Morning News Diary-12 July: 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो की मौत, युवक की हत्या, कुख्यात की हत्या, पुलिस को कुचला, अरेस्ट, अन्य खबरें
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 23 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर कर दिया है। मधुबनी जिले में शनिवार को पुलिस की डायल 112 गाड़ी की चपेट में आने से सिंगयाही पुपरी निवासी फेंकन मुखिया और सचिन की मौत हो गयी। खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत स्थित महद्दीपुर बासा निवासी सुधीर सिंह के इकलौते पुत्र राजू कुमार (21) शुक्रवार की रात क्रिमिनलों ने गोली मारकर कर दी। बिहार के नालंदा जिले में मर्डर की दो घटना घटी है। झारखंड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि नौ जुलाई से बढ़ाकर 13 जुलाई कर दी गयी है।डीजल चोरी रोकने के दौरान शनिवार को चरही में पुलिस जवान को एक कंटेनर ने कुचल दिया। खूंटी जिला परिषद के मसीह गुड़िया को रांची के चुटिया थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अंचल के राजस्व कर्मचारी शनि वर्मन को आज शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे नगद 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अन्य खबरें।
1. छत्तीसगढ़: 1.18 करोड़ रुपये के इनामी 23 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 23 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर कर दिया। सुकमा की एसपी किरण चौहान ने बताया, 1.18 करोड़ रुपये के इनामी 23 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। जिसमें 14 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं। सभी को सरकारी नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में डिवीजनल कमेटी सदस्य लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा (35), पीएलजीए बटालियन नंबर के सदस्य रमेश उर्फ कलमू (23), कवासी मासा (35), प्रवीण उर्फ संजीव (23), नुप्पो गंगी (28), पुनेम देवे (30), पार्टी सदस्या परस्की पांडे (22), पार्टी सदस्य माड़वी जोगा (20), स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य सन्नु दादा का गार्ड नुप्पो लच्छु (25), पार्टी सदस्य पोड़ियाम सुखराम (24) और प्लाटून नंबर चार का डिप्टी कमांडर दूधी भीमा (37) पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था. इनके अलावा नक्सली एरिया कमेटी सदस्य मुचाकी रनौती (32), कलमू दूला (50), दूधी मंगला (30) और सिध्दार्थ उर्फ माड़वी (27) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। नक्सली पार्टी सदस्य हेमला रामा पर तीन लाख रुपये और सात नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।