Jharkhand: साहिबगंज में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

झारखंड के पाकुड़ के महेशपुर में रदीपुर ओपी एरिया के श्रीरामगाढ़िया गांव में पुलिस टीम ने रेड कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। सुभान मरांडी के घर में रविवार की शाम हुई रेड 25 बोरे अमोनियम नाइट्रेट, 1150 पीस डेटोनेटर एवं 775 पीस जिलेटिन को बरामद किया गया है।

Jharkhand: साहिबगंज में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद।

साहिबगंज। झारखंड के पाकुड़ के महेशपुर में रदीपुर ओपी एरिया के श्रीरामगाढ़िया गांव में पुलिस टीम ने रेड कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। सुभान मरांडी के घर में रविवार की शाम हुई रेड 25 बोरे अमोनियम नाइट्रेट, 1150 पीस डेटोनेटर एवं 775 पीस जिलेटिन को बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: दुमका में झंडोत्तोलन को लेकर DIG-DC में विवाद, डीसी ने गवर्नमेंट को लेटर लिखा मांगा मार्गदर्शन

घर के सभी मेंबर फरार
पुलिस रेड की भनक लगते ही घर के सभी सदस्य फरार हो गये। एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुभान मरांडी के घर काफी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम सुभान मरांडी के घर रेड कर विस्फोटक बरामद की। इस दौरान घर से सदस्य भाग निकले।
स्टोन माइंस में विस्फोटक का होता है उपयोग
घर की तलाशी लेने पर 25 बोरा अमोनियम नाइट्रेट, 1150 पीस डेटोनेटर एवं 775पीस जिलेटिन मिले। एसडीपीओ ने बताया कि विस्फोटक अवैध तरीके से घर में रखा गया था। इसका उपयोग स्टोन माइंस में किया जाना था। घर के सभी सदस्य फरार हो गये हैं। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।