Jharkhand : रांची में दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू को मारी गोली, हालत गंभीर

रांची के कटहल मोड़ में दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू को गोली मारी गई। बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, कारोबारी गंभीर हालत में पारस हॉस्पिटल में भर्ती। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।

Jharkhand : रांची में दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू को मारी गोली, हालत गंभीर
मौके पर छानबीन करती पुलिस टीम।

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब कटहल मोड़ इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने एक सीमेंट कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand Ghatshila By-Election: झामुमो के सोमेश सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन आमने-सामने
बताया जा रहा है कि घायल कारोबारी राधेश्याम साहू, जो “शांभवी इंटरप्राइजेज” नामक दुकान चलाते हैं, को आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां लगी हैं। फिलहाल उन्हें गंभीर हालत में पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी जान बचाने में जुटी है।
घटना कैसे हुई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राधेश्याम साहू रोज की तरह बुधवार को भी अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। इसी दौरान दो बाइक सवार नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और बिना कुछ बोले फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गई। अपराधी मौके से फरार हो गए जबकि स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल कारोबारी को हॉस्पिटल पहुंचाया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, रातू थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को सील कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में रंगदारी या आपसी विवाद की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी सभी एंगल से जांच की जा रही है।
इलाके में दहशत, लोगों में गुस्सा
दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड ने इलाके में डर और गुस्सा दोनों फैला दिया है। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि लगातार बढ़ रहे अपराध से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 पुलिस के मुताबिक
सिटी एसपी ने बताया कि “घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।”