Jharkhand : ATS व धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता, अमन सिंह गैंग के शूटर समेत दो क्रिमिनल अरेस्ट

झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) व धनबाद पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के शूटर नितेश कुमार सिंह उर्फ बुचन सहित दो क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया है। पकड़ा गया दूसरा क्रिमिनल लालू पांडेय उर्फ प्रभाकर पांडेय है।

Jharkhand : ATS व धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता, अमन सिंह गैंग के शूटर समेत दो क्रिमिनल अरेस्ट
नितेश सिंह व लालू पांडेय।
  • बिहार से पकड़ा गया आर्म्स सप्लायर
  • नितेश कुमार सिंह उर्फ बुचन है अमन गैंग का शूटर
  • लालू पांडेय पर नक्सलियों-क्रिमिनलों को आर्म्स सप्लाई का आरोप 

रांची। झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) व धनबाद पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के शूटर नितेश कुमार सिंह उर्फ बुचन सहित दो क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया है। पकड़ा गया दूसरा क्रिमिनल लालू पांडेय उर्फ प्रभाकर पांडेय है।

यह भी पढ़ें: Bihar : 37 वर्ष पहले दो रुपये वसूली करते पकड़ाये थे छह पुलिसकर्मी, पांच होमगार्ड जवान बरी, ASI की हो चुकी है मौत

एटीएस ने बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी लालू पांडेय उर्फ प्रभाकर पांडेय को पकड़ा है। उसपर नक्सलियों-अपराधियों को आर्म्स की सप्लाई करने का आरोप है। एटीएस ने दोनों क्रिमिनलों को अरेस्टिंग के संबंध में प्रेस रिलीज जारी किया है। शूटर नितेश कुमार सिंह उर्फ बचन सिंह के पास से एक मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है। पूछताछ के क्रम में नितेश कुमार सिंह द्वारा अमन सिंह गैंग के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं। इसपर एटीएस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

एटीएस को मिला धनबाद पुलिस का मिला सहयोग
स्टेट में संगठित क्रिमिनल गैंग को फंडिंग, आर्थिक स्रोतों, अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाने तथा इन गैंग्स के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एटीएस को जिम्मेदारी मिली है। इसी मामले में एटीएस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से नितेश कुमार सिंह उर्फ बुचन सिंह को अरेस्ट किया गया है।नितेश के खिलाफ कतरास पुलिस स्टेशन में रंगदारी, जानलेवा हमला, पोक्सो व आर्म्स एक्ट आदि के मामले में छह अलग-अलग एफआिआर दर्ज हैं। उलके खिलाफ दो अगस्त को सातवां मामला दर्ज हुआ है जो जानलेवा हमला व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में दर्ज हैं। एटीएस ने उसके पास से एक मोबाइल की बरामदगी की है। पूछताछ में उसने एटीएस को अमन सिंह गैंग से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई चल रही है।
गैंगस्टर अमन सिंह जेल से मांग रहा रंगदारी

धनबाद के एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस में यूपी एसटीएफ ने मिर्जापुर जेल के बाहर से मई, 2021 में अमन सिंह को अरेस्ट कर धनबाद पुलिस को सुपुर्द किया था। धनबाद पुलिस को यह अंदेशा नहीं था कि यूपी का शूटर अमन सिंह आने वाले समय में धनबाद में आतंक का पर्याय बन जायेगा। अमन गैंग न सिर्फ धनबाद और बोकारो के बिजनसमैन से रंगदारी की मांग कर रहा है। सुपारी लेकर लोगों की मर्डर भी कर रहा है।

लालू पांडेय पर 14 जनवरी को दर्ज हुई थी एफआइआर

एटीएस ने नक्सलियों व संगठित क्रिमिनल गैंग तक आर्म्स व कारतूस की आपूर्ति करने के मामले में लालू पांडेय उर्फ प्रभाकर पांडेय को अरेस्ट किया है। वह बिहार के नालंदा जिले के सहायक थाना पावापुरी स्थित दशरथपुर का रहने वाला है।उसके विरुद्ध गत 14 जनवरी को शस्त्र संशोधन अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। उसके बाद से ही लालू पांडेय की तलाश चल रही थी।आरोपी के पास से ATS को एक मोबाइल भी मिला है। इस मामले में आगे का अनुसंधान जारी है। लालू पांडेय से एटीएस यह जानकारी लेने की कोशिश में है कि उसने अब तक किस-किस गैंग को कितने आर्म्स व कारतूस की सप्लाई की है।