झारखंड: देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने वाले देश के पहले PM होने का नरेंद्र मोदी ने बनाया रिकॉर्ड

देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने वाले देश के पहले पीएम होने का रिकॉर्ड भी नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज हो गया। उल्लेखनीय है कि डॉ राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति बनने के बाद 1952 में देवघर बाबा धाम में पूजा-अर्चना की थी।

झारखंड: देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने वाले देश के पहले PM होने का नरेंद्र मोदी ने बनाया रिकॉर्ड

देवघर। देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने वाले देश के पहले पीएम होने का रिकॉर्ड भी नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज हो गया। उल्लेखनीय है कि डॉ राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति बनने के बाद 1952 में देवघर बाबा धाम में पूजा-अर्चना की थी।

यह भी पढ़ें: झारखंड: देवघर में बम-बम हुए PM नरेंद्र मोदी, कांग्रेस व विपक्ष पर बोला हमला, छोड़ दीजिए शार्टकट

आजादी के बाद पहले पीएम मोदी ने की है बाबा की पूजा

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने वाले देश के पहले पीएम नरेंद्र मोदी बन गये हैं। पीएम की पूजा दोपहर 3:03 बजे से शुरू होकर 3:14 बजे संपन्न हो गयी। गर्भगृह से बाहर निकलने के बाद पीएम ने सबसे पहले निकास द्वार से ही मां काली एवं मां पार्वती को प्रणाम करने के बाद बाबा मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद जलहरी के निकट बनाये गये स्टेज पर सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को बाबा एवं मां पार्वती मंदिर का मोमेंटों प्रदान कर उनका स्वागत किया। बाबा मंदिर में पूजा के बाद कुछ देर बैठने की परंपरा का भी पीएम ने निर्वहण करते हुए स्टेज पर लगभग तीन मिनट बैठकर परंपरा का निर्वहन किया। पीएम मोदी ने लगभग 11 मिनट बाबा मंदिर के गर्भगृह में पूजा की।
गांधी जी ने आजादी पहले की थी बाबा की पूजा
आजादी के पहले महात्मा गांधी का देवघर आगमन दो बार हुआ था. गांधी जी 1925 और 1934 में देवघर आये थे। अपनी दूसरी यात्रा के दौरान वह बाबा मंदिर गये थे। राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद पहली बार 1936 में बाबानगरी पधारे थे। डॉ राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति बनने के बाद 1952 में देवघर में बाबा की पूजा-अर्चना की थी। प्रणब मुखर्जी तीन बार देवघर आये थे. इनमें दो बार राष्ट्रपति रहते उनका आगमन हुआ था। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी एक मार्च 2020 को बाबा नगरी देवघर आये थे।