Jharkhand: दुमका में झंडोत्तोलन को लेकर DIG-DC में विवाद, डीसी ने गवर्नमेंट को लेटर लिखा मांगा मार्गदर्शन

झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गवर्नर सीपी राधाकृष्णन राष्ट्रीय धव्ज फहरायेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर दुमका रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल और डीसी डीसी ए डोडे के बीच विवाद हो गया है। इस संबंध में कर डीसी ए डोडे ने रविवार को गवर्नमेंट को लेटर लिखा है।

Jharkhand: दुमका में झंडोत्तोलन को लेकर DIG-DC में विवाद, डीसी ने गवर्नमेंट को लेटर लिखा मांगा मार्गदर्शन
ए डोडे व सुदर्शन मंडल (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गवर्नर सीपी राधाकृष्णन राष्ट्रीय धव्ज फहरायेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर दुमका रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल और डीसी डीसी ए डोडे के बीच विवाद हो गया है। इस संबंध में कर डीसी ए डोडे ने रविवार को गवर्नमेंट को लेटर लिखा है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand:IPS साकेत सिंह, ऋषभ झा समेत झारखंड पुलिस के 44 अफसर और पुलिस कर्मियों को CM मेडल से करेंगे सम्मानित

यह है विवाद का कारण
डीसी के द्वारा गवर्नमेंट को लिखे लेटर में कहा गया है कि दुमका जिले में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह पुलिस लाइन में होना तय हुआ है। गवर्नर सीपी राधाकृष्णन के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को संपूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें यह देखा गया कि डीआईजी दुमका द्वारा कार्यक्रम मंच की व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों के आगमन के संबंध में अलग-अलग दिशा-निर्देश अफसरों दिया जा रहा था। पूर्वाभ्यास में परेड का निरीक्षण इनके द्वारा किया गया। इसके कारण अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मियों में असमंजस और दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इसका प्रभाव मुख्य समारोह स्थल पर पड़ सकता है।
मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का किया अनुरोध
डीसी के द्वारा सरकार को लिखे पत्र में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का संचालन और परेड का निरीक्षण डीआईजी दुमका के मार्गदर्शन और नेतृत्व में किया जायेगा। इस पर स्पष्ट मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की कृपा की जाए। डीसी के द्वारा इस पत्र की प्रतिलिपि गृह सचिव और डीजीपी को भी भेजी गई है।