झारखंड: गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं, चुनाव आयोग के नोटिस में कोई साजिश नहीं: अविनाश पांडेय

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने बुधवार को रांची में मीडिया से बातचीत में  दावा किया कि देश में जहां भी बीजेपी विरोधी पार्टियों की सरकार वहां भ्रम फैलाने में जुटी हुई है। एक बीजेपी मुहिम चल रही है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को कैसे अस्थिर किया जाए। 

झारखंड: गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं, चुनाव आयोग के नोटिस में कोई साजिश नहीं: अविनाश पांडेय

रांची। झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने बुधवार को रांची में मीडिया से बातचीत में  दावा किया कि देश में जहां भी बीजेपी विरोधी पार्टियों की सरकार वहां भ्रम फैलाने में जुटी हुई है। एक बीजेपी मुहिम चल रही है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को कैसे अस्थिर किया जाए। 

बिहार: भागलपुर में 36 इंच के मुन्ना ने 34 इंच की ममता से रचाई शादी, दुल्हा-दुल्हन संग सेल्फी लेने की लगी होड़
उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को खनन पट्टा मामले में चुनाव आयोग से मिली नोटिस में किसी साजिश से इन्कार किया। कहा कि पूरे देश में बढ़ती महंगाई, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी के मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल रही है और उस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए यह कुचक्र चल रहा है।उन्होंने संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाने से परहेज करते हुए कहा कि हमें संवैधानिक संस्थानों पर पूरा विश्वास है और कानून अपना काम करेगी। सरकार पर खतरे की बात को सिरे से खारिज करते हुए पांडेय ने कहा कि देश में जहां भी गैर भाजपा सरकार है वहां मीडिया के माध्यम से भाजपा भ्रामक प्रचार करने में जुटी हुई है। झारखंड में गठबंधन पूरी मजबूती से सरकार चलाती रहेगी। पांडेय ने विश्वास जताया कि कुछ दिनों में परिस्थितियां सामान्य हो जायेंगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी झारखंड के दो दिवसीय यात्रा के दौरान समन्वय समिति, जिलों की कोर टीम और अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में आये सुझावों पर जरूर कार्रवाई की जायेगी। पांडेय से जब चुनाव आयोग के नोटिस के बारे में पूछा गया कि इस तरह के पत्र के क्या मायने हो सकते हैं कि सीएम से सीधे पूछा गया है कि क्यों ना आपकी सदस्यता रद की जाए तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मुद्दे पर किसी प्रकार से अनुमान लगाना गलत होगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार मजबूती से है और प्रदेश की जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी। पिछली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से जिन मुद्दों पर चर्चा हुई थी। उसके हश्र के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने कहा कि हम लगातार संपर्क में हैं और समन्वय बनाए हुए हैं। औपचारिक रूप से न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर जो भी चर्चा चल रही है उसका परिणाम शीघ्र ही सबके सामने होगा।
गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं

अविनाश पांडेय नेकहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार को कहीं कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस हेमंत सरकार के साथ तन कर खड़ी है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने हेमंत सोरेन को नोटिस दिए जाने पर बोले कि हमें कानून पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे देश में मीडिया की मदद से गैर भाजपाई सरकारों के खिलाफ भ्रामक प्रचार करवा रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा यह सब किया जा रहा है।