कटिहार: बरंडी नदी में नाव पलटी, नौ डूबे, तीन तैरकर निकले, दो के बॉडी बरामद, रेस्क्यू जारी

बिहार के कटिहार जिले में बरारी ब्लॉक के पश्चिमी बारीनगर पंचायत अन्तर्गत पासवान टोला के समीप बरंडी नदी की तेज धारा में धनकटनी कर लौट रहे मजदूरों की नाव डूब गई। हादसे में नौ लोग पानी में डूब गये। तीन लोग तौरकर बाहर निकल गये। एक महिला व एक लड़की का बॉडी बरामद किया गया। एक पिता पुत्री सहित चार लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

कटिहार: बरंडी नदी में नाव पलटी, नौ डूबे, तीन तैरकर निकले, दो के बॉडी बरामद, रेस्क्यू जारी

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में बरारी ब्लॉक के पश्चिमी बारीनगर पंचायत अन्तर्गत पासवान टोला के समीप बरंडी नदी की तेज धारा में धनकटनी कर लौट रहे मजदूरों की नाव डूब गई। हादसे में नौ लोग पानी में डूब गये। तीन लोग तौरकर बाहर निकल गये। एक महिला व एक लड़की का बॉडी बरामद किया गया। एक पिता पुत्री सहित चार लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:कश्मीरी पंडित की मर्डर से जम्मू में तनाव, सड़कों पर उतरे लोग, न्याय की लगाई गुहार
बताया जाता है कि ब्लॉक के पश्चिम बारीनगर पंचायत के कादर टोला गांव के महिला पुरूष मजदूर धनकटनी कर लौट रहे थे। बीच नदी में छोटी नाव डगमगाने लगी।नाव पर सवार लोगों को बचाने के लिए दूसरी डेंगी नाव मंगाई गई। चढ़ने के दौरान मची अफरा तफरी में मंगाई गई डेंगी नाव भी नदी में डूब गई। नाव पर सवार तीन लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। लापता सात लोगों में महिला कादरटोला निवासी महेश पासवान की पत्नी उमा देवी व दिनेश पासवान की पुत्री 19 साल की रूबी कुमारी का बॉडी बरामद किया गया। छह वर्षीय बच्चा सहित पांच अन्य लोग अब भी लापता हैं। नाव पर नौ लोग सवार थे। नाव पर सवार दो लोगों ने किसी तरह सुरक्षित तैरकर निकलने में सफल रहे। घटना में छह वर्षीय बालक शकील लापता है। उसके पिता ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई।

विकास पासवान, बबीता कुमारी, दुखन साह व उसकी पुत्री रूचि कुमारी का कोई अता पता नहीं चल पाया है। शाम होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया। घटना की सूचना पर बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन मंडल, सीआई मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष विधानचन्द्र मौके पर पहुंचे। घटना मे बाल बाल बचे जगदीश पासवान ने बताया कि वे अन्य मजदूरों के साथ मरघिया निवासी मु इफ्ताऱ का धान काटने के लिए बरंडी नदी के उसपार के लक्ष्मीपुर बहियार गया था। लगभग तीन बजे धान को लेकर सभी मजदूर मरघिया लौट रहे थे। छोटी नाव पर नौ लोग सवार होने से नाव अनियंत्रित होकर डूबने लगी। मंगाई गई दूसरी डेंगी नाव पर चढ़ते ही अनयंत्रित होकर दूसरी नाव भी डूब गई।