महाराष्ट्र: संजय राउत को ईडी का समन:जमीन घोटाले के मामले में कल पूछताछ के लिए बुलाया

ईडी ने शिवसेना के राज्यसभा एमपी संजय राउत को समन भेजकर पूछताछ के लिए 28 जून को बुलाया है। राउत को यह नोटिस पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में जारी किया गया है। 

महाराष्ट्र: संजय राउत को ईडी का समन:जमीन घोटाले के मामले में कल पूछताछ के लिए बुलाया
  • एक दिन पहले राउत ने जांच एजेंसी को दी थी चुनौती 

मुंबई। ईडी ने शिवसेना के राज्यसभा एमपी संजय राउत को समन भेजकर पूछताछ के लिए 28 जून को बुलाया है। राउत को यह नोटिस पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र क्राइसिस: सुप्रीम कोर्ट से एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी राहत, अयोग्य ठहराने पर लगी 11 जुलाई तक रोक  
ईडी नोटिस के बाद राउत ने कहा कि मैं मंगलवार को जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सकूंगा, क्योंकि मुझे अलीबाग में एक मीटिंग में शामिल होना है। उन्होंने ईडी के समन को साजिश करार देते हुए ट्वीट किया, 'अब मैं समझता हूं कि ईडी ने मुझे समन क्यों भेजा है। अच्छा है। महाराष्ट्र में बड़े घटनाक्रम चल रहे हैं। बाला साहेब के हम सभी शिव सैनिक एक बड़ी लड़ाई में शामिल हो गये हैं। यह साजिश चल रही है। मेरी गर्दन कट जाए तो भी मैं गुवाहाटी के रास्ते पर नहीं जाऊंगा। चलो। मुझे गिरफ्तार करो! जय महाराष्ट्र!'

पहले से था अंदेशा 
संजय राउत ने कहा, "मैं तो सामना के दफ्तर में हूं। यहां नोटिस नहीं आ सकता। मुझे पता था कि ऐसा होगा। लेकिन आप जितना चाहें तकलीफ दें, फांसी पर चढ़ा दें या गर्दन काट दें, मैं गुवाहाटी जाने वाला नहीं।"
'भाई को डराने के लिए भेजा समन'
शिवसेना प्रवक्ता ने यह ट्वीट मराठी भाषा में किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस को इसमें टैग किया। राउत ने ईडी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी। वहीं, शिवसेना सांसद के विधायक भाई सुनील राउत ने दावा किया कि ईडी का समन उनके भाई को डराने के लिए है, क्योंकि वह बीजेपी का विरोध कर रहे हैं। ईडी ने पांच अप्रैल को राउत की संपत्ति कुर्क की
ईडी 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को फरवरी में अरेस्टर किया था। इसके बाद इस केस में संजय राउत का नाम भी जुड़ा। 5 अप्रैल को ED ने इसी मामले में राउत के अलीबाग वाले प्लॉट के साथ दादर व मुंबई में एक-एक फ्लैट को भी कुर्क कर लिया था।

संजय राउत की पत्नी पर भी आरोप
ईडी ने जब  प्रवीण को पकड़ा तो संजय राउत का नाम सामने आया। प्रवीण शिवसेना सांसद संजय राउत का दोस्त है। प्रवीण की पत्नी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को 83 लाख रुपए का कर्ज भी दिया था, जिसका इस्तेमाल राउत परिवार ने दादर में एक फ्लैट खरीदने के लिए किया था। जब जांच शुरू हुई तो वर्षा ने 55 लाख रुपये प्रवीण की पत्नी को लौटा दिए।पात्रा चॉल मामले में गिरफ्तार हुए प्रवीण शिंदे और संजय राउत की पत्नी वर्षा के बीच बड़ी रकम के लेन-देन की बात कही गई थी।इस मामले का एक और आरोपी सुजीत पतकार भी संजय राउत से जुड़ा हुआ है। सुजीत संजय की बेटी की एक फर्म में पार्टनर है। सुजीत की पत्नी और संजय राउत की पत्नी ने एक साथ मिलकर अलीबाग में जमीन खरीदी। ये जमीन भी घोटाले के पैसे से ली गई थी।