Jharkhand: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की फीस घटाई गयी, ऐसे करें अप्लाई

लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों के फीस में कमी की गई है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब लोगों 2193 रुपये नहीं, बल्कि 1593 रुपये देंगे होंगे। यानि कुल 600 रुपये की कमी की गई है। लाइट मोटर व्हीकल और बाइक के लिए प्रस्तावित फीस जारी किया गया है।

Jharkhand: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की फीस घटाई गयी, ऐसे करें अप्लाई
लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस के शुल्क घटे।
  • लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों के फीस में कमी की गई
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन करना होता है अप्लाई
  • लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों के शुल्क घटे

रांची। लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों के फीस में कमी की गई है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब लोगों 2193 रुपये नहीं, बल्कि 1593 रुपये देंगे होंगे। यानि कुल 600 रुपये की कमी की गई है। लाइट मोटर व्हीकल और बाइक के लिए प्रस्तावित फीस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:Bihar:थानेदार बनाने के नाम पर महिला एसआई का उत्पीड़न, महिला एसआई को अश्लील मैसेज भेजने वाले SDPO सस्पेंड

वर्ष 2021 की अगस्त में बढ़ा हुआ फीस लागू किया गया था। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आधार, जन्म प्रमाण पत्र, स्थानीय पता, ब्लड ग्रुप और हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा। इसके बाद फीस जमा लिया जायेगा। फीस के बाद आवेदक को स्लाट बुक करना होगा। स्लॉट बुक होने के बाद तय तिथि पर लर्निंग लाइसेंस लेने के दौरान आवेदक को कुछ ट्रैफिक से जुड़े नियमों पर आनलाइन टेस्ट देना होगा। यदि पास कर जाते हैं तो उन्हें लर्निंग लाइसेंस विभाग की ओर से जारी कर दिया जायेगा।

वहीं, परममेंट लाइसेंस के लिए आवेदक को बाइक और लाइट मोटर व्हीकल के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम में टेस्ट देना होता है। टेस्ट में छोटी गाडिय़ों के लिए टी आकार का लाइन खींचा जाता है, जिसमें आवेदकों को गाड़ी चलाकर पास होना पड़ता है, जबकि टू व्हीलर के लिए आठ का आकार बनाया जाता है, जिसमें बिना पैर नीचे रखे टू व्हीलर चलाकर पास होना पड़ता है।

पहले का फीस

लर्निंग के लिए - 700 रुपये और 37 रुपये लर्निंग फीस

परमानेंट के लिए - 1400 रुपये और 56 रुपये स्मार्ट फीस

नया फीस

लर्निंग के लिए - 500 रुपये और 37 रुपये लर्निंग फीस

परमानेंट के लिए - 1000 रुपये और 56 रुपये स्मार्ट शुल्क