Jharkhand : हाईकोर्ट ने DSP से IPS में प्रमोशन पर लगी रोक हटाई, नौ DSP को बड़ी राहत

झारखंड हाईकोर्ट ने डीएसपी से एसपी पद पर प्रमोशन पर लगायी रोक को हटा दिया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की सिंगल बेंच ने डीएसपी से एसपी में प्रमोशन दिये जाने पर 26 मार्च को रोक लगा दी थी। इस आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की गयी थी, जिसपर मंगलवार को सुनवाई हुई। 

Jharkhand : हाईकोर्ट ने DSP से IPS में प्रमोशन पर लगी रोक हटाई, नौ DSP को बड़ी राहत
हाईकोर्ट (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने डीएसपी से एसपी पद पर प्रमोशन पर लगायी रोक को हटा दिया है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की सिंगल बेंच ने डीएसपी से एसपी में प्रमोशन दिये जाने पर 26 मार्च को रोक लगा दी थी। इस आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की गयी थी, जिसपर मंगलवार को सुनवाई हुई। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand : JMM की नई केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का गठन, हेमंत सोरेन बने अध्यक्ष
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रार्थियों की प्रोमोशन से रोक हटाने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। प्रार्थियों के अधिवक्ता सूरज वर्मा ने कोर्ट को बताया कि सरकार ने डीएसपी पद पर तैनात नौ अफसरों को एसपी में प्रोमोशन देने के लिए सूची भेजी है, इसपर रोक लगाना उचित नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नौ डीएसपी को आईपीएस बनाने की तैयारी हो रही है।  इनमें शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार-1, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रौशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाईक, खीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाईक व समीर कुमार तिर्की शामिल हैं।
तीन डीएसपी पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
लिस्ट में उन तीन डीएसपी (शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश महतो) का नाम भी शामिल है। जिन पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। एजेंसी ने तीनों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है।