Dhanbad: डीसी का सख्त आदेश: सरकारी जमीन कब्जाने वालों पर होगी FIR, छठ तालाबों की सफाई पर खास जोर
धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया। छठ पूजा से पहले तालाबों की सफाई, अवैध वाहनों की जांच और दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ देने पर जोर दिया गया।

धनबाद। डीसी आदित्य रंजन ने समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई सख्त निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : हजारीबाग सेंट्रल जेल में बड़ा एक्शन, जेलर दिनेश वर्मा सस्पेंड
समाहरणालय सभागार में महत्वपूर्ण पत्रों एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित विभिन्न समाचार के कतरन की समीक्षा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। इस दौरान सभी अंचल अधिकारियों को सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। बैठक में… pic.twitter.com/SXRz6sTWuw
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) October 7, 2025
सबसे अहम निर्देश था — सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का। डीसी ने स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी सीओ को आदेश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में यदि सरकारी भूमि पर किसी ने निर्माण कर रखा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें।
छठ तालाबों की सफाई का निर्देश
डीसी ने आगामी छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सभी बीडीओ, सीओ, धनबाद नगर निगम और चिरकुंडा नगर परिषद को अपने क्षेत्र के सभी छठ तालाबों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।”
विकास कार्यों में तेजी
बैठक में डीसी ने कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पंपू तालाब का सीमांकन शुरू करने, ईवीएम वेयरहाउस के बगल में वेंडिंग जोन के लिए सड़क निर्माण, बरटांड बस स्टैंड की खाली जमीन की सफाई, गोविंदपुर के हलकट्टा में फुटबॉल ग्राउंड विकसित करने और निरसा में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।इसके अलावा, सदर अस्पताल के फिजियोथैरेपी सेंटर को और विकसित करने को भी कहा गया।
अवैध वाहनों और ब्लास्टिंग पर सख्ती
डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 साल पुराने वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए और कोयला खदानों में बिना वैध कागजात के चल रहे भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी स्कूलों के वाहनों की फिटनेस और सुरक्षा की जांच करने को कहा गया। उन्होंने ब्लास्टिंग नियमों को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय, बीसीसीएल और अन्य एजेंसियों के साथ बैठक करने का निर्देश भी दिया, ताकि खदान क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
तंबाकू और दिव्यांग कल्याण पर भी फोकस
विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर नियंत्रण के लिए प्रतिदिन अभियान चलाने का आदेश दिया गया।साथ ही, दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र निर्गत कर पेंशन और सरकारी योजनाओं का लाभ देने का भी निर्देश डीसी ने सभी अधिकारियों को दिया।
सुधार पर जोर
डीसी ने स्वास्थ्य, भू-अर्जन, परिवहन, पथ निर्माण, नगर निगम, शिक्षा, जेवीवीएनएल, भवन प्रमंडल, खनन, पीएचईडी, आपूर्ति, समाज कल्याण और सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़ी खबरों की समीक्षा की और कहा कि “मीडिया में प्रकाशित हर खबर शासन-प्रशासन के लिए फीडबैक है, जिस पर तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।”
बैठक में उपस्थित अफसर
बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।