महाराष्ट्र: पुणे के बीटेक स्टूडेंट का हाईटेक फर्जीवाड़ा,ज्वेलरी खरीद UPI से करता था पेमेंट करता, नहीं मिलते थे पैसे

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने पुणे के बीटेक स्टूडेंट का हाईटेक फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज में बीटेक (I.T) का थर्ड ईयर स्टूडेंट निखिल सुधीर जैन को अरेस्ट कर लिया है। 

महाराष्ट्र: पुणे के बीटेक स्टूडेंट का हाईटेक फर्जीवाड़ा,ज्वेलरी खरीद UPI से करता था पेमेंट करता, नहीं मिलते थे पैसे
  • सक्सेसफुल होने का मैसेज आता लेकिन पेमेंट नहीं हो पाता

मुंबई।महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने पुणे के बीटेक स्टूडेंट का हाईटेक फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज में बीटेक (I.T) का थर्ड ईयर स्टूडेंट निखिल सुधीर जैन को अरेस्ट कर लिया है। 

धनबाद: बलियापुर में इलिगल कोल लोड चार हाइवा और दो बालू गिट्टी लोड हाइवा जब्त
ज्वेलरी, कीमती फोन समेत अन्य सामान बरामद
औरंगाबाद के लासुर इलाके का रहने वाला सुधीर ज्वेलरी खरीदने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करता था। फोन डिस्प्ले में पेमेंट ट्रांसफर नजर आता था, लेकिन पैसे शॉप ओनर या ज्वेलरी ऑनर्स के बैंर अकाउंट में नहीं पहुंचते थे। किसी को शक न हो इसलिए वह पैसे ट्रांसफर करने का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर देता था।पुलिस ने आरोपी सुधीर के पास से 105 ग्राम सोने के ज्वेलरी, एक महंगा मोबाइल फोन व एक स्कूटर जब्त किया गया है। आरोपी के पास से पांच लाख रुपये के महंगे सामान भी मिले हैं।

कहा जा रहा है कि इसे भी इस प्रॉक्सी पेमेंट ऐप से खरीदा गया है। उसे 'यू-ट्यूब' से मिली थी।इस तरह के ऐप से फर्जी ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। यानी देखने में ऐसा लगता है कि पैसे ट्रांसफर हो गये, लेकिन वह अकाउंट में नहीं पहुंचते थे।आरोपी निखिल ने भी यही तरीका अपनाया और कई ज्वेलरी शॉप से लाखों के ज्वेलरी खरीदे।
ऐसे पकड़ा गया हाइटेक ठग
पुलिस ने एक ज्वेलरी शॉप के ऑनर की कंपलेन के बाद ठगी के इस मामले में जांच शुरू की। CCTV फुटेज की मदद से आरोपी का फोटो सामने आये तो वह पकड़ा गया। पुलिस टीम ने निखिल से कड़ाई से पूछताछ की और कुछ ही देर में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी के पास से गोल्ड की कई ज्वेलरी बरामद हुई है।