Gangs of Wasseypur: गैंगस्टर प्रिंस खान की नौकरानी के बेटे ने दिया सिग्नल, शूटरों ने नन्हें को गोलियों से भूना

गैंग्स वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे की मर्डर मामले में प्रिंस खान समेत अन्य आरोपियों की खोज में पुलिस ताड़तोड़ रेड कर रही है। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम झारखंड ,बिहार  बंगाल में दबिश दे रही है। प्रिंस एंड कंपनी से जुड़े वासेपुर के लगभग आधा दर्जनों लोगों को पुलिस कस्टडी में लेकर पुछताछ कर रही है। 

Gangs of Wasseypur: गैंगस्टर प्रिंस खान की नौकरानी के बेटे ने दिया सिग्नल, शूटरों ने नन्हें को गोलियों से भूना
  • प्रिंस एंड ब्रदर्स की खोज में ताबड़तोड़ रेड
  • पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर सकता है प्रिंस

धनबाद। गैंग्स वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे की मर्डर मामले में प्रिंस खान समेत अन्य आरोपियों की खोज में पुलिस ताड़तोड़ रेड कर रही है। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम झारखंड ,बिहार  व बंगाल में दबिश दे रही है। प्रिंस एंड कंपनी से जुड़े वासेपुर के लगभग आधा दर्जनों लोगों को पुलिस कस्टडी में लेकर पुछताछ कर रही है। 

गिरिडीह: बगोदर से किनडैप जमीन कारोबारी को पुलिस ने जंगल में कराया सकुशल मुक्त
वीडियो जारी कर नन्हें मर्डर की जिम्मेवारी लेने वाले प्रिंस खान व उसके भाइयों की तलाश में पुलिस की कई टीमें काम कर रही है। मर्डर केस में नेम्ड आरोपी हैदर खान, हीरा ड्राइवर ,भोमा रजा, डिक्की,अनवर एवं डिम्पी तथा शूटर की तलाश भी जारी है। 
नन्हें की रेकी करने वाला पुलिस गिरफ्त में 

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मर्डर के दिन जमीन कारोबारी नन्हे की रेकी करने वाला आजाद को अरेस्ट किया है। आरोप है कि 24 नवंबर बुधवार को आजाद ही नन्हें की रेकी कर रहा था। नन्हें के आरा मोड़ से आगे बढ़ने का आजाद ने शूटरों को सिग्नल दिया था। इसके बाद शूटरों ने ताबड़तो गोलियां बरसाकर नन्हें को भून दिया था। प्रिंस के खास गुर्गा शाहिद का आजाद करीबी रिश्तेदार है। आजाद वासेपुर के मदीना नगर में रहता है, इसकी मां प्रिंस खान के घर में नौकरानी का काम करती है। पुलिस आजाद के जरिए मर्डर में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पश्चिम बंगाल, बिहार व यूपी में कैंप कर रही है पुलिस टीम
धनबाद पुलिस की एक- एक टीम अभी बंगाल, यूपी -बिहार में कैंप कर रही है। प्रिंस एंड ब्रदर्स समेत अन्य आरोपियों की खोज रही है। अभी तक प्रिंस व उसके भाइयों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। पुलिस गैंगवार भड़काने और आर्म्स रखने के आरोप में पुलिस प्रिंस खान की मां नासरिन खातून, ब्रजेश कुमार शर्मा व मो आदिल खान उर्फ अमन  को शुक्रवार को जेल भेज चुकी है। वहीं प्रिंस खान के पिता नासिर खान की सरगर्मी से खोज की जा रही है। 

फ्लैश बैक
वासेपुर अली नगर शमशेर स्टोर के पास 24 नवंबर की शाम लगभग सवा तीन बजे नन्हे की गोलियों से भून दिया गया था। मर्डर के बाद उसी शाम को वासेपुर के प्रिंस खान ने विडियो जारी कर मर्डर की जिम्मेवारी ली थी।