झारखंड: जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी का कार्यकाल पूरा, दी गई विदाई

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के चेयरमैन अमिताभ चौधरी का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया। उनका अंतिम कार्य दिवस पांच जुलाई की थी। जेपीएससी के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच साल का होता है. लेकिन पांच जुलाई को अमिताभ चौधरी की उम्र 62 साल पूरी हो रही है, इसलिए उन्हें ये पद छोड़ना पड़ेगा।

झारखंड: जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी का कार्यकाल पूरा, दी गई विदाई

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के चेयरमैन अमिताभ चौधरी का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया। उनका अंतिम कार्य दिवस पांच जुलाई की थी। जेपीएससी के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच साल का होता है. लेकिन पांच जुलाई को अमिताभ चौधरी की उम्र 62 साल पूरी हो रही है, इसलिए उन्हें ये पद छोड़ना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:झारखंड:सौर ऊर्जा नीति 2022 का लोकार्पण, सौर ऊर्जा से दो रुपये तक सस्ती मिलेगी बिजली
अमिताभ चौधरी की नियुक्ति तीन साल या 62 वर्ष की उम्र (जो पहले हो ) तक के लिए की गई थी। वह बुधवार को 62 वर्ष के हो जायेंगे। इस तरह जेपी एससी केअध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल मंगलवार तक के लिए ही था। जेपीएससी ऑफिस में मंगलवार को उन्हें वि दा ई भी दे दी गई। इस अवसर पर आयोग के सभी सदस्य व अफसर उपस्थित थे। 
जेपीएसपी चेयरमैन के लिए नई नियुक्ति होने तक आयोग की सीनियर मेंबर डॉ अजीता भट्टाचार्य को अध्यक्ष का प्रभार मिल सकता है। सुधीर त्रिपाठी के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष के रूप में अमिताभ चौधरी ने अक्टूबर 2020 में योगदान देना शुरू किया था। चौधरी के कार्यकाल में सातवीं से 10वीं सिविल सेवा एग्जाम का रिजल्ट रिकॉर्ड 251 दिन के अंदर जारी किया। इनके कार्यकाल में ही अन्य चार सदस्यों सहित आयोग के अन्य अफसरों व स्टाफ के लंबित नियुक्ति की गयी।  रिजल्ट जारी किया गया। इससे पहले जेपीएससी के सुधीर त्रिपाठी, के विद्यासागर, डीके श्रीवास्तव, जेएल उरांव और शिव बसंत अध्यक्ष रह चुके हैं।