Morning news diary-11 October: चाकू के हमला में युवक जख्मी,रंगदारी मामले में अरेस्ट, पुलिस व दुकानदारों में धक्का-मुक्की, मजदूरों पर लाठी चार्ज, अन्य

1. मोतिहारी: लव मैरिज करने वाले युवक को चाकू से हमला कर किया जख्मी

मोतिहारी: लव मैरिज करने वाले युवक को चाकू से हमला कर किया जख्मी

मोत‍िहारी। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के रमना मुहल्ले में लव मैरिज करने वाले युवक राहुल बैठा को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया। शादी बाद पहले धमकी भरे फोन से काफी द‍िनों तक परेशान रहा है।

बंजरिया बाबू टोला का निवासी राुहल बैठा को  इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जख्मी युवक ने बताया कि वह मोबाइल रिपयर‍िंग का कार्य करता है। रमना की एक युवती से प्रेम विवाह किया है । इसको लेकर सोनू कुशवाहा नामक युवक उसे बार-बार फोन कर लड़की को छोड़ देने को कहता था। इसका विरोध किया तो सोनू ने अपनी तीन साथ समीर, सुजीत और रामबाबू के साथ मोहल्ले में घर कर मारपीट की उसके बाद चाकू मार जख्मी कर दिया।

2. रांची: सुजीत सिन्हा गैंग का क्रिमिनल अरेस्ट

रांची: सुजीत सिन्हा गैंग का क्रिमिनल अरेस्ट

रांची। अमित कुमार मयंक सिंह और अमन साहू का नाम लेकर रंगदारी मांगता था। धनबाद जेल में बंद क्रिमिनल सुजीत सिन्हा के कहने पर ऐसा करता था। रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गढ़वा जिले के भवनाथपुर के रहने वाला अमित कुमार को अरेस्ट किया है।  पुलिसआरोपी के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त व्हाट्सएप नंबर का सिम और मोबाइल बरामद किया है.

अमित कुमार ने पुलिस को बताया है कि सुजीत सिन्हा गैंग का अभिषेक पंडित जो बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, वह उसके संपर्क में रहते हुए इस तरह का रंगदारी मांगने का काम करता है। सुजीत सिन्हा के द्वारा अमित कुमार को मयंक सिंह और अमन साहू गिरोह का नाम लेकर रंगदारी वसूलने का काम कराया जाता है।

जमीन कारोबारी और बिल्डर से मांगी गई थी रंगदारी
जमीन कारोबारी नागेंद्र सिंह से पांच अक्टूबर कोदो करोड़ की रंगदारी मयंक सिंह के नाम पर मांगी गई थी। इसे लेकर अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। नागेंद्र सिंह जमीन की खरीद बिक्री का काम करते हैं।उनके मोबाइल पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर मर्डर करने की धमकी दी गई थी।

3. बोकारो: चास में कपड़ा दुकान बंद कराने गई पुलिस व दुकानदारों में धक्का-मुक्की

बोकारो: चास में कपड़ा दुकान बंद कराने गई पुलिस व दुकानदारों में धक्का-मुक्की

बोकारो। स्टेट गवर्नमेंट द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन के तहत जारी साप्ताहिक लाकडाउन का अनुपालन कराने गयी चास पुलिस को विवार को व्यवसायियों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं जो लोग दुकान बंद किए हुए थे वे सभी सरकार व प्रशासन को कोसते रहे। दुर्गा पूजा को देखते हुए मेन रोड में खुली कपड़ा दुकानों को बंद कराने गई पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हो गई। मौके पर पहुंचे चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने मामले को शांत कराया।

पुलिस को दुकानें बंद कराते देख एक दर्जन दुकानदार एकजुट हो गये और पुलिस से बहस करने लगे। दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने श्री रानी सती स्टोर्स को बंद करा दिया। इससे लगभग 100 ग्राहक दुकान के अंदर ही फंस गये। इस बात पर अन्य दुकानदारों के साथ रानी सती स्टोर्स के मालिकों व कर्मियों के बीच नोक-झोंक हो गयी।दुकानदार एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे।चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह व थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे।दुकानदारों को फटकार लगाते हुए लाठी भांजकर भगाया।

4. धनबाद: बीसीसीएल की बेनीडीह साइडिग में वेतन मांग रहे सेल पीकिग मजदूरों पर लाठी चार्ज

धनबाद: बीसीसीएल की बेनीडीह साइडिग में वेतन मांग रहे सेल पीकिग मजदूरों पर लाठी चार्ज

धनबाद। बीसीसीएल ब्लाक दो एरिया के बेनीडीह साइडिग में हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सेल पीकिग मजदूरों पर रविवार की  शाम पुलिस व सीआइएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठी चार्ज में कई लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने आंदोलन स्थल से 50 महिलाओं कस्टडी में ले लिया?

लाठीचार्ज के बाद आनन-फानन में साइडिग का ट्रांसपोर्टिंग शुरू करवा दिया गया। इस घटना से मजदूरों में जबरदस्त आक्रोश है। बड़ी संख्या में पुलिस लाइन, स्पेशल टास्क फोर्स, महिला पुलिस व सीआइएसएफ जवानों के साथ बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ कमल किशोर सिंह, तोपचांची इंस्पेक्टर राजकपूर, ब्लाक दो के जीएम चित्तरंजन कुमार, बेनीडीह साइडिग पहुंचे। आरपो है कि वहां योजनाबद्ध तरीके से एक साथ सभी जवानों व महिला पुलिसकर्मियों ने चक्का जाम कर धरना पर बैठे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।महिलाओं को एक रस्सी के सहारे घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया, जबकि पुरुषों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

5. धनबाद: फूट डालो शासन करो की नीति अपना रहा है बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट: ढुल्लू

धनबाद: फूट डालो शासन करो की नीति अपना रहा है बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट: ढुल्लू

धनबाद। नियोजन-मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकरतेतुलमुड़ी मौजा के रैयतों ने 22/12 स्थित तेतुलमुड़ी पैच में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में धरना दिया  मौके पर पहुंचे बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग मैनेजमेंटफूट डालो राज करो की नीति अपना रहा है। इस अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जब तक रैयतों व ग्रामीणों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता है तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। जरूरत पडने पर ग्रामीणों को साथ लेकर आर-पार की लड़ाई लडेंगे। बीसीसीएल तथा आउटसोर्सिग कंपनी रैयत ग्रामीणों की उचित मांगों को अविलंब पूरा करें , नहीं तो कंपनी का अनिशचितकाल के लिए चक्का जाम कर दिया जायेगा। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से में धर्मेंद्र महतो, अनील महतो, भगीरथ महतो, सुनील महतो, राजेश महतो, सुधीर महतो, गौतम महतो, अजय महतो आदि शामिल थे ।

6. धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा नवरात्रि में जन्म  हुई  कन्याओं को दिया गया भेंट

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा नवरात्रि में जन्म  हुई  कन्याओं को दिया गया भेंट

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच झरिया समृद्धि शाखा द्वारा नवरात्रि के सर पर नवरात्रि में जन्म  हुई  कन्याओं को भेंट दिया गया| कार्यक्रम का आयोजन मातृ सदन हॉस्पिटल में किया गया। 

इस कार्यक्रम की संयोजक पायल मितल,शिल्पा झुनझुनवाला एवं नीतू अग्रवाल थी | इस कार्यक्रम में मारवाड़ी समृद्धि शाखा की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल , सचिव विनिता लिल्हा  एवं सभी सदस्य मौजूद थे | इस कार्यक्रम का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को हटाकर कन्या जन्म के लिए प्रेरित करना भी है। यह जानकारी झरिया समृद्धि शाखा के जन संपर्क पदाधिकारी प्रियंका कुमारी हिम्मत सिंहका ने दी है।

7. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक

धनबाद। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक जिलाध्यक्ष मो. जाहिर अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी  का 24 एवं 25 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर  को सफल बनाने पर चर्नीचा हुई अल्पसंख्यक विभाग के जिला कमेटी एवं जिला के सभी प्रखंड नगरों के कमेटी का विस्तार किया गया।

बैठक में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह,एक्स मिनिस्टर मन्नान मल्लिक, झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि शमशेर आलम,धनबाद  जिला कांग्रेस कमेटी के  उपाध्यक्ष राशिद रजा अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।