Dhanbad : विनय कुमार सरायढेला व प्रभात सिंह बने सिंदरी थाना प्रभारी, पीके सिंह को साइबर पुलिस स्टेशन का जिम्मा

DSP में प्रमोशन के लिए हजारीबाग पुलिस एकेडमी से ट्रेनिंग कर लौटे जिले के 13 पुलिस इंस्पेक्टर की पोस्टिंग विभिन्न पुलिस स्टेशन व पुलिस सर्किल में कर दी गयी है। एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। 

Dhanbad : विनय कुमार सरायढेला व प्रभात सिंह बने सिंदरी थाना प्रभारी, पीके सिंह को साइबर पुलिस स्टेशन का जिम्मा
ट्रेनिंग से लौटे 13 पुलिस इंस्पेक्टर की पोस्टिंग।

धनबाद। DSP में प्रमोशन के लिए हजारीबाग पुलिस एकेडमी से ट्रेनिंग कर लौटे जिले के 13 पुलिस इंस्पेक्टर की पोस्टिंग विभिन्न पुलिस स्टेशन व पुलिस सर्किल में कर दी गयी है। एसएसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। 

यह भी पढ़ें:कोयला मजदूरों को मिलेगा पांच दिन पितृत्व अवकाश, JBCCI की बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति
पुलिस इंस्पेक्टर सह धनबाद पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी विनय कुमार को सरायढेला थाना प्रभारी बनाया गया है। महुदा के सर्किल इंस्पेक्टर रहे प्रभात सिंह अब सिंदरी थानेदार होंगे। पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष सिंह को जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर, एल्बुंस इंदवार को महुदा सर्किल इंस्पेक्टर, पंकज झा को कतरास सर्किंल इंस्पेक्टर, संजीव कुमार तिवारी को केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर भेजा गया है।

पुलिस इंस्पेक्टर भिखारी राम को टुंडी सर्किल इंस्पेक्टर, सुरेश प्रसाद को तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर, बनाया गया है। वहीं बैंक मोड़ के पूर्व थानेदार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजकपूर, शारदा रंजन प्रसाद सिंह , सुधीर प्रसाद, किशोर तिर्की को साइबर पुलिस स्टेशन में पोस्टिंग किया गया है।