रांची-दुमका एक्सप्रेस मई के पहले सप्ताह से गोड्डा तक जायेगी, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में बुकिंग शुरू

रेलवे ने रांची-दुमका एक्सप्रेस को मई से गोड्डा तक चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। मई के पहले सप्ताह से ट्रेन गोड्डा तक जायेगी और वहीं से लौटेगी। ईसीआर में इस पर मंथन जारी है। एक-दो दिनों में ही रांची-दुमका एक्सप्रेस को गोड्डा तक विस्तार की डेट का एलान हो जाने की संभावना है। 

रांची-दुमका एक्सप्रेस मई के पहले सप्ताह से गोड्डा तक जायेगी, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में बुकिंग शुरू

धनबाद। रेलवे ने रांची-दुमका एक्सप्रेस को मई से गोड्डा तक चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। मई के पहले सप्ताह से ट्रेन गोड्डा तक जायेगी और वहीं से लौटेगी। ईसीआर में इस पर मंथन जारी है। एक-दो दिनों में ही रांची-दुमका एक्सप्रेस को गोड्डा तक विस्तार की डेट का एलान हो जाने की संभावना है। 

झारखंड :गवर्नर रमेश बैस गये दिल्ली, आज राष्ट्रपति और होम मिनिस्टर से करेंगे मुलाकात

धनबाद से जमशेदपुर के लिए एक मई से चलने वाली धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। पैसेंजर इस ट्रेन में एसी चेयर कार और सेकेंड सीटिंग का टिकट बुक करा सकते हैं। धनबाद से टाटा तक एसी चेयर कार का किराया 340 रुपये और सेकेंड सीटिंग में 90 रुपये देने होंगे। इसमें जनरल टिकट पर सफर की भी इजाजत मिलेगी।

रांची-दुमका एक्सप्रेस के गोड्डा तक एक्सटेंशन पर रेलवे बोर्ड की मुहर लगने के साथ ही दुमका से गोड्डा तक का टाइम टेबल भी जारी हो चुका है। रेलवे ने इस ट्रेन का उद्घाटन भी करा लिया है। नौ अप्रैल को गोड्डा से दुमका तक ट्रेन चल चुकी है। ईसआर ने इस ट्रेन को नियमित तौर पर गोड्डा तक चलाने की तिथि की घोषणा बाद में करने की जानकारी दी थी। बताया गया था कि दुमका से गोड्डा के बीच रेलवे के कुछ काम शेष हैं। उनके पूरा होते ही ट्रेन गोड्डा जक जायेगी। रेल अफसर का कहना है कि सभी तैयारी हो चुकी है। मई से ट्रेन गोड्डा से रांची के बीच चलेगी।
रांची-गोड्डा एक्सप्रेस से 10 मिनट पहले पहुंचायेगी
रांची से गोड्डा के लिए जसीडीह और भागलपुर होकर सप्ताह में तीन दिन चलने वाली डुप्लीकेट वनांचल एक्सप्रेस 12 घंटे 15 मिनट में पहुंचती है। रांची से दुमका होकर गोड्डा जाने वाली ट्रेन 12 घंटे पांच मिनट में पहुंचायेगी। रांची से रात 9:30 पर खुलकर दूसरे दिन सुबह 9:35 पर गोड्डा पहुंच जायेगी। वापसी में गोड्डा से शाम 4:35 पर अलसुबह 3:55 पर रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से गोड्डा के लिए प्रतिदिन ट्रेन मिल जायेगी।ईसीआर के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि रांची-दुमका एक्सप्रेस के गोड्डा तक चलने की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है। मई से पहले सप्ताह से ट्रेन गोड्डा से चल सकती है। इसकी तैयारी चल रही है।