गुजरात: अतीक अहमद की साबरमती जेल में होली मनाते फोटो वायरल, FIR

उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद की होली के रंग में रंगे हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल फोटो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं।कहा जा रहा है कि यह फोटो गुजरात के साबरमती जेल के अंदर की है। अतीक अहमद (Atiq की होली खेलने के दौरान उनकी फोटो खींची गई है। वहीं, साबरमती जेल प्रशासन ने वायरल फोटो को फेक बताया है।

गुजरात: अतीक अहमद की साबरमती जेल में होली मनाते फोटो वायरल, FIR
  • जेल प्रशासन ने वायरल फोटो को फेक बताया
  • राणिप पुलिस स्टेशन में अननोन के खिलाफ मामला दर्ज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद की होली के रंग में रंगे हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल फोटो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं।कहा जा रहा है कि यह फोटो गुजरात के साबरमती जेल के अंदर की है। अतीक अहमद (Atiq की होली खेलने के दौरान उनकी फोटो खींची गई है। वहीं, साबरमती जेल प्रशासन ने वायरल फोटो को फेक बताया है।
 
बाहुबली अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है। आजलकल वहसोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी रंग से सराबोर फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। वायरल हो रही दो फोटो में साबरमती जेल का भी उल्लेख किया गया है। अतीक अहमद की वायरल फोटो पर बकायदा हैप्पी होली और साबरमती सेंट्रल जेल लिखा है। दोनों फोटो में अतीक अहमद अलग-अलग पोज में है। पहले में सिंगल एक कुर्सी पर बैठा हुआ है। माथे पर टीका व रंग लगा हुआ है। वहीं दूसरी फोटो में कई लोगों के साथ बैठा अतीक अहमद दिख रहा रहा है। उसके सामने की टेबल पर नाश्ता नजर आ रहा है। वायरल फोटो को देखकर लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि यह फोटो गुजरात के साबरमती जेल के अंदर होली जश्न मनाने के दौरान की है।
गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल प्रशासन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो पर जेल के अंदर की फोटो होने से इनकार किया है। जेल प्रशासन ने अतीक की वायरल फोटो को फेक बताया है। जेल प्रशासन के अनुसारपीछे के बैकग्राउंड में नजर आ रही दीवार साबरमती जेल की नहीं है। ये फोटो काफी पुरानी है। यही नहीं साबरमती सेंट्रल जेल प्रशासन ने बाहुबली अतीक अहमद की वायरल फोटो मामले में गुजरात के राणिप पुलिस स्टेशन में अननोन खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। कहा जा रहा है कि बाहुबली अतीक अहमद की वायरल फोटो उत्तर प्रदेश के किसी जेल की है।