Jharkhand: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पश्चिम सिंहभूम एमपी गीता कोड़ा BJP में शामिल

झारखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एक्स सीएम मधु कोड़ा की वाइफ व पश्चिम सिंहभूम से कांग्रेस एमपी गीता कोड़ा ने पार्टी से इस्‍तीफादेकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं।

Jharkhand: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पश्चिम सिंहभूम एमपी गीता कोड़ा BJP में शामिल
गीता कोड़ा ने थामा बीजेपी का दामन।
  • झारखंड के एक्स सीएम मधु कोड़ा की हैं वाउफ

रांची। झारखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एक्स सीएम मधु कोड़ा की वाइफ व पश्चिम सिंहभूम से कांग्रेस एमपी गीता कोड़ा ने पार्टी से इस्‍तीफादेकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। वह झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष थी। झारखंड बीजेपी के प्रसिडेंट अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गीता कोड़ा पार्टी में शामिल कराया। मौके पर बीजेपी वधायक दल के नेता अमर बाउरी व बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:Pankaj Udhas Death: पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ली अंतिम सांस

परिवार को साथ ले चलती कांग्रेस: गीता
बीजेपी में शामिल होने के मौके पर गीता कोड़ा ने कहा, जिस तरह से कांग्रेस ने देश को गर्त में डाला है, जिस तरह की उसकी रणनीति है। एक तरफ कहती है कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे, लेकिन असल में सिर्फ अपने परिवार को साथ ले चलती है। वह आगे कहती हैं कि अगर राजनीति का मतलब है जनता की सेवा करना, उनके बीच में रहना, ऐसे में जहां जनता के हित को दरकिनार किया जाता है वहां रहने का कोई मतलब नहीं है।

इस वजह से गीता कोड़ा ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
जानकार सोर्सेज का कहना है कि गीता कोड़ा स्टेट में कांग्रेस -झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन से खुश नहीं थी। स्टेट गवर्नमेंट की ओर से मधु कोड़ा व गीता कोड़ा की अनदेखी की जा रही थी। इससे पहले 17 जनवरी को उनके भाजपा में शामिल होने की खबर सामने आई थी। यह भी सुनने में आया था कि वह प्रदेश अध्‍यक्ष बाबूलाल मरांडी से बात कर केंद्रीय नेतृत्‍व से सहमति तक ले चुकी हैं। हालांकि, तब शायद किसी वजह से बात नहीं बन सकी। गौरतलब है कि गीता कोड़ा के हसबैंड एक्स सीएम मधु कोड़ा भी पहले बीजेपी में रहे हैं। मधु कोड़ा वर्ष 2000 में बीजेपी के ही टिकट पर जगन्नाथपुर से एमएलए बने थे। बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं संग उनके संबंध रहे हैं।

बीजेपी की वॉशिंग मशीन में गीता कोड़ा की सफाई: बलमुचू
 झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सह सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह आदिवासी सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि इसकी संभावना पिछले एक वर्ष से ही चल रही थी। कल तक यही लोग उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे, आज बीजेपी की वाशिंग मशीन में सफाई हो गया। बलमुचू ने कहा कि शायद उन्हें भी जेल जाने से डर लग रहा था। अच्छा है वे चले गये। लोकसभा चुनाव में जनता के बीच हम इस मुद्दे को रखेंगे। बीजेपी पर्दे के पीछे कुछ और पर्दे के बाहर कुछ और दिखाना चाह रही। गीता कोड़ा तो पार्टी में शामिल हो गई और भाजपा ने इसे बतया। लेकिन मधु कोड़ा एक एक्स सीएम और महत्वपूर्ण व्यक्ति है। आज गीता कोड़ा के साथ मधु कोड़ा भी बीजपी ऑफिस गये थे। बीजेपी ने गीता कोड़ा को फ्रंट में लाकर ज्वाइनिंग करवाया, मधुकोड़ा को पर्दे के पीछे क्यों रखा? देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी जो स्वच्छ ईमानदार वाली राजनीति की बात कहती है वह अब जनता समझ चुकी हैं।