मध्य प्रदेश की लड़की को फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक से हुआ प्यार, जा रही थी शादी करने, अटारी बार्डर में पकड़ायी

मध्य प्रदेश रीवा जिले के सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया में रहने वाली एक युवती को फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक से हप्यार हो गया है। वह घर से बिना बताये पाकिस्तान शादी करने जा रही है। पुलिस ने अटारी बोर्डर पर उसे पकड़ लिया। युवती को परिजनों सौंप दिया गया है। 

मध्य प्रदेश की लड़की को फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक से हुआ प्यार, जा रही थी शादी करने, अटारी बार्डर में पकड़ायी

भोपाल। मध्य प्रदेश रीवा जिले के सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया में रहने वाली एक युवती को फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक से हप्यार हो गया है। वह घर से बिना बताये पाकिस्तान शादी करने जा रही है। पुलिस ने अटारी बोर्डर पर उसे पकड़ लिया। युवती को परिजनों सौंप दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड में IPS अफसरों की भारी कमी,26 पोस्ट एडीशनल चाार्ज में,19 IPS हैं संट्रल डिपुटेशन पर
युवती 14 जून को लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की कंपलेन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। युवती के पास उसका पासपोर्ट भी था जिसे वह अपने साथ लेकर गई थी। युवती को फेसबुक में पाकिस्तान के युवक दिलशाद से परिचय हुआ था। इसके बाद दोनों प्यार हो गया था। युवती ने पाकिस्तानी युवक से शादी करने के लिए पाकिस्तान जाने का निर्णय लिया। उसने परिजनों को जानकारी दिये बिना मार्च माह में अपना पासपोर्ट बनवाया था। परिजनों के पास पाकिस्तान के कुछ नम्बरों से फोन आया था। इसके बाद परिजनों ने युवती के पाकिस्तान जाने की आशंका पुलिस से जताई थी। 
रीवा एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी ने दूसरे ही दिन लुक आऊट सर्कुलर जारी कर दिया। देश से बाहर जाने वाले सभी मार्गों को सूचना भेजी गई। युवती  अपने पाकिस्तानी प्रेमी से शादी के लिए बोर्डर पार जा रही थी। वह पंजाब के अटारी बार्डर में पंजाब पुलिस को मिल गई। रीवा से भेजी गई फोटो मिलान करने पर वह लापता युवती निकली जिसकी पुलिस स्टेशन में दर्ज थी। वह अटारी बार्डर से पाकिस्तान जाने की फिराक में थी। उसको अमृतसर जिले के घरिंडा पुलिस स्टेशन की  कहानगढ़ चौकी को सौंप दिया है। युवती के मिलने की सूचना रीवा पुलिस को दी गई। रीवा पुलिस पंजाब जाकर युवती को ले आयी है।

अब युवती के पासपोर्ट और वीजा की जांच की जायेगी। पासपोर्ट बनने की जानकारी परिजनों को नहीं थी। वहीं उक्त वीजा के लिए पाकिस्तानी युवक दिलशाद ने उसको बोला था। उसे  22 जून को पाकिस्तान का वीजा मिला था। ऐसे में पासपोर्ट और वीजा संदेह के दायरे में है। यदि जांच में उक्त दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलती है तो युवती के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।