रंजन, बीसीसीएल डीपी पीवीआरकेएम राव, यूनियन की ओर से एटक के रमेंद्र कुमार, सीटू डीडी रामानंदन, एचएमएस राकेश कुमार, बीएमएस से वाइएन सिंह सहित नामित सदस्य इसमें मौजूद थे। बैठक में आनलाइन पोर्टल को भी मंजूरी दे दी गई।

8. रांची: मनोज कुमार बने CMPDIL के CMD

रांची: मनोज कुमार बने CMPDIL के CMD

 रांची। मनोज कुमार CIL की आनुषंगी कंपनी CMPDIL के CMD बनाये गये हैं। श्री कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। वे पहले CMPDIL में ही जेनरल मैनेजर थे।  पिछले जून में उनका सलेक्शन CMD के रूप में हुआ था। IIT, BHU से माइनिंग ग्रेजुएट मनोज कुमार कई बड़ी कोल प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

9. राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वाले अयोग्य लाभुकों के विरुद्ध चलाया जायेगा सघन अभियान,होगी डोर टू डोर जांच

राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वाले अयोग्य लाभुकों के विरुद्ध चलाया जायेगा सघन अभियान,होगी डोर टू डोर जांच

धनबाद। योग्य लाभुकों को सरकारी योजना के तहत राशन मुहैया कराने के उद्देश्य से वैसे अयोग्य राशन कार्ड धारक जिन्होंने अपना राशनकार्ड सरेंडर नहीं किया है, उनके विरुद्ध सघन अभियान चलाया जायेगा। राशन कार्ड के सत्यापन के लिए जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर जांच की जायेगी। अयोग्य राशन कार्ड धारकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। अयोग्य कार्ड धारकों से राशन लिए जाने की तिथि से पकड़े जाने की तिथि तक उठाये गये खाद्यान्न की प्रति किलो की दर से लिये गये संपूर्ण खाद्यान्न की राशि की गणना करते हुए कुल राशि पर प्रतिवर्ष 12% की दर से ब्याज सहित हर्जाना वसूल किया जायेगा। पीडीएस डीलर को भी लिखित में प्रमाणित करना होगा कि उनके यहां कोई भी राशन कार्ड धारी अयोग्य नहीं है। यह भी लिखित में देना होगा कि उनके यहां अयोग्य राशन कार्ड धारी मिलने पर विभाग उसका लाइसेंस रद्द कर तथा उस पर प्राथमिकी दर्ज कर सकता है।

यह निर्देश डीसी संदीप सिंह ने सीएम की अध्यक्षता में 30 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में प्राप्त निर्देशों के क्रम में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा करने के दौरान दिया।उन्होंने कहा इसके अलावा अयोग्य कार्ड धारकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471 तथा अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी। सरकारी सेवकों के परिवार में राशन कार्ड मिलने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी। अयोग्य कार्ड धारकों को सरेंडर करने के लिए प्रपत्र 12-जी सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा।

झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2019 के अंतर्गत लाभुकों के चयन हेतु सरकार द्वारा मापदंड निर्धारित किया गया है। ऐसे में अवैध रूप से राशन कार्ड रखने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिससे योग्य लाभुकों को सरकारी योजना के तहत राशन मुहैया कराया जा सके।

इनके लिए राशन कार्ड रखना है अवैध 

 वैसे व्यक्ति जिनका कोई भी सदस्य भारत सरकार, केंद्र शासित प्रदेश या इनके परिषद, उद्यम, उपक्रम, अन्य स्वायत्त निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि, नगर परिषद, नगर पालिका, न्यास इत्यादि में नियोजित हो।

वैसे परिवार का कोई सदस्य आयकर, सेवा कर, व्यवसायिक कर, जीएसटी देता हो।

 वैसे परिवार जिनके किसी सदस्य के नाम से चार पहिया मोटर वाहन या इससे अधिक पहिया के वाहन हो।

 वैसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकार द्वारा पंजीकृत उद्यम का स्वामी या संचालक हो।

 सरकारी आवास योजनाओं से अनाच्छादित वैसे परिवार जिनके पास कमरों में पक्की दीवारों तथा छत के साथ 3 या इससे अधिक कमरों का मकान हो।

 ऐसे परिवार जिनके पास पांच लाख या इससे अधिक लागत का मशीन चलित चार पहिए वाले ट्रैक्टर, थ्रेशर इत्यादि कृषि उपकरण हो।

बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि सीएम ने विभागवार योजनाओं को पूरा करने का जो निर्देश दिया है उसे सर्वाधिक प्राथमिकता देकर समय पर सभी विभाग पूर्ण करें। एक सप्ताह बाद पुनः योजना की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने आपूर्ति, विद्युत, धोती साड़ी वितरण योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, ई-श्रम पोर्टल, बिरसा हरित ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एसीश्याम नारायण राम, वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा, निदेशक डीआरडीए, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, डीसीएलआर  सतीश चंद्रा, डीपीओ  महेश भगत, डीएसओ  भोगेंद्र ठाकुर, एलडीएम  नकुल कुमार साहू सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

10. गोधर कोलियरी में आरसीएमएस की सभा में जेएमएम छोड़कर कई लोग यूनियन में शामिल

गोधर कोलियरी में आरसीएमएस की सभा में जेएमएम छोड़कर कई लोग यूनियन में शामिल

धनबाद। बीसीीसीएल कुसुंडा एरिया के गोधर कोलियरी में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की सभा हुई। इसमें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष  मिथिलेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभा मे जनता मजदूर संघ के पूर्व सचिव  जितेंद्र सिंह, प्रमोद पासवान व सुरेंद्र चौहान आदि मजदूरों ने मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ  की सदस्यता ग्रहण किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि कुसुंडा प्रबंधन और बीसीसीएल प्रबंधन लगातार मजदूरों के हक और अधिकार पर हमला कर रहा है।उन्होंने ने कहा कि आज पदोन्नति के मामले हों या सुरक्षा के मामले हो या रविवारीय कार्य के मामले हों या मजदूरों के आवास मरम्मती के मामले हों सभी मामलों में प्रबंधन धांधली कर रहा है। वेतन समझौता के अनुसार प्रति माह प्रति कर्मियों के एक सिलेंडर कुकिंग गैस के पैसे का भुगतान करना है।जिसके अनुसार अभी सबसे पुराने दर से 440 रुपये का भुगतान हो रहा है। जबकि एक सिलेंडर गैस का मूल्य लगभग 1000 रुपये हो चुका है।इस तरह से हर मजदूर का करीब 550 रुपये प्रति माह प्रबंधन जबरन लूट रही है। रिटायर होने वाले श्रमिकों का अंतिम माह के वेतन से 13 दिनों के वेतन का भुगतान नहीं करके हर मजदूर का लगभग 30 हजार से 50 हजार रुपये का लूट हो रहा है।जबकि पूर्व में प्रबंधन के साथ आरसीएमएस की बैठक में 13 दिनों के भुगतान हेतु सहमति हो चुकी है, फिर भी प्रबंधन अड़ियल रवैये पर कायम है। संघ प्रबंधन के इस  धांधली को कभी बर्दास्त नही करेगा।इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन  हेतु उन्होंने मजदूरों का आह्वान किया।उन्होंने ने कहा कि प्रबंधन को एक मांग पत्र दिया जायेगा। अगर प्रबंधन ने हमारे उचित मांग पर सकारात्मक पहल नही किया तो भविष्य में जोरदार आंदोलन किया जायेगा।
सभा को  ललन शर्मा, सरयुग प्रसाद, हमीद आंसारी, रामरतन सिंह, शंकर प्रसाद,अनिल कुमार सिंह, चंद्र भारती पासवान,विजय वर्मा, राजकुमार,लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र सिंह, रामसेवक ध्रुव, चन्द्रिका पासवान, आर के ठाकुर, संजय बागति, सबीर अंसारी अर्जुन सिंह, प्रदीप सिंह,मनोहर नोनिया, धर्मेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया।

11. धनबाद: टाउन में बसों के परिचालन के लिए रूट में फिर बदलाव

धनबाद: टाउन में बसों के परिचालन के लिए रूट में फिर बदलाव

धनबाद। जिला प्रशासन  ने टाउन की ट्रैफिक व्यवस्था में फिरने बदलाव किया है। अब बसें पहले की तरह रात में स्टेशन रोड और बैंक मोड़ होकर गुजरेंगी। इसके लिए प्रशासन ने दो सिंतबर, 2021 के आदेश में संशोधन किया है। रोड जाम को कंट्रोल करने और एक्सीडेंट में कमी के लिए प्रशासन ने निर्णय लिया है। स्टेशन रोड होकर बसों का परिचालन रोके जाने के बाद फिर से बहाल करने की मांग हो रही थी। बस एसोसिएशन ने डीसी संदीप सिंह से मिलकर स्टेशन रोड होकर बसों का परिचालन करने की मांग की थी। डीसी ने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए नया रूट जारी किया है।

अब फिर से स्टेशन और बैंक मोड़ होकर चलेंगी बसें

धनबाद जिला प्रशासन ने बसों के रूट में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। धनबाद से बोकारो और पुरुलिया जाने वाली बसें पहले की तरह स्टेशन रोड और बैंक मोड होकर चलेंगी। हालांकि इसकी अनुमति अभी सिर्फ रात नौ से सुबह आठ बजे तक मिलेगी।  टाउन एरिया में भारी वाहनों के इंट्री की अनुमति भी दे दी गई है। रात 11 से सुबह आठ बजे तक इसकी अनुमति मिलेगी। कारोबारियों की मांग पर इसकी अनुमति दी गई है।


स्टेशन के बस स्टैंड पर सिर्फ 5 मिनट रुकने की मोहलत  रेलवे स्टेशन के बस स्टैंड पर एक बार फिर बसों को ठहरने की हरी झंडी दे दी गई गई। हालांकि इसकी समय सीमा तय होगी। इस रूट से आने जाने की तय अवधि के दौरान सिर्फ 5 मिनट ही बसों को मिलेगा।


ऐसे चलेंगी बसें

धनबाद से बोकारो और पुरुलिया की बसें बरटांड़ बस स्टैंड, सिटी सेंटर, बेकारबांध राजू यादव चौक , डीआरएम चौक, रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक व बैंक मोड़ होजार चलेंगी।
रांची व पुरुलिया से धनबाद आने वाली बसें बैंक मोड़, श्रमिक चौक, बेकारबांध राजू यादव चौक, डीआरएम चौक, रेलवे स्टेशन व सिटी सेंटर होकर बस स्टैंड जायेगी।

12. धनबाद: वासेपुर में रंगदारी के लिए रशीद भट्ठावाला के साथ मारपीट

धनबाद: वासेपुर में रंगदारी के लिए रशीद भट्ठावाला के साथ मारपीट

धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के वासेपुर के ईंट काराबोरी सह बिल्डर अब्दुल राशिद अंसारी से लोकल एक युवक मिट्ठु खान ने दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। अंसारी ऑफिस में जाकर उनसे मारपीट व तोड़फोड भी की है। अब्दुल ने मामले में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन व एसएसपी से कंंपलेन किया है।

अब्दुल राशिद अंसारी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे वह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। मिट्ठु खान एक अंजान व्यक्ति के साथ उनके ऑफिस में घुस गया।  उसने दो लाख रुपये रंगदारी देने की बात कही। कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो जान से मारे जाआगे। विरोध किया तो मिट्ठु और दूसरे व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट भी की। वहीं इस मामले में मिट्ठु के भाई राजा खान ने बताया कि उनका अब्दुल से बिजनस का संबंध चल रहा है। वह मंगलवार को पैसा मांगने गये थे उन्होंने किसी तरह की रंगदारी नहीं मांगी है।

अमन गैंग मांग चुका है रंगदारी

अब्दुल राशिद अंसारी ने बताया कि 17 अगस्त की दिन के 11 बजे उन्हें एक वाह्टसएप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम छोटु बताया था। उसने कहा था कि अगर दस लाख रुपये रंगदारी नहीं दोगे तो जान से जाआगे। उसके बाद उसने फोन काट दिया था। अब्दुल राशिद अंसारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में कंपलेन की थी। लेकिन मामले में FIR दर्ज नहीं की गयी ।उन्होंने पुलिस सिक्युरिटी की मांग की थी। अभी तक उन्हें नहीं मिला है।