झारखंड: रांची प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए बना कोविड हॉस्पीटल, 40 बेड, स्पेशलिस्ट डॉक्टर रहेंगे मौजूद

रांची प्रेस क्लब को कोविड हॉस्पीटल में तब्दील किया गया है। 40 बेड के इस कोविड हॉस्पीटल में मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों का इलाज होगा। 

झारखंड: रांची प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए बना कोविड हॉस्पीटल, 40 बेड, स्पेशलिस्ट डॉक्टर रहेंगे मौजूद
  • मीडियाकर्मियों के लिए रिजर्व रहेगा यह हॉस्पीटल

रांची। रांची प्रेस क्लब को कोविड हॉस्पीटल में तब्दील किया गया है। 40 बेड के इस कोविड हॉस्पीटल में मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों का इलाज होगा। 

रांची प्रेस क्लब के ग्राउंड फ्लोर में बेड और उपकरण लगाने का काम अंतिम चरण में हैं। रांची प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव जावेद अख्तर ने बताया कि चार दिनों में कोविड हॉस्पीटल बनकर तैयार हो गया है। झारखंड का रांची प्रेस क्लब पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां मीडियकर्मियों के लिए कोविड हॉस्पीटलल बनाया गया है। 40 बेडों वाला इस कोविड हॉस्पीटल में मीडियाकर्मियों के लिए बेड रिजर्व रहेगा। कोरोना की चपेट में आये मीडियाकर्मियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। रांची प्रेस क्लब, मिशन ब्लू फाउंडेशन, कमलभद्र फैस्लिटी और न्यूज-11 भारत के सहयोग से 40 बेड की क्षमता वाले इस कोविड हॉस्पीटल में ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर, आइसीयू और एम्बुलेंस सहित सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरण मौजूद रहेंगे।

हॉस्पीटल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और लगभग 50 पारा मेडिकल स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवा देंगे। हॉस्पीटल में मेडिकल हेड डॉ. अभिषेक राज के नेतृत्व में आठ डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। इसमें डॉ. इकबाल हसन वारिस, डॉ. श्रेया प्रसाद, डॉ. मनोरंजन कुमार, डॉ. संजीत कुमार, कुमार अनिकेत, डॉ. अभिषेक शर्मा और डॉ. अमन कुमार शामिल हैं। यह 24 घंटे अपनी सेवा देंगे।प्रेस क्लब कोविड हॉस्पीटल में पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों का फ्री इलाज होगा।