झारखंड :गवर्नर रमेश बैस गये दिल्ली, आज राष्ट्रपति और होम मिनिस्टर से करेंगे मुलाकात

झारखंड के गवर्नर रमेश बैस मंगलवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचे। वह मंगलवार को ही वे नई दिल्ली से चंडीगढ़ गये जहां वे राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। गवर्नर बुधवार को दिल्ली में रहेंगे। यहां उनका राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तथा होम मिनिस्टरअमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम है।

झारखंड :गवर्नर रमेश बैस गये दिल्ली, आज राष्ट्रपति और होम मिनिस्टर से करेंगे मुलाकात
  • स्टोन माइंस लीज मामले में राजभवन द्वारा की गई कार्रवाई से होम मिनिस्टर को करा सकते हैं अवगत 
  • गवर्नर ने मांगा है भारत निर्वाचन आयोग मंतव्य

रांची। झारखंड के गवर्नर रमेश बैस मंगलवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचे। वह मंगलवार को ही वे नई दिल्ली से चंडीगढ़ गये जहां वे राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। गवर्नर बुधवार को दिल्ली में रहेंगे। यहां उनका राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तथा होम मिनिस्टरअमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम है।

झारखंड: DVC-NTPC को 1690 करोड़ की टैरिफ सब्सिडी, होल्डिंग टैक्स में वृद्धि, कैबिनेट में 21 प्रोपोजल को मंजूरी
बताया जाता है कि इस क्रम में गवर्नर दोनों को झारखंड से संबंधित रिपोर्ट सौंपेंगे। गवर्नर को प्रत्येक माह राज्य से संबंधित रिपोर्ट देनी पड़ती है। इस क्रम में गवर्नरराज्य की राजनीतिक घटनाक्रमों से भी राष्ट्रपति और होम मिनिस्टर को अवगत करायेंगे। विशेषकर सीएम हेमंत सोरेन को स्टो माइंस लीज आवंटित होने तथा राजभवन द्वारा संविधान की धारा 192 के तहत इसपर भारत निर्वाचन आयोग से मंतव्य मांगे जाने की जानकारी देंगे। 
 गवर्नर राजभवन की अन्य गतिविधियों से भी प्रसिडेंट व होम मिनिस्टर को अवगत करा सकते हैं। राजभवन के हाल के दिनों में सक्रियता बढ़ने तथा राज्यपाल के दिल्ली जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। गवर्नर का गुरुवार को रांची लौटने का कार्यक्रम है।

सीएम हेमंत मामले निर्वाचन आयोग के आनेवाले मंतव्य पर निगाहें

सीएम हेमंत सोरेन के स्टो माइंस लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजभवन को मिलनेवाले मंतव्य पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। गवर्नर द्वारा मंतव्य मांगे जाने के बाद आयोग ने इसपर राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही इस मामले में राजभवन को मिले तथा आयोग को भेजे गये दस्तावेज के संबंध में पूछा है कि दस्तावेज सही हैं या नहीं। चीफ सेकरेटरी को इसपर अनिवार्य रूप से दो मई तक भारत निर्वाचन आयोग का रिपोर्ट भेज देनी है। यह रिपोर्ट अभी तक नहीं भेजी गई है। इस मामले में गवर्नर ने चीफ सेकरेटरी को राजभवन बुलाकर शीघ्र आयोग को रिपोर्ट भेजने को कहा था।