Gangs of Wasseypur Dhanbad: बैंक मोड़ में बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने किया फायरिंग, प्रिंस के गुर्गे मेजर ने ली जिम्मेवारी

कोयला राजधानी के बैंक मोड़ में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश क्रिमिनलों ने फायरिंग की है।

Gangs of Wasseypur Dhanbad: बैंक मोड़ में बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने किया फायरिंग, प्रिंस के गुर्गे मेजर ने ली जिम्मेवारी
गैंग्स ऑफ वासेपुर की करतूत से दहशत।

धनबाद। कोयला राजधानी के बैंक मोड़ में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश क्रिमिनलों ने फायरिंग की है। क्रिमिनल हवाई फायरिंग कर भाग निकले। गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने फायरिंग की जिम्मेवारी ली है। उसने लेटर भी जारी किया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: गया पुल की विभागीय अनदेखी व लापरवाही के खिलाफ ट्विटर अभियान, सड़क पर उतरे लोग महिला पुरुष और बुजुर्गों ने किया प्रदर्शन

मेजर ने सलूजा मोटर के मालिक से रंगदारी मांगी है। लेटर में कहा गया है कि सलूजा मोटर तुमने मेजर के कॉल को इगनोर किया है। जिस-जिस को कॉल जा रहा मेजर को मैनेज करो का गोली खाओ। फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। फायरिंग के बाद दुकानदोरों में दहशत है।  सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा व बैंक मोड़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की।फायरिंग की घटना के कुछ देर पहले ही झारखंड के हेल्थ मिनस्टर बन्ना गुप्ता का काफिला उसी रास्ते से गुजरा था। फायरिंग की घटना से दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।

फायरिंग के कुछ ही देरी के बाद सोशल मीडिया पर प्रिंस के गुर्गा मेजर का सलूजा मोटर्स के नाम पर्चा वायरल हुआ है। इसमें घटना की जिम्मेवारी लेते धमकी दी गयी है।जनकार सोर्सेज का कहना है कि हाल के दिनों में प्रिंस खान के नाम से बैंक मोड़ मटकुरिया रोड के कई बिजनमसैन से रंगदारी मांगी गयी है।क्रिमिनलों द्वारा व्ट्सहटएप मैसेज कर बिजनसमैन से रंगदारी मांगी जा रही है। डर से कोई बिजनसमैन सामने आने को तैयार नहीं है।

जिया साइबर कैफे में भी हुई थी फायरिंग
गैंग्स ने हाली ही में वासेपुर गफ्फार कॉलोनी के जिया साइबर कैफे में दो क्रिमिनलों ने रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। पुलिस अभी तक उन क्रिमिनलों को नहीं पकड़ नहीं पाई है।

भूली पुलिस ने वासेपुर में छापेमारी की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना के बाद पुलिस अंदाजा लगा रही है कि दोनों जगह इन्हीं अपराधियों ने फायरिंग की है।

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 20 क्रिमिनलों को पुलिस भेज चुकी है जेल
धनबाद पुलिस पिछले दो माह में प्रिंस खान के 20 गुर्गों को अरेस्ट कर जेल भेजा है। इसके बाद भी प्रिंस के गुर्गे लगातार बिजनसमैन से रंगदारी मांग रहे हैं। फायरिग कर रहे हैं। इधर दो नई घटनाओं को अंजाम देकर लोगों के दिल में दहशत पैदा करने की कोशिश की है।