गैंगस्टर प्रिंस खान के बमों से भी नहीं डरा इसराफिल, फोन पर बोला-यह वासेपुर नहीं, मर्द है तो सामने आ ( सुनें आडियो)

गैंग्स आफ वासेपुर के डान फहीम खान को चुनौती दे खुद को छोटे सरकार घोषित करने वाला गैंगस्टर प्रिंस खान लगातार रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है। पुलिस को प्रिंस के बारे में पता नहीं चल रहा है। ईस्ट बसुरिया ओपी एरिया के मोहलीडीह फाटक के सामने मंगलवार को बाइक सवार क्रिमिनलों ने एक घर में दो बम फेंका। वहीं पर कांग्रेसी लीडर सह कंट्रेक्टर मो इसराफिल उर्फ लाला के नाम धमकी भरा पत्र छोड़ा गया। पत्र के हेडिंग में मिशन आफ छोटे सरकार (प्रिंस खान) लिखा गया है। 

गैंगस्टर प्रिंस खान के बमों से भी नहीं डरा इसराफिल, फोन पर बोला-यह वासेपुर नहीं, मर्द है तो सामने आ ( सुनें आडियो)
  • मोहलीडीह के कांग्रेस लीडर सह कंट्रेक्टर इसराफिल को डराने के लिए दो बम फोड़वाया
  • इसराफिल के नाम पर एक पत्र भी छोड़ा 
  • प्रिंस और इसराफिल के बीच फोन पर हाट टाक 

धनबाद। गैंग्स आफ वासेपुर के डान फहीम खान को चुनौती दे खुद को छोटे सरकार घोषित करने वाला गैंगस्टर प्रिंस खान लगातार रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है। पुलिस को प्रिंस के बारे में पता नहीं चल रहा है। ईस्ट बसुरिया ओपी एरिया के मोहलीडीह फाटक के सामने मंगलवार को बाइक सवार क्रिमिनलों ने एक घर में दो बम फेंका। वहीं पर कांग्रेसी लीडर सह कंट्रेक्टर मो इसराफिल उर्फ लाला के नाम धमकी भरा पत्र छोड़ा गया। पत्र के हेडिंग में मिशन आफ छोटे सरकार (प्रिंस खान) लिखा गया है। 

झारखंड: चारा घोटाले में लालू यादव दोषी करार, जेल से रिम्स शिफ्ट, CBI कोर्ट ने  24 अभियुक्तों को किया बरी

प्रिंस ने इसराफिल को फोन पर घमकाया, आडियो वायरल

बम बिस्फोट के बाद प्रिंस खान और इसराफिल के बीच मोबाइल फोन पर हाट टाक हुई। बातचीत का यह आडियो वायरल हो रहा है। इसमें प्रिंस खान के चुनौती को स्वीकार करते हुए इसराफिल यह कहते हुए सुना जा सकता है-यह वासेपुर नहीं है। यह मोहलीडीह है। मर्द है तो सामने आओ। चार दिन से तुमको खोज रहे हैं।
प्रिंस ने मोहलीडीह के कांग्रेस नेता और ठेकेदार इसराफिल उर्फ लाला को व्हाट्सएप कॉल कर पहले दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। लाला ने पुलिस से कंपलेन किया तो फिर कॉल कर धमकाया। कहा-तुमने पुलिस से कंपलेन की है। अब पांच लाख रंगदारी देनी होगी। इसकी अगली कड़ी में अब लेटर छोड़ा है। प्रिंस लगातार उधम मचा रहा है। उसने एक आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिग अफसर भक्ति सिंह को भी फोन कर रंगदारी मांगी है। पैसे नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी है।