झारखंड: अनूप के खिलाफ अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में कंपलेन, फुरकान का आरोप बात नहीं बनी तो MLA को फंसाया

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पकड़े गये तीनों कांग्रेस एमएलए के खिलाफ पुलिस में कंपलेन करने वाले बेरमो के कांग्रेस के एमएलए कुमार जय मंगल ऊर्फ अनूप सिंह ही संदेह के घेरे में आ गये हैं। दीपक राव सिंह नामक शख्स ने मंगलवार को रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में कुमार जय मंगल ऊर्फ अनूप सिंह के खिलाफ लिखित कंपलेन किया है।

झारखंड: अनूप के खिलाफ अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में कंपलेन, फुरकान का आरोप बात नहीं बनी तो MLA को फंसाया

रांची। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पकड़े गये तीनों कांग्रेस एमएलए के खिलाफ पुलिस में कंपलेन करने वाले बेरमो के कांग्रेस के एमएलए कुमार जय मंगल ऊर्फ अनूप सिंह ही संदेह के घेरे में आ गये हैं। दीपक राव सिंह नामक शख्स ने मंगलवार को रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में कुमार जय मंगल ऊर्फ अनूप सिंह के खिलाफ लिखित कंपलेन किया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड में पांच अगस्त को हेमंत गवर्नमेंट गिराने की थी तैयारी, कांग्रेस के 14 MLA घूम चुके हैं गुवाहाटी 

दीपक ने कांग्रेस के तीन एमएलए की गिरफ्तारी प्रकरण, असम के सीएम के साथ अनूप सिंह की वायरल फोटो और अनूप सिंह के द्वारा पूर्व में दर्ज कराये गये घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है। पुलिस में कंपलेन देकर एफआइआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है। 

अनूप की नहीं बनी बात तो एमएलए को फंसाया: फुरकान

पश्चिम बंगाल  में कैश के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े जामताड़ा के कांग्रेस एमएलए डा. इरफान अंसारी के लिए उनके पिता एक्स एमपी फुरकान अंसारी ने मोर्चाबंदी आरंभ कर दी है। उन्होंने कांग्रेस एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह पर निशाना साधा। अनूप ने इरफान समेत अन्य एमएलए पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। उन्होंने अनूप को पूरे घटनाक्रम का हेडमास्टर बताया। फुरकान विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे। कारिडोर में वे अपने साथ आये लोगों के साथ टहलते दिखे। वे अपनी अनदेखी से परेशान थे। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्या को लेकर सीएम से मिलने आये थे। पुत्र इरफान के संबंध में उनसे कोई बातचीत नहीं हुई।

फोटो जारी कर कांग्रेस में गुटबाजी की पोल खोली 

इससे पहले फुरकान अंसारी ने कुछ फोटो जारी कर कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी की पोल खोली। फोटो में कांग्रेस एमएलए अनूप सिंह असम के सीएम हेमंता बिस्वा के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में सेंट्रल मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी भी हैं। फुरकान अंसारी ने कहा कि इन फोटो से साफ है कि सरकार को अस्थिर करने में अनूप सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। बीजेपी से हेमंत सरकार को खतरा नहीं है। कांग्रेस अंतर्कलह में फंसी है। पार्टी में किसी एमएलए से नाराजगी है तो आपस में बातचीत कर कलह को सुलझा लेना चाहिए। कलह सुलझाने के बदले विवाद को बढ़ाया जा रहा है। जिस तरह एफआइआर दर्ज कराई गई है, इससे स्पष्ट है कि साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है। फुरकान अंसारी ने कहा कि एफआइआर दर्ज करने की तारीख भी ठीक से नहीं लिखी गई है। अनूप सिंह की बात नहीं बनी तो साजिश रच दी। इसके बाद ही कांग्रेस के एमएलए को बंगाल पुलिस ने पकड़ा। तीन एमएलए और 48 लाख रुपये से सरकार नहीं गिर सकती है। झारखंड में कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है।

कांग्रेस एमएलए अनूप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग

झारखंड कांग्रेस का भी एक बड़ा तबका भी अनूप के खिलाफ खुलकर भोलने लगा है। पूरे मामले में उनकी भूमिका सवाल उटाने लगे हैं। कांग्रेस अलाकमान की नजर में भी पोल खुलने लगी है। अनूप की भूमिका को लेकर तरह-तरह के बात किये रहे हैं। तीन एमएलए पर एफआिआर दर्ज कराने वाले विधायक अनूप सिंह भी अब शक के दायरे में आ गये हैं। गुवाहाटी में बीजेपी के सीएम से भेंट करते अनूप सिंह का फोटो वायरल होने के बाद वे  पार्टी आलाकमान की नजर में शक के दायरे में आ गए हैं। पार्टी पर यह दबाव पड़ने लगा है कि अनूप सिंह दोनों तरफ से गेम कर रहे हैं। इसलिए पार्टी से उन्हें निकाला जाए। 
सबको बताकर मिला असम के सीएम से: अनूप

फुरकान अंसारी के आरोपों पर एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी समेत सभी सीनीयर नेताओं की जानकारी में उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा और कोल मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की। कोल कंपनियों में छह वर्ष से इंटक को मान्यता नहीं है। इसी सिलसिले में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। असम के सीएम को वे 20 साल से जानते हैं। उन्होंने सेंट्रल मिनिस्टर से मुलाकात कराई। अनूप सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में उनके खिलाफ ढ़ेरों आरोप लगेंगे। वे सभी आरोपों का जवाब देंगे। अपने स्वर्गीय पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह का हवाला देते हुए कहा कि उनका पुत्र हूं। सिर नहीं झुकने दूंगा। आने वाले दिनों में ईडी और सीबीआइ के जांच में भी मुझे फंसाया जा सकता है। मैं सिलसिलेवार तरीके से सबका सामना करुंगा। यह भी कहा कि ये लोग रोज सीन क्रिएट करेंगे, लेकिन क्लाइमैक्स मैं करूंगा। हर हाल में अपनी पार्टी के साथ हूं। उधर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी स्पष्ट किया है कि अनूप सिंह ने उनकी जानकारी में मुलाकात की है।