धनबाद: बादल गौतम के खिलाफ कसा कानूनी शिकंजा, पीड़ित पक्षों ने कोर्ट में दी गवाही

सीनीयर अफसरों तक अपनी पहुंच की धमक और रुपये-पैसे की चमक दिखाकर लड़कियों को झांसे में लेने और फिर शारीरिक शोषण करने का आरोपित बादल गौतम के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोर्ट में एडीवेंस के साथ गवाही दी गयी है। 

धनबाद: बादल गौतम के खिलाफ कसा कानूनी शिकंजा, पीड़ित पक्षों ने कोर्ट में दी गवाही

धनबाद। सीनीयर अफसरों तक अपनी पहुंच की धमक और रुपये-पैसे की चमक दिखाकर लड़कियों को झांसे में लेने और फिर शारीरिक शोषण करने का आरोपित बादल गौतम के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोर्ट में एडीवेंस के साथ गवाही दी गयी है। 

धनबाद जेल में बंद बादल के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने कानूनी लड़ाई तेज कर दी है। बादल की साजिश की शिकार हुई बीसीसीएल के रिटायर अफसर की बेटी की बेटी ने अपने दोस्त के साथ धनबाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। यह बयान बादल के खिलाफ ठोस एवीडेंस के रूप में काम करेगा। महिला से रेप के आरोपित बादल गौतम के विरुद्ध शनिवार को पीडि़ता के मित्र के भाई का बयान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार दुबे की कोर्टमें दर्ज हुआ। उसने कोर्ट अपने बयान में कहा कि वह अपने भाई एवं पीडि़ता को बादल गौतम के चंगुल से आठ लाख रुपये फिरौती देकर छुड़ाया था। बादल गौतम के कहने पर तीन किस्तों में उसने राशि का भुगतान किया था।बादल गौतम के कहने पर उससे पहली किस्त कुमारी पूर्वी को दिया था।दूसरी किस्त अपने कर्मचारी राकेश गुप्ता के माध्यम से कुमारी पूर्वी के भाई सौरभ को हीरापुर में दिया था। अंतिम किस्त 25 अगस्त 2020 को रांची में बादल गौतम को दिया था।

राशि का भुगतान हो जाने के बाद बादल गौतम ने उसके भाई तथा पीडि़ता को अपने कब्जे से मुक्त किया था। अभियोजन पक्ष की ओर से पूछे ग/ये सवालों का जवाब देते हुए गवाह कोर्ट को बताया कि मुकदमा हो जाने के बाद बादल गौतम ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था। इस की कांपी उसने पेन ड्राइव में करके केस के आइओ को दिया था।बादल की अन्य करतूतों व केस के समबंध अन्य गवाही कोर्ट में दी।

गवाह का प्रतिपरीक्षण सूचक के एडवोकेट मो जावेद की उपस्थिति में हुआ। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 31 अगस्त तय कर दी है। उल्लेखनीय कि 22 सितंबर 2020 को महिला की कंपलेन पर बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन मेंमें तेतुलतल्ला निवासी बादल गौतम, मोहित तिवारी, कुमारी पूर्वी व सौरव कुमार के खिलाफ एफआआर दर्ज कराई थी।  मामले जेल में बंद बादल गौतम की ओर से दायर नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई 25 अगस्त को होगी।