धनबाद : सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, जबरन चंदा से लेकर डीजे तक पर सख्ती
धनबाद में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जबरन चंदा वसूली, सड़क पर पंडाल, डीजे और रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई तय।
- , सड़क पर पंडाल लगाने पर होगी कार्रवाई
- रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाने पर कार्रवाई तय
धनबाद।( Threesocieties.com Desk)। सरस्वती पूजा को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में लगातार शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं। इन बैठकों में पूजा समितियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: धनबाद: सांसद ढुलू महतो पहुंचे उद्योगपति परशुराम सिंह के आवास, विकास पर हुई सार्थक चर्चा
पुलिस प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, हुड़दंग या कानून उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलेभर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्त और ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी की भी योजना बनाई गई है।
जबरन चंदा वसूली पर जीरो टॉलरेंस
धनबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सरस्वती पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी। राहगीरों को रोककर, दबाव बनाकर या धमकी देकर चंदा मांगने वालों पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस ने पूजा समितियों को निर्देश दिया है कि चंदा पूरी तरह स्वैच्छिक हो और कानून के दायरे में रहकर ही संग्रह किया जाए।
सड़क पर पूजा और पंडाल पूरी तरह प्रतिबंधित
पुलिस प्रशासन ने दो टूक कहा है कि सड़क पर पूजा आयोजन या पंडाल निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सड़कों पर पंडाल लगाने से यातायात बाधित होता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे मामलों को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है। यदि किसी भी स्थान पर सड़क पर पंडाल पाया गया तो आयोजकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं
सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने की स्थिति में आयोजकों के साथ-साथ डीजे संचालकों पर भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का लाउडस्पीकर या तेज संगीत बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।पुलिस ने यह भी निर्देश दिया है कि पूजा के दौरान अश्लील, भड़काऊ या आपत्तिजनक गानों का प्रयोग न किया जाए। नियमों के उल्लंघन पर संबंधित पूजा समिति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है।
नशा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
पूजा पंडालों एवं आसपास के क्षेत्रों में शराब पीने या नशे की हालत में घूमने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। नशे की हालत में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है।
श्रद्धा, सादगी और अनुशासन से मनाने की अपील
धनबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सरस्वती पूजा ज्ञान, विद्या और सादगी का पर्व है। इसे शांतिपूर्ण, मर्यादित और अनुशासित वातावरण में मनाएं। किसी भी प्रकार की अमर्यादित हरकत, हुड़दंग या कानून उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।पुलिस प्रशासन ने सभी पूजा समितियों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराएं, ताकि धनबाद की पहचान एक शांतिप्रिय और अनुशासित शहर के रूप में बनी रहे।






