झारखंड: कोरोना की सभी बैन हटीं, सात मार्च से दुकानें देर रात तक खुल सकेंगी, सिनेमा हॉल-होटल पूरी क्षमता से चलेंगे

झारखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी बैन  को हटाने का फैसला लिया गया है। स्टेट में सात मार्च से सभी जिलों में स्कूल खुल जाएंगे। पहले सात जिलों में पहली से कक्षा नौ तक स्कूल खोलने पर बैन था। हालांकि मार्च में ऑफ लाइन परीक्षा नहीं कराई जायेगी।

झारखंड: कोरोना की सभी बैन हटीं, सात मार्च से दुकानें देर रात तक खुल सकेंगी, सिनेमा हॉल-होटल पूरी क्षमता से चलेंगे
  • सात मार्च से सभी स्कूल खुल जायेंगे

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी बैन  को हटाने का फैसला लिया गया है। स्टेट में सात मार्च से सभी जिलों में स्कूल खुल जाएंगे। पहले सात जिलों में पहली से कक्षा नौ तक स्कूल खोलने पर बैन था। हालांकि मार्च में ऑफ लाइन परीक्षा नहीं कराई जायेगी।

बिहार: लालू यादव को न्याय दिलाने के लिए रथ यात्रा निकालेंगे तेज प्रताप यादव

आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इस बारे में फैसले लिए गये हैं। बन्ना ने बताया कि पार्क और पर्यटन स्थल के साथ स्विमिंग पुल भी खुल जाएंगे। दुकानों को रात आठ बजे तक बंद करने का प्रतिबंध भी हटा दिया गया है।आपदा प्रबंधन की बैठक में राज्य के बंद पड़े सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। दुकानें अब रात आठ बजे के बाद भी खुलेंगी। पार्क, पर्यटन स्थल और स्वीमिंग पूल भी खोले जायेंगे। शादी समारोह और अन्य किसी कार्यक्रम में अब 200 की जगह 500 लोग एकत्रित हो सकते हैं।ही रेस्टोरेंट, बार, सिनेमाघर अपनी पूरे क्षमता के साथ संचालित होंगे। हालांकि, मेला, जुलूस और प्रदर्शनी पर पांबदी पूर्व की भांति जारी रहेगी।

दुकानें रात आठ बजे के बाद भी खुलेंगी
सात जिलों में बंद स्कूल भी अब सात मार्च से खुलेंगी
एग्जाम भी ऑफलाइन होगी
पार्क, पर्यटन स्थल और स्वीमिंग पूल भी खुलेंगे
रेस्टोरेंट, बार और सिनेमाघर भी अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे
शादी समारोह समेत अन्य कार्यक्रम में 500 लोग एकत्रित हो सकेंगे
- मेला, जुलूस और प्रदर्शनी पर पूर्व की भांति रोक रहेगी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गवर्नमेंट ने 31 जनवरी को स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग को खोलने का फैसला लिया था। केवल सात जिलों सात रांची , पूर्वी सिंहभूम, चतरा, देवघर, सरायकेला, सिमडेगा, बोकारो में कक्षा एक से नौ तक के स्कूल खोलने पर बैन था। अब इन सातों जिलों में भी बैन हटा लिया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से एग्जाम की अनुमति पहले ही दी गई थी। केवल सात जिलों में मार्च में आफलाइन एग्जाम नहीं होगी।