Jharkhand: CM हेमंत सोरेन को ED ने भेजा तीसरा समन, नौ सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने तीसरी बार समन भेजा है। रांची में जमीन घोटाला मामले में अब उनसे नौ सितंबर को पूछताछ होगी। हालांकि, ईडी की तरफ से इसकी ऑफिसियल पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इस ओर इशारा किया है। 

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन को ED ने भेजा तीसरा समन, नौ सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
हेमंत सोरेन को ईडी की तीसरी नोटिस।

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने तीसरी बार समन भेजा है। रांची में जमीन घोटाला मामले में अब उनसे नौ सितंबर को पूछताछ होगी। हालांकि, ईडी की तरफ से इसकी ऑफिसियल पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इस ओर इशारा किया है। 

यह भी पढ़ें:I.N.D.I.A Alliance की मीटिंग, 13 सदस्यों की कोआर्डिनेशन कमेटी बनी, नहीं होगा कोई संयोजक, नारा तैयार


ईडी को सीएम हेमंत ने दी है कोर्ट में चुनौती
सीएम हेमंत सोरेन को यह तीसरा समन है, जिसके माध्यम से हेमंत सोरेन को नौ सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।हले उन्हें 14 अगस्त, दूसरी बार 24 अगस्त को बुलाया गया था। ईडी को उन्होंने पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि वह ईडी के अधिकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद ही वह कोई कदम उठायेंगे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से अब तक कोई डेट नहीं मिला है और न ही ईडी को कोर्ट का कोई नोटिस गया है।ईडी ने भी उनकी याचिका के खिलाफ कैविएट फाइल कर रखा है।

सुप्रीम कोर्ट का नोटिस नहीं मिलने के चलते ही ईडी ने तीसरा समन भेजा है।
सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को असंवैधानिक एवं दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए इसे वापस लेने को कहा था। उन्होंंने कहा था कि उन्हें इस बात पर बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है कि ईडी ने उन्हें समन भेजा है। उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि वह केंद्र की सत्ता पर काबिज दल के साथ जुड़े हुए नहीं हैं।