Morning news diary-12 September: पंकज को गोली मारने वाला रोहित अरेस्ट, अमन गैंग रंगदारी, रणविजय सिह,अन्य

1. शराब के नशे में रोहित ने अपने दोस्त पंकज को मारी थी गोली

   शराब के नशे में रोहित ने अपने दोस्त पंकज को मारी थी गोली

धनबाद। कतरास कोल डंप दुर्गा कालोनी निवासी पंकज कुमार (27) को उसके दोस्त रोहित चौहान ने शराब पीकर गोली मारी थी। इलाज के दौरान रांची रिम्स में पंकज मौत हो गई थी।लोयाबाद पुलिस ने रोहित चौहान को अरेस्ट कर मामले के खुलासा का दावा किया है।। हालांकि पुलिस मर्डर में प्रयुक्त रिवाल्वर बरामद नहीं कर पाई है। कोर्ट में पेशी के बाद रोहित को जेल भेज दिया गया। 
लोयाबाद थानेदार चुन्नु मुर्मू ने बताया कि रोहित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। अपने बयान में उसने पंकज को गोली मारने की बात कुबूल कर ली है। पंकज की रोहित से पुरानी जान पहचान थी। पंकज स्वयं रोहित के पास आया था और उसे शराब पिलाने को कहा। कनकनी तीन नंबर काली मंदिर के समीप रोहित, पंकज सहित चार-पांच युवकों ने शराब पी। उसी समय पंकज की पेट में गोली मारी गई। रोहित को लोयाबाद पांच नंबर स्थित महतो पार्क के करीब मैदान से दबोचा गया। रोहित पैसे के लिए अपनी मां से मिलने घर आया था। मां घर पर नहीं थी। दरवाजे पर ताला लटका देख वह उस मैदान से होकर भाग रहा था। थानेदार ने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों को भी शघ्र अरेस्ट कर लिया जायेगा। 

रमेश जैसवारा ने अपने  बेटे पंकज की मर्डर में राहुल चौहान, पिटू चौहान, शक्ति गोप, सोनू कुमार, विकास चौहान, रोहित चौहान, रोहन चौहान, पवन पासवान, उदय चौहान व अन्य एक अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था। पंकज  29 अगस्त की रात पुलिस पेट्रोलिंग ने कनकनी निचला धौड़ा में घायल हालत में मिला था। इलाज के लिए उसे SNMMCH में एडमिट कराया था। वहां से बेहतर इलाज के लिए रांची में रेफर कर किया था।रिम्स में इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गयी।

2. एमएलए ढुल्लू के करीबी कोल बिजनसमैन को मिली अमन गैंग की धमकी

 एमएलए ढुल्लू के करीबी कोल बिजनसमैन को मिली अमन गैंग की धमकी

धनबाद। अमन सिंह गैंग ने शनिवार को ढुल्लू के करीबी कोल बिजनसमैन डब्लू महथा को वाट्सएप मैसेज कर धमकी दी है। महथा के मोबाइल पर सुबह 8:28 बजे वीडियोकाल आया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। फिर 8:56 में वाट्सअप पर मैसेज आया तो कहा गया कि कि तुमको डबलू समझ में नहीं आ रहा है। अमन सिंह गैंग क्या कर सकता है। डब्लू ने दिनभर वाट्सएप आन नहीं किया था। शाम को जब वाट्सएप मैसेज खोला तो उन्होंने मैसेज देखा। बाघमारा पुलिस स्टेशन पहुंच पुलिस को सूचना दी। महथा ने पुलिस को कंपलेन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बाघमारा इलाके में कोयला व्यापारियों में अमन सिंह गैंग का खौफ है। पिछले दिनों बाघमारा बंगलीपाड़ा निवासी एमएलए समर्थक प्रमोद सिंह को भी दो महीने के अंदर दो बार वाट्सएप में धमकी दी गई थी।

3. एमपीएल रेलवे लाइन के मेंटेनेंस में विस्थापितों को प्राथमिकता देने की मांग, पैदल मार्च

 एमपीएल रेलवे लाइन के मेंटेनेंस में विस्थापितों को प्राथमिकता देने की मांग, पैदल मार्च

धनबाद। एमपीएल के रेलवे लाइन निर्माण में विस्थापित और प्रभावित हुए लोगों लोगों ने रेलवे लाइन मेंटेनेंस व अन्य कार्य में काम देने के सवाल पर शनिवार को विस्थापित व स्थानीय समिति के बैनर तले रेल लाइन पर मार्च निकाला गया। एमपीएल मेन गेट का लगभग एक घंटे तक घेराव किया।बाद में एमपीएल अफसर गोपाल वर्णवाल व संदीप खंडेलावाल को समिति ने तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। एमपीएल अफसरों ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द विस्थापित व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उनके मामले का समाधान किया जायेगा। आंदोलन का नेतृत्व एमपीएल रेलवे विस्थापित व स्थानीय समिति के अध्यक्ष सह झामुमो नेता अशोक मंडल कर रहे थे। 
अशोक मंडल ने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण के दौरान वर्ष 2012 में जिला प्रशासन, एमपीएल प्रबंधन व विस्थापितों के बीच एकरारनामा हुआ कि लीनियर एक्यूजिशन के तहत रेलवे लाइन में नियोजन का प्रावधान नहीं है। लेकिन रेलवे लाइन निर्माण में विस्थापित हो रहे व प्रभावित गांव के 20-20 युवकों को रेलवे लाइन मेंटेनेंस और रेलवे लाइन बिछाने में प्राथमिकता के तौर पर नियोजन दिया जायेगा। लेकिन इस पर अभी तक एमपीएल प्रबंधन द्वारा अमल नहीं किया गया है। जबकि रेलवे लाइन का ट्रायल किया जा रहा है। लीनियर एक्यूजेशन के तहत रेलवे लाइन निर्माण में विस्थापित हो रहे अनुसूचित जनजाति परिवार को जमीन के मुआवजे के अलावे अलग से 10 हजार दिया जायेगा। रेलवे लाइन का निर्माण हो कर उस पर ट्रायल भी शुरू हो चुका है। इसलिए विस्थापित अनुसूचित जनजाति के परिवारों को अब एमपीएल प्रबंधन 25 हजार का विशेष पैकेज दे। 
रेलवे लाइन के लिए 80 एकड़ जमीन का अधिग्रहण
अशोक ने कहा कि एमपीएल के लिए रेलवे लाइन बिछाने में लगभग 80 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। लगभग 17 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई गई है। इसमें लगभग 800 लोगों को एवार्डी बनाया गया है। एमपीएल की रेलवे लाइन 10 से 12 गांव होकर गुजरी है। सितंबर माह से एमपीएल में कोयले की ढुलाई रेलवे रैक के माध्यम से शुरू होने वाली है। जब तक रेलवे लाइन के विस्थापित व प्रभावित स्थानीय लोगों को रेलवे लाइन के मेंटेनेंस एवं अन्य कार्य में नियोजित नहीं किया जाता तब तक रेलवे लाइन के माध्यम से कोयला ढुलाई नहीं होने देंगे। मौके पर सपन मंडल, तपन मोदी, मंगल मोदी, प्रबोध मंडल, कालीपदो मोदी, सरस्वती मोदी, विमला मोदी, चंचला मोदी, संजीत महतो, उत्तम रवानी, श्यामल रुद्र मौजूद थे।

रेलवे लाइन का ट्रायल शुरू होते ही आंदोलन शुरू

रेलवे ट्रैक पर सितंबर माह में ट्रायल का काम शुरू होते ही इसका विरोध शुरू हो गया है। एक तरफ हाइवा एसोसिएशन के लोग रेलवे लाइन से कोयले की ढुलाई का का विरोध शुरू कर दिया है। हाइवा एसोसिएशन के सदस्य खुदिया फाटक के समीप एनएच टू के ऊपर बने रेलवे ओवरब्रिज को मानक के अनुसार नहीं बनाए जाने का विरोध कर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे तीन दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल के लोगों ने भी रेलवे लाइन के मेंटेनेंस कार्य में लोकल लोगों को नियोजित करने के सवाल पर आंदोलन शुरू किया है। 

4. CISF ने लोहा ले जा रहे चोरों को पकड़ा, पथराव कर लोहा लदी स्कूटी व बाइक छोड़कर भागे

 CISF ने लोहा ले जा रहे चोरों को पकड़ा, पथराव कर लोहा लदी स्कूटी व बाइक छोड़कर भागे

धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के बस्ताकोला पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह स्कूटी पर लोहा ले जाने से रोकने पर चोरों ने CISF जवान राजीव कुमार के साथ मारपीट की। पथराव कर फरार हो गये।
विक्ट्री कोलियरी चानक के समीप तीन बाइक से लोहा चोरों का दल सुबह पांच बजे पहुंचा। सभी चानक के पास रखे लोहे के स्क्रैप को बाइक में लादकर भागने लगे। कोलियरी में काम कर रहे कुछ कर्मियों की नजर इसपर पड़ी तो उन्होंने सीआइएसफ जवान राजीव कुमार को जानकारी दी। जवान व लोगों को आते देख चोर लोहा लेकर भागने लगे। जवान ने अपनी बाइक से सभी का पीछा किया। बस्ताकोला के पास जवान ने चोरों को रोक लिया। जवान को अकेला पाकर आधा दर्जन चोरों ने जवान से हाथापाई शुरू कर दी। तबतक स्थानीय लोग भी वहां पहुंचने लगे। लोगों को आता देख चोरों का दल दोपहिया वाहन छोड़कर पथराव करते हुए भाग निकला। सूचना पाकर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर आरके सिंह जवानों के साथ पहुंचे। झरिया थाना की पुलिस भी पहुंची। सीआइएसएफ ने जब्त लोहा लदे स्कूटी और बाइक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस लोहा चोर आर यादव, एस साव को पकड़ने के लिए धनसार थाना के पीछे बस्ती में छापेमारी भी कीआजकल लोहा चोरों का दल इंडस्ट्री पुराना वर्क शाप, विश्वकर्मा प्रोजेक्ट, राजापुर प्रोजेक्ट, सीएचपी धनसार, चानक, चांदमारी और बेरा मे पड़े लोहे के स्क्रैप को चोरी करने में लगे रहते हैं। लोहा को चांदमारी कांटा के समीप और बस्ताकोला के एक अवैध गोदाम में खपाया जाता है।

5. लोयाबाद में बंधक बना तीन लाख रुपये की केबल लूट

 लोयाबाद में बंधक बना तीन लाख रुपये की केबल लूट

धनबाद। आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने लोयाबाद कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन व बंद पड़े पांच नंबर पीट पर आधा दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर 200 फीट केबल काटकर ले गये। लूटी गई केबल की कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। कोलयिर मैनेजर प्रशांत मंडल द्वारा पुलिस स्टेशन में एफआइआर के लिए लिखित शिकायत की गई है। 
बताया जााता है कि आर्म्स से लैश लगभग 40 क्रिमिनलों ने विद्युत सब स्टेशन का दरवाजा खुलवाया। स्वीचमैन मुंद्रिका रजवार व मुरलीधर महतो को तथा बगल में स्थित लोयाबाद पांच नंबर चानक पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड सुरेश पासवान, मंटु महतो, एतवारी भुइयां को अपने कब्जे लेकर कमरे में बंद कर दिया। बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद क्रिमिनलों  सब स्टेशन में 66 हजार एच टी लाइन को काटा। एक-एक कर पांच ट्रांसफार्मर का मेन कंट्रोलिग लाइन काट दिया। इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।सीढ़ी के सहारे पोल से और विद्युत सब स्टेशन में कई जगहों से केबल काट लिया। घटनास्थल से सीआइएसएफ का कैंप मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर है।

6. कोल मिनिस्टरी की टेक्नीकल टीम ने जाना अग्नि प्रभावित इलाकों के लोगों का हाल

 कोल मिनिस्टरी की टेक्नीकल टीम ने जाना अग्नि प्रभावित इलाकों के लोगों का हाल

धनबाद। पीएमओ की पहल पर झरिया के अग्नि प्रभावितों का हाल जानने धनबाद आई कोल मिनिस्टरी की टीम ने जिले के कई इलाकों का भ्रमण किया।टीम शनिवार को सिजुआ स्थित 22-12 बस्ती में लोकल लोगों के साथ बीसीसीएल अफसर व स्टाफ से बात की।

कोल माइंस के लिए जमीन देनेवाले रैयतों से उनके विस्थापन में आनेवाली परेशानियों को लेकर कई सवाल किये। वहीं कोल कर्मियों और स्टाफ से बात कर आग लगने के कारणों को जानने की कोशिश की। प्रभावित इलाकों का क्षेत्रफल भी जाना। माइंस में काम करनेवाले कर्मियों से वन टू वन बात कर यह जानने का प्रयास किया कि आग लगने के बाद उसे बुझाने के क्या क्या उपाय अपनाये जाते हैं।

टीम के दोनों सदस्यों ने सिजुआ और 22-12 बस्ती का भ्रमण किया। इस दौरान रैयतों ने नई जगह जाने की सहमति देते हुए विस्थापन वाले जगह पर रिहायश को लेकर सभी तरह की नागरिक सुविधाओं को विकसित करने की मांग की।वहीं कोलकर्मियों ने कहा कि जिन सुविधाओं के साथ कंपनी ने यहां उन्हें बसाया है, उन्हीं सुविधाओं से लैस मकानों में उन्हें विस्थापित किया जाए।

टीम का नेतृत्व कर रहे डटी पीयूष कुमार ने कहा कि पीएमओ में झरिया पुर्नवास को लेकर कोल मिनिस्टरी के अफसरों के साथ हाईलेवल बैठक होनी है। जिसमें झरिया के अग्नि प्रभावित इलाकों के लोगों के पुनर्वास को लेकर गहन चर्चा की जानी है। पहले से बने झरिया मास्टर प्लान में कुछ संशोधन किया जाना है। जिसके लिए कई तरह के आंकड़ों को जुटाने की जवाबदेही पीएमओ द्वारा कोल मिनिस्टरी को दी गई है। इसी को लेकर वे लोग तकनीकी तौर पर किए जानेवाले सुधार से संबंधित डाटा एकत्रित कर रहे हैं।

7. एक पेड़ सौ पुत्रों के समान पौधारोपण कर उसे संभालना जरूरी: पूर्णिमा सिंह

 एक पेड़ सौ पुत्रों के समान पौधारोपण कर उसे संभालना जरूरी: पूर्णिमा सिंह

धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने एक पेड़ सौ पुत्रों के समान है। पौधारोपण कर उसे उसे बड़ा होने तक संभालना बहुत जरूरी है। उक्त बातें झरिया एमएलए शनिवार को बोर्रागढ़ ऊपर सेंटर में सरकार के निर्देश पर धनबाद वन विभाग की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कही। एमएलए ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
पूर्णिमा ने शनिवार को शिमलाबहाल सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार, पीसीसी पथ, नाली निर्माण योजना का उद्घाटन किया। कहा कि झरिया की समस्याओं का समाधान होगा। मौके पर डीएफओ विमल लकडा, रेंजर रामेश्वर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, सूरज सिंह, अब्दुल करीम अंसारी, अब्दुल हलीम अंसारी, बोर्रागढ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे, रंजन सिंह, कुलदीप कुमार, प्रहलाद धाड़ी, चुन्नू, शिवम कुमार आदि मौजूद थे।

8. भोजपुरी एक्टर छोटू छलिया ने कांग्रेस नेता रणविजय सिंह से की मुलाकात 

 भोजपुरी एक्टर छोटू छलिया ने कांग्रेस नेता रणविजय सिंह से की मुलाकात 

नबाद। भोजपुरी एक्टर छोटू छलिया ने शनिवार को कांग्रेस नेता रणविजय सिंह से सिजुआ कांग्रेस प्रधान कार्यालय में मुलाकात की।श्री सिंह ने छोटू को को शॉल एवं चांदी का मुद्रा देकर सम्मानित किया।

9. बाघमारा के ग्रामीणों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

बाघमारा के ग्रामीणों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

धनबाद। बाघमारा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रधान कार्यालय में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह से मुलाकात की। अपनी समस्याओं से अवगत कराया। श्री संह ने सभी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया।