Jharkhand: रामगढ़ के भुरकुंडा में कांग्रेस लीडर की गोली माकर मर्डर, बाइक सवार तीन बदमाश फायरिंग कर भागे

झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा ओपी एरिया के टिपला बस्ती निवासी बड़कागांव एमएलए प्रतिनिधि सह कांग्रेसी नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की शनिवार की रात गोलियों से भून दिया गया। बाइक सावर तीन क्रिमिनलों  ने बिदका की गोली मारकर मर्डर कर दी।

Jharkhand: रामगढ़ के भुरकुंडा में कांग्रेस लीडर की गोली माकर मर्डर, बाइक सवार तीन बदमाश फायरिंग कर भागे
  • राजकिशोर की मर्डर के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा ओपी एरिया के टिपला बस्ती निवासी बड़कागांव एमएलए प्रतिनिधि सह कांग्रेसी नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की शनिवार की रात गोलियों से भून दिया गया। बाइक सावर तीन क्रिमिनलों  ने बिदका की गोली मारकर मर्डर कर दी।

यह भी पढ़ें:Bihar: वैशाली में युवक के किडनपैप व मर्डर का दर्ज कराया FIR, झारखंड के साहेबगंज में मिला जिंदा मिला

राजकिशोर के सिर, सीने और पेट में लगी गोलियां
बताया जाता है कि राजकिशोर शनिवार की रात अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर पेट्रोल पंप के समीप मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक आये और उन्हें पैर से मारकर गिरा दिया। बिदका पर गोली चलाने लगे। ताबड़तोड़ फायरिंग में राजकिशोर के सिर पर तीन-चार गोलि‍यां लगी है पांच गोलियां सीने व पेट में लगी हैं। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके जुटे लोगों को देख तीनों क्रिमिनल सात-आठ राउंड हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा ओपी पुलिस पहुंची। लोकल लोग घायल राजकिशोर को हॉस्पिटल ले गये जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजकिशोर की मर्डर के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

बड़कागांव की कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि राजकिशाेर बाउरी उर्फ बितका की मर्डर से ग्राामीणों में आक्रोश है। रामगढ़ के सौंदा बस्ती निवासी बितका की मर्डर के विरोध में ग्रामीण और कांग्रेस समर्थक रविवार को रोड पर उतर गये हैं। लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर भुरकुंडा-रांची वाया पतरातू मेन रोड कोजाम कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग रोड पर धरना देकर बैठ गये हैं। रोड पर कई जगहों पर टायर जलाया गया। , जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी है। कोयला ट्रांसपोर्ट भी ठप हो गया है। ग्रामीणों नेआरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।